शहडोल। पिछले कुछ महीने से कोरोना की जांच जिले में हो रही है. हालांकी अच्छी बात यह है कि शहडोल में लगातार मरीजों की संख्या कम हो रही है. पिछले 24 घंटे में जिले में 420 लोगों के कोरोना सैंपल जांच के लिए लिया गया. जिसमें 415 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव मिली है. जबकि 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
शहडोल जिले में अब तक 36,915 लोगों की जांच हो चुकी है. जिसमें 2 हजार 662 लोग पॉजिटव पाए गए, जिसमें 2,559 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. अक्टूबर के महीने में स्वस्थ होने वालों की संख्या में भी काफी तेजी आई थी, तो वहीं हर दिन मिलने वाले कोरोना पॉजिटव मरीजों की संख्या में भी गिरावट भी दर्ज की गई थी.
शहडोल जिले में अगस्त और सितंबर का महीना कोरोना के कहर के बीच गुजरा. आलम यह रहा कि हर दिन मिलने वाले मरीजों की संख्या में काफी इजाफा देखने को मिला. और एक छोटे से जिले में भी उम्मीद से भी ज्यादा तादाद में कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिले, लेकिन अक्टूबर महीने से जिले में कोरोना मरीजों की संख्या घटनी शुरू हुई और रिकवरी रेट भी बढ़ा. जिसके बाद अब लोगों को उम्मीद जगी है कि जिला जल्द ही कोरोना से मुक्त हो जाएगा.