ETV Bharat / state

15 अगस्त तक फिर खतरे का अलर्ट! जानिए कैसा रहेगा मौसम का हाल

शहडोल में अच्छी बारिश होने के बाद भी मौसम विभाग (Meteorological Department) ने 15 अगस्त तक भारी बारिश व आंधी चलने का (Heavy Rain Alert) अलर्ट जारी किया है.

weather update
पानी-पानी शहर
author img

By

Published : Aug 13, 2021, 8:52 AM IST

शहडोल। जिले में पिछले 2 दिनों तक झमाझम बारिश (Heavy Rain) देखने को मिली, अच्छी बारिश की वजह से एक बार फिर नदी-नाले उफान पर आ गए और गुरुवार को बारिश का सिलसिला थम गया, दोपहर तक कड़ी धूप भी निकल आई, मौसम विभाग (Meteorological Department) ने अगले कुछ दिनों की जो रिपोर्ट जारी की है, उसमें भारी भारी बारिश की चेतावनी भी (Heavy Rain Alert) शामिल है.

weather update
मौसम का हाल

मौसम वैज्ञानिक गुरप्रीत सिंह गांधी बताते हैं कि भारतीय मौसम विभाग (Meteorological Department) ने मध्यम अवधि के जो पूर्वानुमान 15 अगस्त तक के लिए भेजे हैं, उसके मुताबिक 15 अगस्त तक शहडोल जिले में बादल छाए रहने और मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है, साथ ही गरज चमक के साथ तेज हवाएं व आंधी चलने की भी संभावना है, इस दौरान अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 से 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया है, सुबह आद्रता 84 से 96% एवं दोपहर में 60 से 72% तक रहने की संभावना है, हवा दक्षिण पश्चिम दिशा में 15.0 से 16.0 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने का अनुमान है.

weather update
मौसमी हरियाली

किसानों को सलाह

कृषि वैज्ञानिक ने किसानों को सलाह दी है कि जैसा मौसम का हाल (Meteorological Department Alert)चल रहा है, उसे देखते हुए वर्षा का पानी जो व्यर्थ बह रहा है, उसे खेतों के किसी एक भाग में इकट्ठा करने की व्यवस्था करें, ताकि वर्षा नहीं होने की स्थिति में फसलों की समय पर सिंचाई की जा सके, इसके अलावा खेत में हवा का संचार बढ़ाने खरपतवार कंट्रोल करने के लिए सभी खड़ी फसलों में निराई गुड़ाई का काम भी शुरू करवा दें, इतना ही नहीं जो किसान धान की रोपाई देरी से कर रहे हैं, वो रोपाई के एक हफ्ते बाद सामान्य रूप से नील हरित शैवाल 4 किलोग्राम प्रति एकड़ के हिसाब से पूरे खेत में फैला दें. नील हरित शैवाल मिट्टी में 30 से 40 किग्रा प्रति हेक्टेयर डालने से मृदा में नमी बनाए रखना है.

weather update
मौसमी हरियाली

जिले में अबतक बारिश की स्थिति

अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया है कि 12 अगस्त तक 652.1 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है, जिसमें वर्षा मापी केंद्र सोहागपुर में 684, बुढ़ार में 529.5, गोहपारू में 683.0, जैतपुर में 706.0, ब्यौहारी में 687.5 और जयसिंहनगर में 632.0 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है.

शहडोल। जिले में पिछले 2 दिनों तक झमाझम बारिश (Heavy Rain) देखने को मिली, अच्छी बारिश की वजह से एक बार फिर नदी-नाले उफान पर आ गए और गुरुवार को बारिश का सिलसिला थम गया, दोपहर तक कड़ी धूप भी निकल आई, मौसम विभाग (Meteorological Department) ने अगले कुछ दिनों की जो रिपोर्ट जारी की है, उसमें भारी भारी बारिश की चेतावनी भी (Heavy Rain Alert) शामिल है.

weather update
मौसम का हाल

मौसम वैज्ञानिक गुरप्रीत सिंह गांधी बताते हैं कि भारतीय मौसम विभाग (Meteorological Department) ने मध्यम अवधि के जो पूर्वानुमान 15 अगस्त तक के लिए भेजे हैं, उसके मुताबिक 15 अगस्त तक शहडोल जिले में बादल छाए रहने और मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है, साथ ही गरज चमक के साथ तेज हवाएं व आंधी चलने की भी संभावना है, इस दौरान अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 से 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया है, सुबह आद्रता 84 से 96% एवं दोपहर में 60 से 72% तक रहने की संभावना है, हवा दक्षिण पश्चिम दिशा में 15.0 से 16.0 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने का अनुमान है.

weather update
मौसमी हरियाली

किसानों को सलाह

कृषि वैज्ञानिक ने किसानों को सलाह दी है कि जैसा मौसम का हाल (Meteorological Department Alert)चल रहा है, उसे देखते हुए वर्षा का पानी जो व्यर्थ बह रहा है, उसे खेतों के किसी एक भाग में इकट्ठा करने की व्यवस्था करें, ताकि वर्षा नहीं होने की स्थिति में फसलों की समय पर सिंचाई की जा सके, इसके अलावा खेत में हवा का संचार बढ़ाने खरपतवार कंट्रोल करने के लिए सभी खड़ी फसलों में निराई गुड़ाई का काम भी शुरू करवा दें, इतना ही नहीं जो किसान धान की रोपाई देरी से कर रहे हैं, वो रोपाई के एक हफ्ते बाद सामान्य रूप से नील हरित शैवाल 4 किलोग्राम प्रति एकड़ के हिसाब से पूरे खेत में फैला दें. नील हरित शैवाल मिट्टी में 30 से 40 किग्रा प्रति हेक्टेयर डालने से मृदा में नमी बनाए रखना है.

weather update
मौसमी हरियाली

जिले में अबतक बारिश की स्थिति

अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया है कि 12 अगस्त तक 652.1 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है, जिसमें वर्षा मापी केंद्र सोहागपुर में 684, बुढ़ार में 529.5, गोहपारू में 683.0, जैतपुर में 706.0, ब्यौहारी में 687.5 और जयसिंहनगर में 632.0 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.