शहडोल। मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां काफी तेज हो गई हैं. बड़े नेताओं के दौरे शुरू हो चुके हैं. शहडोल जिले में अभी कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा हुआ और अब कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी शहडोल जिले में अपना दौरा करने जा रहे हैं. इसको लेकर शहडोल जिला कांग्रेस कार्यालय में बैठक आयोजित की गई, जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और प्रदेश कांग्रेस सह प्रभारी संजय कपूर और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भी शामिल हुए.
जनसभा को सफल बनाने के प्रयास : शहडोल जिले के ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की बड़ी जनसभा होने जा रही है. जहां राहुल गांधी जनसभा को संबोधित करेंगे. इसकी तैयारी के लिए कांग्रेस के सारे कार्यकर्ता इन दिनों जुटे हुए हैं. भारत जोड़ो यात्रा के बाद राहुल गांधी पहली बार मध्यप्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं. कांग्रेस कार्यकर्ता रैली को सफल बनाने में जुटे हुए हैं. विन्ध्य में इसका ज्यादा से ज्यादा असर हो, इसके लिए भी कांग्रेस के दिग्गज नेता लगे हुए हैं. कांग्रेस की बैठक में राहुल गांधी की जनसभा को लेकर कार्यक्रम संबंधी तैयारी की समीक्षा की गई.
ये खबरें भी पढ़ें... |
इस बार कांग्रेस को बहुमत : कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव संजय कपूर ने बताया कि राहुल गांधी शहडोल दौरा काफी अहम है. पिछले विधानसभा चुनाव में शहडोल जिले के तीनों सीटें कांग्रेस हार गई थी, लेकिन इस बार कमलनाथ के मार्गदर्शन में जिस प्रकार से समस्त कांग्रेसजन एकजुट होकर मेहनत कर रहे हैं, उसका परिणाम नजर आएगा. कांग्रेस की अच्छी तैयारी है. पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में विन्ध्य की ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतेंगे. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाएंगे. उन्होंने आगामी कार्यक्रम के संबंध में सभी से चर्चा करते हुए उनके सुझाव बी लिए.