ETV Bharat / state

Shahdol MP : शहडोल जिले के कल्याणपुर और चांपा में बनेगा औषधीय पार्क

author img

By

Published : Aug 5, 2022, 5:10 PM IST

शहडोल जिले के गांव कल्याणपुर और और चांपा में औषधीय पार्क बनाने की तैयारी चल रही है. इसी के साथ यहां लोगों के टहलने के लिए विशेष व्यवस्थाएं कर रहा है. (Medicinal park Shahdol district) (Devaranya Project in Shahdol district)

Devaranya Project in Shahdol district
शहडोल जिले के कल्याणपुर और चांपा में बनेगा औषधीय पार्क

शहडोल। औषधीय पार्क के निर्माण के मद्देनजर कलेक्टर वंदना वैद्य ने जिले के जनपद पंचायत सोहागपुर के ग्राम पंचायत कल्याणपुर में निरीक्षण किया. यहां पर ग्राम पंचायत कल्याणपुर में हनुमान मंदिर ट्रस्ट की जमीन पर देवारण्य प्रोजेक्ट के तहत औषधीय पार्क का निर्माण कार्य कराया जाना है.

22 एकड़ में बनेगा औषधीय पार्क : औषधीय पार्क के लिए स्थल का निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों ने बताया कि 22 एकड़ के रकबे पर मनरेगा और अन्य योजनाओं के कन्वर्जेंस से यह पार्क निर्मित होगा और इस पार्क में नक्षत्र वाटिका छोटी झील के साथ आम लोगों के भ्रमण हेतु वाकिंग पार्क का निर्माण भी कराया जाएगा. जो आम लोगों के लिए काफी मनोरम और सुविधायुक्त रहेगा. साथ ही टहलने के लिए इससे बेहतर जगह नहीं रहेगी.

पार्क की विस्तृत जानकारी ली : अधिकारियों ने बताया कि इसके अलावा इसी तरह का एक पार्क ग्राम पंचायत चांपा के ग्राम कुदरी में साढ़े 8 एकड़ जमीन पर कराया जाएगा. कलेक्टर वंदना वैद्य ने सर्व सुविधायुक्त पार्क बनाने के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की. निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हिमांशु चंद्र के साथ ही कई आला अधिकारी मौजूद रहे. (Medicinal park Shahdol district) (Devaranya Project in Shahdol district)

शहडोल। औषधीय पार्क के निर्माण के मद्देनजर कलेक्टर वंदना वैद्य ने जिले के जनपद पंचायत सोहागपुर के ग्राम पंचायत कल्याणपुर में निरीक्षण किया. यहां पर ग्राम पंचायत कल्याणपुर में हनुमान मंदिर ट्रस्ट की जमीन पर देवारण्य प्रोजेक्ट के तहत औषधीय पार्क का निर्माण कार्य कराया जाना है.

22 एकड़ में बनेगा औषधीय पार्क : औषधीय पार्क के लिए स्थल का निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों ने बताया कि 22 एकड़ के रकबे पर मनरेगा और अन्य योजनाओं के कन्वर्जेंस से यह पार्क निर्मित होगा और इस पार्क में नक्षत्र वाटिका छोटी झील के साथ आम लोगों के भ्रमण हेतु वाकिंग पार्क का निर्माण भी कराया जाएगा. जो आम लोगों के लिए काफी मनोरम और सुविधायुक्त रहेगा. साथ ही टहलने के लिए इससे बेहतर जगह नहीं रहेगी.

पार्क की विस्तृत जानकारी ली : अधिकारियों ने बताया कि इसके अलावा इसी तरह का एक पार्क ग्राम पंचायत चांपा के ग्राम कुदरी में साढ़े 8 एकड़ जमीन पर कराया जाएगा. कलेक्टर वंदना वैद्य ने सर्व सुविधायुक्त पार्क बनाने के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की. निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हिमांशु चंद्र के साथ ही कई आला अधिकारी मौजूद रहे. (Medicinal park Shahdol district) (Devaranya Project in Shahdol district)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.