शहडोल। 14 वर्षीय नाबालिग छात्रा की हत्या का खुलासा करते हुए शहडोल पुलिस ने बताया कि जैतपुर थाना क्षेत्र के खांडा के रहने वाले शिवेंद्र सिंह कंवर उर्फ गुड्डा को गिरफ्तार किया है. युवक पर एक 14 साल की नाबालिग छात्रा से प्रेम प्रसंग था. इस दौरान उसने नाबालिक से कई बार शारीरिक संबंध भी बनाए. पुलिस के मुताबिक मृत नाबालिग छात्रा जिस स्कूल में पढ़ती थी आरोपी भी पहले उसी स्कूल में अतिथि शिक्षक था. इस दौरान दोनों एक दूसरे के संपर्क में आए और प्रेम प्रसंग हो गया.
आरोपी ने रची हत्या की साजिश: शारीरिक संबंध स्थापित होने के दौरान छात्रा प्रग्नेंट हो गई थी. वह आरोपी पर लगातार शादी करने का दबाव बना रही थी. इन सबसे छुटकारा पाने के लिए आरोपी ने उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई और मौका पाकर 13 नवंबर को छात्रा को पड़ोस के खेत के पास बने कुएं के समीप झाड़ियों में बुलाया. जहां दोनों में विवाद हुआ. इसी दौरान आरोपी गुड्डा ने प्लानिंग के तहत छात्रा को गर्भ गिराने के लिए एक जहरीला जंगली फल खिला दिया. आरोपी ने उसे कहा कि इस फल को खाने से अबॉर्शन हो जाएगा. उस फल को खाने के बाद छात्रा की वहीं तड़प -तड़पकर मौत हो गई. इसके बाद युवक ने नाबालिग के शव को कुएं में फेंक दिया और मौके से भाग निकला.
Shahdol में अर्धनग्न अवस्था में नाबालिग किशोरी का शव कुएं में मिला, चार दिन से थी लापता
वारदात के 4 दिन बाद हुआ खुलासा : इस दौरान छात्रा का पता नहीं लगने पर परिजनों ने जैतपुर थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. घटना के 4 दिन बाद नाबालिग छात्रा का शव कुएं में मिलने से सनसनी फैल गई थी. इस सनसनीखेज मामले का खुलासा करने के लिए दो डीएसपी 6 टीआई की एक SIT टीम गठित की गई थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए इस पूरे मामले का खुलासा कर दिया है.