शहडोल: जिला मुख्यालय में कई जगहों पर चलित न्यायालय का आयोजन किया गया है. जहां पर कई चौक चौराहों में मोबाइल कोर्ट के माध्यम से वाहनों की जांच की गई और वाहनों के दस्तावेजों की बीमा आदि की जांच कर बिना कागज और बिना दस्तावेजों के वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई भी तुरंत की गई.
चलित न्यायालय ने की वाहनों की जांच
जिला मुख्यालय के अलग-अलग चौक चौराहों पर ये जांच अभियान चलाया गया, जहां मोबाइल कोर्ट के माध्यम से तुरंत ही कार्रवाई भी की गई. इस दौरान वाहनों के दस्तावेज चेक किए गए. साथ ही लाइसेंस भी चेक किया गया और जो भी अवैध रूप से गाड़ी चलाते पाया गया उस पर तुरंत ही चालानी कार्रवाई भी की गई, तो वहीं लोगों को नियमों के साथ चलने के लिए समझाइश भी दी गई.
इन पर लिया गया एक्शन
न्यायिक मजिस्ट्रेट सतीश शर्मा ने बताया की ये मोबाइल कोर्ट का आयोजन चल रहा है. सड़क पर हो रही लगातार दुर्घटनाएं, ओवर लोडिंग और भारी यातायात वाले वाहनों, बिना परमिट, बिना रजिस्ट्रेशन के जिनके पास दस्तावेज नहीं हैं. बिना बीमा के उन सबकी चेकिंग हो रही है, लोगों को बार बार समझाइश देने के बाद भी नहीं मान रहे हैं, लोगों में सुधार नहीं हो रहा है तो ऐसे लोगों पर एक्शन भी लिया जा रहा है. उनके चालान काटे जा रहे हैं
गांधी चौक पर की गई चालानी कार्रवाई
न्यायिक मजिस्ट्रेट सतीश शर्मा ने बताया की अभी गांधी चौक में चालानी कार्रवाई की गई है. वहां कुछ लोगों के दस्तावेज चेक किये गए हैं, जिनके पास दस्तावेज नहीं है उन पर एक्शन लिया जा रहा है.