ETV Bharat / state

शहडोल: आवारा मवेशियों से लोग हो रहे परेशान, घर-घर सर्वे कराने तैयार हो रही योजना - शहडोल न्यूज

शहडोल में आवारा मवेशी स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन चुके हैं. आवारा जानवरों के चलते लोग दुर्घटना का शिकार और घायल हो रहे हैं.

आवारा मवेशियों से लोग हो रहे परेशान
author img

By

Published : Aug 1, 2019, 6:13 PM IST

शहडोल। इन दिनों आवारा मवेशी स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन चुके हैं. आलम ये है कि हर दिन इन आवारा जानवरों से कोई न कोई घायल हो रहा है. व्यापारी अपने सामानों को इन आवारा जानवरों से बचाने में ही जुटे रहते हैं, तो वहीं बीच सड़क में बैठे इन आवारा जानवरों से आने- जाने वाले लोग घायल हो रहे हैं. कभी- कभी रात में सड़कों पर इतने मवेशी बैठे रहते हैं, कि दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है.

आवारा मवेशियों से परेशान हो रहे लोग
एक अनुमान के मुताबिक शहडोल में 400 के आसपास आवारा मवेशी हैं, जो पूरे शहर भर में धमाचौकड़ी मचाते रहते हैं. कभी राहगीरों को घायल करते हैं कभी बीच सड़क पर ही बैठ जाते हैं जिससे दुर्घटना कि संभावना बनी रहती है. सब्जी मंडी में ये आवारा मवेशी व्यापारियों से लेकर ग्राहकों तक सभी को परेशान करते हैं. सब्जी मंडी में लगी दुकानों पर कभी भी हमला कर देते हैं. लोग सब्जी खरीदकर ले जाते हैं, तो उनके सब्जी से भरे झोले पर ही हल्लाबोल देते हैं.

आवारा मवेशियों से लोग हो रहे परेशान

लोगों ने कहा घर में नहीं रखते इनके मालिक
शहर के कुछ लोगों का कहना है कि इन मवेशियों के मालिक इन्हें अपने घरों में रखते ही नहीं है. जब तक मवेशी उपयोगी रहते हैं, उनके मालिक ध्यान देते हैं और फिर अनुपयोगी होने पर उन्हें सड़कों पर छोड़ देते हैं. इतना ही नहीं कुछ लोगों का कहना है कि गाय जब बछड़ा देती है तो बछड़े को घर में बांध लेते हैं और सुबह शाम गाय का दूध निकालकर छोड़ देते हैं.

सर्वे कराने की तैयारी में नगरपालिका
नगरपालिका अब इन आवारा मवेशियों की समस्या के लिए घर-घर सर्वे कराने की तैयारी में है. किसके पास कितने मवेशी हैं और लोग इन्हें आवारा क्यों छोड़ देते हैं, इस पर सर्वे कराया जाएगा. नगरपालिका अध्यक्ष उर्मिला कटारे का कहना है कि सर्वे के बाद किसी फैसले तक पहुंच सकते हैं. नगरपालिका ने परिषद से एक प्रस्ताव पास कर रखा है जो पाली रोड मुड़ना नदी के किनारे आकाशवाणी केंद्र के सामने जो जमीन है, वहां पर गौशाला बनाने की योजना है और वहीं पर मवेशियों को व्यवस्थित रखा जाएगा.

शहडोल। इन दिनों आवारा मवेशी स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन चुके हैं. आलम ये है कि हर दिन इन आवारा जानवरों से कोई न कोई घायल हो रहा है. व्यापारी अपने सामानों को इन आवारा जानवरों से बचाने में ही जुटे रहते हैं, तो वहीं बीच सड़क में बैठे इन आवारा जानवरों से आने- जाने वाले लोग घायल हो रहे हैं. कभी- कभी रात में सड़कों पर इतने मवेशी बैठे रहते हैं, कि दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है.

आवारा मवेशियों से परेशान हो रहे लोग
एक अनुमान के मुताबिक शहडोल में 400 के आसपास आवारा मवेशी हैं, जो पूरे शहर भर में धमाचौकड़ी मचाते रहते हैं. कभी राहगीरों को घायल करते हैं कभी बीच सड़क पर ही बैठ जाते हैं जिससे दुर्घटना कि संभावना बनी रहती है. सब्जी मंडी में ये आवारा मवेशी व्यापारियों से लेकर ग्राहकों तक सभी को परेशान करते हैं. सब्जी मंडी में लगी दुकानों पर कभी भी हमला कर देते हैं. लोग सब्जी खरीदकर ले जाते हैं, तो उनके सब्जी से भरे झोले पर ही हल्लाबोल देते हैं.

आवारा मवेशियों से लोग हो रहे परेशान

लोगों ने कहा घर में नहीं रखते इनके मालिक
शहर के कुछ लोगों का कहना है कि इन मवेशियों के मालिक इन्हें अपने घरों में रखते ही नहीं है. जब तक मवेशी उपयोगी रहते हैं, उनके मालिक ध्यान देते हैं और फिर अनुपयोगी होने पर उन्हें सड़कों पर छोड़ देते हैं. इतना ही नहीं कुछ लोगों का कहना है कि गाय जब बछड़ा देती है तो बछड़े को घर में बांध लेते हैं और सुबह शाम गाय का दूध निकालकर छोड़ देते हैं.

सर्वे कराने की तैयारी में नगरपालिका
नगरपालिका अब इन आवारा मवेशियों की समस्या के लिए घर-घर सर्वे कराने की तैयारी में है. किसके पास कितने मवेशी हैं और लोग इन्हें आवारा क्यों छोड़ देते हैं, इस पर सर्वे कराया जाएगा. नगरपालिका अध्यक्ष उर्मिला कटारे का कहना है कि सर्वे के बाद किसी फैसले तक पहुंच सकते हैं. नगरपालिका ने परिषद से एक प्रस्ताव पास कर रखा है जो पाली रोड मुड़ना नदी के किनारे आकाशवाणी केंद्र के सामने जो जमीन है, वहां पर गौशाला बनाने की योजना है और वहीं पर मवेशियों को व्यवस्थित रखा जाएगा.

Intro:Note_ इस खबर में तीन वर्जन है, पहला वर्जन आम नागरिक, दूसरा वर्जन सब्जी व्यापारी, तीसरा और आखिरी में जो वर्जन लगा है वो नगरपालिका अध्यक्ष उर्मिला कटारे का है।


शहर में आवारा मवेशियों से लोग परेशान, घर घर सर्वे कराने, तैयार हो रही योजना

शहडोल- शहडोल जिला मुख्यालय में इन दिनों आवारा मवेशियों से लोग परेशान हैं, आलम ये है कि हर दिन इन आवारा जानवरों से कोई न कोई घायल हो रहा है व्यापारी अपने सामानों को इन आवारा जानवरों से बचाने में ही जुटे रहते हैं तो वहीं बीच सड़क में बैठे इन आवारा मवेशियों से यात्री भी घायल हो जा रहे हैं। कभी कभी रात में सड़कों पर इतने मवेशी बैठे होते हैं कि कभी भी दुर्घटना हो सकती है।



Body:आवारा मवेशियों से लोग परेशान

एक अनुमान के मुताबिक शहडोल शहर में 400 के आसपास आवारा मवेशी हैं जो पूरे शहर भर में धमाचौकड़ी मचाते रहते हैं कभी राह गीरों को घायल करते हैं कभी बीच सड़क पर ही बैठ जाते हैं जिससे दुर्घटना कि संभावना बनी रहती है, सब्जी मंडी में तो ये आवारा मवेशी व्यापारियों से लेकर ग्राहकों तक सभी को परेशान करते हैं सब्जी मंडी में लगे दुकानों पर कभी भी हमला कर देते हैं, लोग सब्जी खरीदकर ले जाते हैं तो उनके सब्जी से भरे झोले पर ही हल्लाबोल देते हैं।लेकिन इन आवारा मवेशियों का किसी के पास कोई समाधान नहीं है।

लोगों ने कहा मालिक इन्हें घर में रखते ही नहीं

शहर के कुछ लोगों का कहना है कि यहां इन मवेशियों के मालिक इन्हें अपने घरों में रखते ही नहीं है, जबतक मवेशी उपयोगी रहते हैं उनके मालिक ध्यान देते हैं और फिर अनुपयोगी होने पर उन्हें सड़कों पर छोड़ देते हैं। इतना ही नहीं कुछ लोग तो यहां तक कहते हैं की गाय जब बछड़ा देती है तो बछड़े को घर में बांध लेते हैं और सुबह शाम गाय का दूध निकालकर छोड़ देते हैं ऐसे में कैसे आवारा मवेशियों पर लगाम लगे

सर्वे कराने की तैयारी में नगरपालिका

नगरपालिका अब इन आवारा मवेशियों की समस्या के लिए घर घर सर्वे कराने की तैयारी में है, की किसके पास कितने मवेशी हैं और लोग इन्हे आवारा क्यों छोड़ देते हैं। नगरपालिका अध्यक्ष उर्मिला कटारे कहती हैं कि सर्वे तो जरूर कराया जाएगा तभी हम किसी फैसले तक पहुंच सकते हैं। इसके अलावा नगरपालिका ने परिषद से एक प्रस्ताव पास कर रखा है जो पाली रोड मुड़ना नदी के किनारे आकाशवाणी केंद्र के सामने जो जमीन है वहां पर गौशाला डेवलप करने की योजना है और वहीं पर मवेशियों को व्यवस्थित रखा जाएगा।



Conclusion:गौरतलब है कि आवारा मवेशियों की धमाचौकडी से आम नागरिक से लेकर व्यापारी वर्ग हर कोई परेशान है, इन आवारा मवेशियों की समस्या से स्थाई समाधान की जरूरत है और कुछ इस तरह के प्लान की आवश्यकता है जिससे ये मूक मवेशी भी सुरक्षित स्थान पर रह सकें और लोगों को भी इस समस्या से निजात मिल सके।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.