शहडोल। एक ओर जहां जिला कोरोना मुक्त होने की दिशा में आगे बढ़ता है, तो वहीं दूसरी तरफ फिर कोई ना कोई मरीज कोरोना का मिल जाता है. जहां जिले में एक बार फिर से कोरोना को लेकर बुरी खबर सामने आई है. अभी कुछ दिनों पहले ही बैक-टू-बैक कई कोरोना मरीज ठीक होकर वापस अपने घर लौट चुके थे, लेकिन पिछले 24 घंटों में फिर से जिले में 4 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद से ही प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. अब इसके बाद स्वास्थ्य अमला सहित प्रशासन ने एरिया को सेनिटाइज करने सहित कंटेनमेंट जोन में तब्दील करने की तैयारी में जुट गया है. वहीं चार कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए संदिग्ध लोगों के बारे में जानकारी निकाली जा रही है.
कोरोना के आज मिले तीन मरीज
जिले में 9 जुलाई यानि गुरुवार को कोरोना के तीन नए मामले सामने आए हैं, जिसमें सुबह के वक्त एक मरीज पॉजिटिव पाया गया. यह कोरोना मरीज दिल्ली से 26 जून 2020 को वापस लौटा था. 28 वर्षीय कोरोना व्यक्ति कोयलांचल नगरी धनपुरी के वार्ड नंबर-5 का रहने वाला है, जिसकी जानकारी लगने पर युवक का सैंपल लिया गया था, जहां रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की गई. अब उक्त एरिया को कंटेनमेन्ट जोन घोषित कर दिया गया है. वहीं एरिया को सेनिटाइज कर संपर्क में आए लोगों की हिस्ट्री तैयार की जा रही है.
इसके बाद शाम होते ही जिला मुख्यालय में 2 नए मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए. यह जिला मुख्यालय के शंकर टॉकिज के आसपास के बताए जा रहे हैं. यह दोनों ही मरीज मां और बेटे हैं, जो जबलपुर से 30 जून 2020 को वापस आए थे. जिनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई, जिसके बाद हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य अमले के साथ ही पूरा प्रशासनिक अमला क्षेत्र को सेनिटाइज करने में जुट गया. वहीं संपर्क में आए लोगों की हिस्ट्री तैयार की जा रही है.
8 जून को मिला था एक मरीज
बीते बुधवार यानि 8 जून 2020 को जिले में एक और कोरोना मरीज मिला था. यह कोरोना पीड़ित महिला महाराष्ट्र के नासिक से लौटी थी.
कोरोना के हालात
जिले में कोरोना वायरस के टोटल 28 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 22 मरीज पूरी तरह से ठीक होकर वापस अपने घर जा चुके हैं, तो वहीं 6 एक्टिव रोगियों का इलाज चल रहा है. वहीं अब तक जिले में जितने भी कोरोना मरीज पाए गए हैं, वह सभी बाहर से आए हुए लोग हैं.