शहडोल। जिला चिकित्सालय में बच्चों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, अभी हाल ही में बीते 8 दिसंबर को शहडोल जिला चिकित्सालय का निरीक्षण करने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी पहुंचे थे, जहां उन्होंने इस पूरे मामले में जिला अस्पताल डॉक्टर और बच्चों के इलाज को क्लीन चिट दिया था, साथ ही ये भी कहा था, कि बच्चों का इलाज पूरे गाइड लाइन से किया गया है.
कब थमेगा बच्चों की मौत का सिलसिला ?
शहडोल जिला चिकित्सालय में बच्चों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, अभी हाल ही में शहडोल जिला चिकित्सालय का निरीक्षण करने के लिए स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी भी पहुंचे हुए थे, जिन्होंने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया था जहां उन्होंने शहडोल जिला चिकित्सालय को और वहां जिस तरह से बच्चों का इलाज किया गया, उसमें पूरी गाइडलाइन का पालन करना बताया गया, साथ ही उन्हें क्लीनचिट भी दे दी गई, लेकिन एक बार फिर से शहडोल जिला चिकित्सालय में एक और बच्चे की मौत हो गई है, बताया जा रहा है कि गोहपारू क्षेत्र के खनौधि खांड की रहने वाली एक माह की साक्षी की जिला अस्पताल में मौत हुई है, जिसे जयसिंहनगर से गंभीर हालत में रेफर किया गया था, लेकिन बच्ची ने दम तोड़ दिया, इस तरह से 26 नवंबर से लेकर अब तक जिला चिकित्सालय में 19 बच्चों की मौत हो चुकी है, वहीं इसी बीच बुढ़ार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी एक बच्चे की मौत हुई थी.
गौरतलब है कि स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी ने जहां बच्चों की मौत के मामले में शहडोल जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया था, और जांच में सभी डॉक्टरों को क्लीनचिट देने के बाद सीएमएचओ और सिविल सर्जन को हटाने के निर्देश भी दिए थे, लेकिन इन सब के बावजूद जिला चिकित्सालय के हालात नहीं बदले, बच्चों की मौत का सिलसिला अब भी जारी है.