शहडोल। जिले की कोतवाली पुलिस ने नशे का कारोबार करने वाले तस्करों पर कार्रवाई की है. पुलिस ने आरोपी तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से नशीले पदार्थ जब्त किए हैं. इसके अलावा पुलिस ने आरोपियों के पास से एक कट्टा भी बरामद हुआ है. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.
चौराहे के बीच से हटाकर साइड में लगाई गई सिंधिया की प्रतिमा, ब्रिज निर्माण में आएगी तेजी
- ऐसे दबोचे गए आरोपी
तस्करों पर कार्रवाई को लेकर डीएसपी हेड क्वार्टर व्हीडी पांडे ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बिना नंबर की एक बोलेरो कार में अवैध प्रतिबंधित कफ सिरप शाहपुर की ओर से कल्याणपुर रोड होते हुए शहडोल लाया जा रहा है. इस सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी कोतवाली ने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और संदिग्ध कार को रोका. उन्होंने आगे बताया कि कार को रोकने के बाद उसकी तलाशी के दौरान उसमें तीन लोग शिवम राय, सूरज पटेल और विवेक केवट सवार मिले और साथ ही पुलिस को कार से 130 बोतल कफ सिरप बरामद हुआ. आरोपियों के पास से एक कट्टा और तीन जिंदा कारतूस भी मिले हैं. बकौल डीएसपी हेडक्वार्टर, ये हिस्ट्रीशीटर लिस्ट में शामिल अपराधी हैं. कोतवाली शहडोल और कई थानों में उनके खिलाफ अपराध पंजीबद्ध हैं.