ETV Bharat / state

इस आदिवासी बाहुल्य सीट पर नोटा को मिले 20 हजार से भी ज्यादा वोट, देखें आंकड़े

शहडोल लोकसभा सीट पर नोट को 20 हजार 27 वोट मिले हैं. इस सीट पर नोटा का स्थान पांचवा रहा, जबकि सियासी दलों के कई प्रत्याशी नोटा से पीछे रहे.

शहडोल लोकसभा सीट
author img

By

Published : May 25, 2019, 4:24 PM IST

शहडोल। शहडोल लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी हिंमाद्रि सिंह ने भले ही बड़ी जीत हासिल की हो, लेकिन इस सीट पर नोटा का स्थान पांचवे नंबर पर रहा है. शहडोल लोकसभा सीट पर नोटा को 20 हजार 27 वोट मिले हैं. इस लोकसभा सीट में तो कई प्रत्याशी ऐसे रहे जो नोटा से भी ज्यादा वोट हासिल नहीं कर सके.

शहडोल लोकसभा सीट पर नोटा को मिला पांचवा स्थान

इस लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी हिमाद्री सिंह ने 7 लाख 47हजार 977 वोट मिले. जिन्होंने 4लाख 3 हजार 333 वोट से जीत दर्ज की. वहीं कांग्रेस की प्रमिला सिंह 3 लाख 44 हजार 644 वोट मिले जो इस सीट से दूसरे स्थान पर रही. इसके अलावा कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया तीसरे और बहुजन समाज पार्टी का प्रत्याशी चौथे स्थान पर रहा.

खास बात यह रही शहडोल सीट पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी प्रभावी भूमिका में मानी जाती है. फिर भी यहां वह इस सीट पर पिछड़ गई. गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के विमल सिंह कोर्चे को 16,789 वोट मिले जो नोटा से भी कम थे. शहडोल लोकसभा सीट में भले ही बीजेपी ने भारी मतों से जीत हासिल कर सुर्खियां बटोरीं हैं लेकिन इस अंचल में नोटा ने भी कई प्रत्याशियों को पीछे कर दिया. जो फिलहाल शहडोल के सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ हैं.

शहडोल। शहडोल लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी हिंमाद्रि सिंह ने भले ही बड़ी जीत हासिल की हो, लेकिन इस सीट पर नोटा का स्थान पांचवे नंबर पर रहा है. शहडोल लोकसभा सीट पर नोटा को 20 हजार 27 वोट मिले हैं. इस लोकसभा सीट में तो कई प्रत्याशी ऐसे रहे जो नोटा से भी ज्यादा वोट हासिल नहीं कर सके.

शहडोल लोकसभा सीट पर नोटा को मिला पांचवा स्थान

इस लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी हिमाद्री सिंह ने 7 लाख 47हजार 977 वोट मिले. जिन्होंने 4लाख 3 हजार 333 वोट से जीत दर्ज की. वहीं कांग्रेस की प्रमिला सिंह 3 लाख 44 हजार 644 वोट मिले जो इस सीट से दूसरे स्थान पर रही. इसके अलावा कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया तीसरे और बहुजन समाज पार्टी का प्रत्याशी चौथे स्थान पर रहा.

खास बात यह रही शहडोल सीट पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी प्रभावी भूमिका में मानी जाती है. फिर भी यहां वह इस सीट पर पिछड़ गई. गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के विमल सिंह कोर्चे को 16,789 वोट मिले जो नोटा से भी कम थे. शहडोल लोकसभा सीट में भले ही बीजेपी ने भारी मतों से जीत हासिल कर सुर्खियां बटोरीं हैं लेकिन इस अंचल में नोटा ने भी कई प्रत्याशियों को पीछे कर दिया. जो फिलहाल शहडोल के सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ हैं.

Intro:इस आदिवासी लोकसभा सीट में कई प्रत्याशियों से ज्यादा तो नोटा ने मारी बाज़ी, यहां पढ़िए यहां किसे कितने वोट मिले।

शहडोल- शहडोल लोकसभा सीट भले ही आदिवासी सीट है, लेकिन ये सीट इस लोकसभा चुनाव में टिकट वितरण के बाद से ही सुर्खियों में रही। पहले हिमाद्री का अचानक बीजेपी में आना, फिर सांसद ज्ञान सिंह की नाराजगी, और अब हिमाद्री की बड़ी जीत पूरे देश में सुर्खियों में है। क्योंई हिमाद्री ने 4 लाख से भी ऊपर मतों से जीत हासिल की हैं। लेकिन इन सबके बीच इस लोकसभा सीट में मतगणना के बाद एक बड़ी बात और निकलकर आई है और वो है यहां नोटा भी कई प्रत्याशियों से आगे हैं शहडोल लोकसभा सीट में नोटा का पांचवां नंबर रहा।


Body:वोट हासिल करने के मामले में नोटा ने भी बनाई बढ़त

शहडोल लोकसभा सीट में भले ही बीजेपी प्रत्याशी हिमाद्री सिंह ने 7,47,977 वोट हासिल किए हैं, और 4,03,333 वोट से जीत दर्ज की है, कांग्रेस की प्रमिला सिंह ने 3, 44,644 वोट हासिल किए हैं। और दूसरे नंबर पर रहीं तो वहीं तीसरे नंबर पर कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया की प्रत्याशी केशकली कोल रहीं जिन्हें 33, 695 वोट मिले हैं, चौथे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी के मोहदल सिंह पाव को 20, 598 वोट मिले। तो वहीं वोट हासिल करने के मामले में पांचवें नंबर पर शहडोल लोकसभा सीट में नोटा रहा। शहडोल लोकसभा सीट में नोटा को 20,027 वोट हासिल हुए। इस लोकसभा सीट में तो कई प्रत्याशी ऐसे रहे जो नोटा से भी ज्यादा वोट हासिल नहीं कर सके।

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के विमल सिंह कोर्चे को 16,789 वोट मिले, निर्दलीय प्रत्याशी दुर्गा मौसी को 8026 वोट मिले, निर्दलीय प्रत्याशी नारायण सिंह उइके को 7509 वोट मिले, निर्दलीय प्रत्याशी मन्ना सिंह को 10,604 वोट मिले। निर्दलीय प्रत्याशी झमकलाल को 4,941 वोट मिले। निर्दलीय प्रत्याशी गोकुल सिंह को 3637 वोट मिले।
भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के प्रत्याशी कमला प्रसाद बैगा को 11,514 वोट मिले। छत्तीसगढ़ विकास गंगा राष्ट्रीय पार्टी की मीरा सिंह को 3353 वोट मिले पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक पार्टी के लक्ष्यपत सिंह को 4544 वोट मिले।


Conclusion:गौरतलब है कि शहडोल लोकसभा सीट में भले ही बीजेपी ने भारी मतों से जीत हासिल कर सुर्खियां बटोरीं हैं लेकिन इस अंचल में नोटा ने भी कई प्रत्याशियों को पीछे कर दिया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.