ETV Bharat / state

MP News: इधर भी ध्यान दो सरकार! नेता चुनावी बिसात बिछाने में मस्त, जनता बढ़ती महंगाई से त्रस्त - अनाज और मसालों के दाम भी हाई

जब से मानसून की दस्तक हुई है, महंगाई चरम पर है. आलम ये है कि अब महंगाई को लेकर हर ओर चर्चा होने लगी है. सब्जियां, अनाज, मसाले, पेट्रोल-डीजल हो या फिर रसोई गैस के दाम हों, सब कुछ महंगा है. आखिर सस्ता है क्या. ऐसे में अब आम आदमी यही कह रहा है कि नेता चुनावी बिसात बिछाने में मस्त हैं और हम लोग बढ़ती महंगाई से त्रस्त हैं.

People troubled by rising inflation
जनता बढ़ती महंगाई से त्रस्त सरकार का नियंत्रण खत्म
author img

By

Published : Jul 15, 2023, 2:09 PM IST

जनता बढ़ती महंगाई से त्रस्त सरकार का नियंत्रण खत्म

शहडोल। प्रधानमंत्री मोदी मध्यप्रदेश के लगातार दौरे कर रहे हैं. गृह मंत्री अमित शाह भी मध्यप्रदेश के दौरे कर रहे हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार घोषणाओं पर घोषणाएं कर रहे हैं. लेकिन लगता है जिम्मेदारों की नजर महंगाई की तरफ़ बिल्कुल भी नहीं है. बेतहाशा महंगाई ने लोगों की जेब ढीली कर दी है. लोगों का महीने का बजट गड़बड़ा गया है. दूसरे खर्चे से काटकर रसोई का खर्चा मैनेज किया जा रहा है.

सरकार का नियंत्रण खत्म : कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि और रीवा सह प्रभारी अजय अवस्थी ने महंगाई को लेकर वर्तमान सरकार पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि सरकार का महंगाई से नियंत्रण खत्म हो रहा है. आम जनता परेशान है. दैनिक उपयोग की हर चीज महंगी होती जा रही है. टमाटर,धनिया,हरी मिर्ची,लहसुन,मसाले, दाल, हरी-भरी सब्जियां सब कुछ महंगा है. आपके जायके में स्वाद बढ़ाने वाला सब कुछ महंगा है.

सब्जियों के दाम आसमान पर : मानसून के दस्तक के साथ ही जिस तरह से सब्जियों के दाम में बेतहाशा वृद्धि देखने को मिली वो अभी रुकने का नाम नहीं ले रही है. रामप्रताप साहू एक ठेले में सब्जी का व्यापार करते हैं. पिछले कई साल से सब्जी का व्यापार करते आ रहे हैं. उनका कहना है कि ठेले पर बहुत कम सब्जियां हैं. महंगाई बहुत ज्यादा है. ज्यादा सब्जियां ले आएंगे तो खराब होंगी. जितना कमाएंगे नहीं, उतना नुकसान हो जाएगा. ठेले पर टमाटर गायब थे. ज्यादातर व्यापारी अब टमाटर बेचना ही बंद कर चुके हैं.

ये हैं सब्जी के रेट : शहडोल में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. टमाटर ₹120 प्रति किलो की दर से बिक रहा है, लौकी ₹40 किलो, अदरक ₹220 किलो है. लहसुन ₹200 किलो बिक रहा है, धनिया 200, मिर्ची 200, करेला ₹60 प्रति किलो बिक रहा है. परवल 80 रुपए किलो तो फूल गोभी 100 रुपये किलो बिक रहा है. सब्जी व्यापारी रामप्रताप साहू का कहना है कि शहडोल में ज्यादातर सब्जी बाहर से आती हैं. लगातार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से बाहर से गाड़ियां नहीं आ पा रही हैं. इसके अलावा जो लोकल सब्जी थी, वह लगातार बारिश होने की वजह से खराब हो गई हैं. मंडी में माल की आवक कम है और डिमांड ज्यादा है. जिसकी वजह से महंगाई चरम पर है.

ये खबरें भी पढ़ें...

अनाज और मसालों के दाम भी हाई : सब्जियां ही महंगी नहीं है बल्कि मसाले और अनाज के दाम भी काफी हाई हैं. जीरा ₹800 प्रति किलो की दर से बिक रहा है. सूखा धनिया 100 रुपए, सूखी मिर्ची ₹300 प्रति किलो की दर से बिक रही है. दाल के दाम भी काफी हाई हैं. राहर दाल ₹160 प्रति किलो की दर से बिक रहा है. उड़द दाल ₹110, मसूर दाल ₹110, मूंग दाल ₹130, चना दाल ₹90 प्रति किलो दर से बिक रहा है. शहडोल जिले में पेट्रोल डीजल और घरेलू गैस के दामों की बात करें तो यह भी काफी महंगे हैं. पेट्रोल ₹111 के रेट पर मिल रहा है. वहीं डीजल के लिए ₹96 से ज्यादा प्रति लीटर है. घरेलू गैस के लिए आपको 1126 रुपए खर्च करने होंगे.

जनता बढ़ती महंगाई से त्रस्त सरकार का नियंत्रण खत्म

शहडोल। प्रधानमंत्री मोदी मध्यप्रदेश के लगातार दौरे कर रहे हैं. गृह मंत्री अमित शाह भी मध्यप्रदेश के दौरे कर रहे हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार घोषणाओं पर घोषणाएं कर रहे हैं. लेकिन लगता है जिम्मेदारों की नजर महंगाई की तरफ़ बिल्कुल भी नहीं है. बेतहाशा महंगाई ने लोगों की जेब ढीली कर दी है. लोगों का महीने का बजट गड़बड़ा गया है. दूसरे खर्चे से काटकर रसोई का खर्चा मैनेज किया जा रहा है.

सरकार का नियंत्रण खत्म : कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि और रीवा सह प्रभारी अजय अवस्थी ने महंगाई को लेकर वर्तमान सरकार पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि सरकार का महंगाई से नियंत्रण खत्म हो रहा है. आम जनता परेशान है. दैनिक उपयोग की हर चीज महंगी होती जा रही है. टमाटर,धनिया,हरी मिर्ची,लहसुन,मसाले, दाल, हरी-भरी सब्जियां सब कुछ महंगा है. आपके जायके में स्वाद बढ़ाने वाला सब कुछ महंगा है.

सब्जियों के दाम आसमान पर : मानसून के दस्तक के साथ ही जिस तरह से सब्जियों के दाम में बेतहाशा वृद्धि देखने को मिली वो अभी रुकने का नाम नहीं ले रही है. रामप्रताप साहू एक ठेले में सब्जी का व्यापार करते हैं. पिछले कई साल से सब्जी का व्यापार करते आ रहे हैं. उनका कहना है कि ठेले पर बहुत कम सब्जियां हैं. महंगाई बहुत ज्यादा है. ज्यादा सब्जियां ले आएंगे तो खराब होंगी. जितना कमाएंगे नहीं, उतना नुकसान हो जाएगा. ठेले पर टमाटर गायब थे. ज्यादातर व्यापारी अब टमाटर बेचना ही बंद कर चुके हैं.

ये हैं सब्जी के रेट : शहडोल में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. टमाटर ₹120 प्रति किलो की दर से बिक रहा है, लौकी ₹40 किलो, अदरक ₹220 किलो है. लहसुन ₹200 किलो बिक रहा है, धनिया 200, मिर्ची 200, करेला ₹60 प्रति किलो बिक रहा है. परवल 80 रुपए किलो तो फूल गोभी 100 रुपये किलो बिक रहा है. सब्जी व्यापारी रामप्रताप साहू का कहना है कि शहडोल में ज्यादातर सब्जी बाहर से आती हैं. लगातार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से बाहर से गाड़ियां नहीं आ पा रही हैं. इसके अलावा जो लोकल सब्जी थी, वह लगातार बारिश होने की वजह से खराब हो गई हैं. मंडी में माल की आवक कम है और डिमांड ज्यादा है. जिसकी वजह से महंगाई चरम पर है.

ये खबरें भी पढ़ें...

अनाज और मसालों के दाम भी हाई : सब्जियां ही महंगी नहीं है बल्कि मसाले और अनाज के दाम भी काफी हाई हैं. जीरा ₹800 प्रति किलो की दर से बिक रहा है. सूखा धनिया 100 रुपए, सूखी मिर्ची ₹300 प्रति किलो की दर से बिक रही है. दाल के दाम भी काफी हाई हैं. राहर दाल ₹160 प्रति किलो की दर से बिक रहा है. उड़द दाल ₹110, मसूर दाल ₹110, मूंग दाल ₹130, चना दाल ₹90 प्रति किलो दर से बिक रहा है. शहडोल जिले में पेट्रोल डीजल और घरेलू गैस के दामों की बात करें तो यह भी काफी महंगे हैं. पेट्रोल ₹111 के रेट पर मिल रहा है. वहीं डीजल के लिए ₹96 से ज्यादा प्रति लीटर है. घरेलू गैस के लिए आपको 1126 रुपए खर्च करने होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.