ETV Bharat / state

शहडोल में 19 दिन बाद फिर हुई कोरोना की एंट्री, दो लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव - मध्य प्रदेश कोरोना अपडेट

शहडोल में 19 दिन बाद कोरोना ने फिर से दस्तक दी है. कोरोना से दो लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. संक्रमण के शिकार लोगों को आइसोलेट किया गया है. स्वास्थ विभाग इनके संपर्क में आए लोगों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग कर रहा है. (corona positive cases reported in shahdol)

new corona positive cases reported in shahdol
शहडोल में कोरोना ने नए पॉजिटिव केस मिले
author img

By

Published : Dec 29, 2021, 6:44 PM IST

शहडोल। राज्य के कई शहर में कोरोना के नए मामले 1 महीने बाद फिर से आने लगे हैं. लगातार बढ़ते मरीजों से फिर से एक बार लोगों में डर बैठ रहा है. कोरोना को लेकर एक तरफ जहां लगातार सावधानी बरतने की अपील की जा रही है, वहीं कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए कहा जा रहा है. इस बीच शहडोल जिले में 19 दिन बाद एक बार फिर से कोरोना के दो पॉजिटिव केस मिले हैं. जिससे लोगों के बीच हड़कंप मच गया है. (mp corona update)

जिले में मिले कोरोना के दो नए मरीज

स्वास्थ्य विभाग ने जो हेल्थ बुलेटिन जारी किया है, उसके मुताबिक 982 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया था. जिसमें से दो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं (corona positive cases reported in shahdol) . एक व्यक्ति होम आइसोलेशन में अपना इलाज करा रहा है. उसकी उम्र 33 साल बताई जा रही है. जो 26 दिसंबर को भिलाई से गोहपारू आया था. इसका सैंपल रेलवे के द्वारा कराया गया था. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद शख्स होम आइसोलेशन में रखा गया है और उपचार दिया जा रहा है.

वहीं दूसरा व्यक्ति जिला अस्पताल में भर्ती होकर अपना इलाज करा रहा है. यह व्यक्ति मारपीट के मामले में घायल हो गया था, जिसकी वजह से उसे अस्पताल के आर्थो वार्ड में भर्ती कराया गया था. उपचार के दौरान इस शख्स का सैंपल लिया गया, जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. आर्थो वार्ड में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन नहीं कराया जा रहा है, जिससे दूसरे भर्ती मरीजों को भी संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है.

एमपी में बर्बादी की बारिश! किसानों की मेहनत पर फिरा पानी, सरकारी लापरवाही से हजारों टन मक्का, धान, प्याज बर्बाद

कोरोना की वजह से बाणगंगा मेला का नहीं होगा आयोजन

हाल ही में आपदा प्रबंधन की बैठक हुई थी. जिसमें फैसला लिया गया था कि मकर संक्रांति के दिन लगने वाले बाणगंगा के ऐतिहासिक मेले का आयोजन इस बार नहीं किया जाएगा. इसके अलावा इस बैठक में कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने की भी बात कही गई थी, लेकिन जिला मुख्यालय में मौजूद लोग खुद बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं पुलिस और प्रशासन भी कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराते नजर नहीं आती है.

शहडोल। राज्य के कई शहर में कोरोना के नए मामले 1 महीने बाद फिर से आने लगे हैं. लगातार बढ़ते मरीजों से फिर से एक बार लोगों में डर बैठ रहा है. कोरोना को लेकर एक तरफ जहां लगातार सावधानी बरतने की अपील की जा रही है, वहीं कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए कहा जा रहा है. इस बीच शहडोल जिले में 19 दिन बाद एक बार फिर से कोरोना के दो पॉजिटिव केस मिले हैं. जिससे लोगों के बीच हड़कंप मच गया है. (mp corona update)

जिले में मिले कोरोना के दो नए मरीज

स्वास्थ्य विभाग ने जो हेल्थ बुलेटिन जारी किया है, उसके मुताबिक 982 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया था. जिसमें से दो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं (corona positive cases reported in shahdol) . एक व्यक्ति होम आइसोलेशन में अपना इलाज करा रहा है. उसकी उम्र 33 साल बताई जा रही है. जो 26 दिसंबर को भिलाई से गोहपारू आया था. इसका सैंपल रेलवे के द्वारा कराया गया था. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद शख्स होम आइसोलेशन में रखा गया है और उपचार दिया जा रहा है.

वहीं दूसरा व्यक्ति जिला अस्पताल में भर्ती होकर अपना इलाज करा रहा है. यह व्यक्ति मारपीट के मामले में घायल हो गया था, जिसकी वजह से उसे अस्पताल के आर्थो वार्ड में भर्ती कराया गया था. उपचार के दौरान इस शख्स का सैंपल लिया गया, जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. आर्थो वार्ड में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन नहीं कराया जा रहा है, जिससे दूसरे भर्ती मरीजों को भी संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है.

एमपी में बर्बादी की बारिश! किसानों की मेहनत पर फिरा पानी, सरकारी लापरवाही से हजारों टन मक्का, धान, प्याज बर्बाद

कोरोना की वजह से बाणगंगा मेला का नहीं होगा आयोजन

हाल ही में आपदा प्रबंधन की बैठक हुई थी. जिसमें फैसला लिया गया था कि मकर संक्रांति के दिन लगने वाले बाणगंगा के ऐतिहासिक मेले का आयोजन इस बार नहीं किया जाएगा. इसके अलावा इस बैठक में कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने की भी बात कही गई थी, लेकिन जिला मुख्यालय में मौजूद लोग खुद बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं पुलिस और प्रशासन भी कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराते नजर नहीं आती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.