शहडोल। शहडोल जिला मुख्यालय में आज जिले भर के सचिव इकट्ठे हुए और उन्होंने प्रदर्शन किया और इसके साथ ही अपनी कई मांगों को लेकर मुख्यमंत्री और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान बड़ी संख्या में जिले भर के सचिव मौजूद रहे और उन्होंने जमकर नारेबाजी की.
सचिवों ने सौंपा ज्ञापन
शहडोल जिला मुख्यालय के जय स्तंभ चौक पर जिले भर के सचिव एकत्रित हुए और कई घंटे तक धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान काफी संख्या में सचिव मौजूद थे. यह प्रदर्शन सचिवों ने अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर किया है. कई घंटे के धरना प्रदर्शन के बाद सभी सचिव एक साथ नारेबाजी करते हुए जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने मुख्यमंत्री और पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
जिले भर के सचिवों का कहना था कि अभी तो वह अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं और ज्ञापन दे रहे हैं, लेकिन जल्द ही अगर उनकी मांगों को नहीं माना गया तो फिर वह बड़ा आंदोलन करेंगे और कलम बंद प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि मांगें पूरी नहीं होने पर वह अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे.