ETV Bharat / state

16 अक्टूबर से मंगल बदलेगा अपनी चाल, इन राशियों में करेगा बड़ा फेरबदल, बढ़ सकती परेशानियां

मंगल का नाम सुनते ही लोगों के मन में डर आ जाता है, हर दिनों ग्रहों की चाल बदलती रहती है. जो विभिन्न राशि के जातकों पर सीधा प्रभाव डालती है. नवग्रहों में से मंगल एक ऐसा ग्रह है, जो लोगों को भयभीय करता है. मंगल भी इस महीने के अंत में 16 अक्टूबर अपनी चाल बदलने जा रहा है. mangal gochar 2022, mars transit in gemini, 16 october mangal apni chaal badal raha,mithun me mangal ka gochar 2022

mangal gochar 2022
16 अक्टूबर से मंगल बदलेगा अपनी चाल
author img

By

Published : Oct 10, 2022, 10:28 PM IST

शहडोल। 16 अक्टूबर से बहुत कुछ बदलाव होने जा रहा है, कई राशियों में मंगल का गोचर होने जा रहा है. जिससे कई राशियों में बड़े फेरबदल हो सकते हैं. उस राशि के जातकों की परेशानियां भी बढ़ सकती है. किस तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है और कहां क्या सावधानी बरत कर इससे बचा जा सकता है, इस दौरान क्या करें क्या ना करें जानिए ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री से. mangal gochar 2022, mars transit in gemini, 16 october mangal apni chaal badal raha

ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री के मुताबिक वैसे तो मंगल ग्रह उत्तम भी माना गया है, लेकिन किसी राशि में जब मंगल प्रवेश करता है तो भारी भी हो जाता है. अभी 16 अक्टूबर 2022 से मंगल कई राशियों में प्रवेश कर रहा है. जिससे कई फेरबदल होने की संभावना है.

16 अक्टूबर से मंगल बदलेगा अपनी चाल

मेष राशि: मंगल मेष राशि का हालांकि स्वामी है, लेकिन उसमें शुक्र की दृष्टि पड़ने से मंगल शुक्र को पसंद नहीं करता. इसलिए मंगल द्वेष रखेगा, इसमें परेशानी विवाद अपनों से दूरियां बढ़ेंगी. कोई भी काम सोचेंगे वह काम नहीं बनेगा.

वृषभ वृषभ: वृषभ राशि में भी मंगल का प्रभाव रहेगा. इसमें सतर्क रहने की जरूरत है. दुश्मन अटैक कर सकते हैं कोई भी कार्य करें सोच समझ कर करें और शुभ नक्षत्र देखकर करें. अगर ऐसा नहीं करते हैं तो काम पूरा नहीं होगा, वृष राशि में लोग अकारण ईर्ष्या करेंगे, ना चाहते हुए भी एक स्थान से दूसरे स्थान को जाएंगे आर्थिक तंगी रहेगी. मंगल की दृष्टि रहेगी मंगल वक्री रहेगा तो देशाटन भी होने की पूर्ण संभावना है.

Horoscope For 11 October: इन राशियों के जातकों का खुलने वाला है भाग्य, जानिए अपना शुभ रंग और उपाय

मिथुन राशि: मिथुन राशि में भी मंगल की दृष्टि रहेगी. मिथुन राशि वाले जो जातक हैं वो अस्वस्थ होंगे, 10 नवंबर तक मिथुन राशि वाले जातक कोई भी सामान की खरीदारी अभी ना करें. अगर खरीदेंगे तो इससे उन्हें नुकसान उठाना पड़ेगा. जैसे जमीन खरीदना है वाहन खरीदना है अन्य महंगे सामान खरीदना है तो इसमें थोड़ा सा रुक कर खरीदें और 10 नवंबर के बाद ही ऐसी खरीदारी करें.

कर्क राशि: कर्क राशि वाले जितने जातक हैं तो उनके अपने लोग साथ नहीं देंगे. घर वाले भी साथ नहीं देंगे, किसी मुकदमा में फंसने की पूर्ण संभावना है, वो अकेलापन महसूस करेंगे. साथ ना मिलने से और तंगी आएगी, परेशानी बढ़ेगी कर्क राशि वालों के लिए भी सावधानी रखना है.

मीन राशि: मीन राशि में भी मंगल का प्रभाव रहेगा की मीन राशि का स्वामी गुरु है और गुरु मीन राशि में बैठकर शुभ फल दे रहा है, लेकिन मंगल की क्रूर दृष्टि पड़ने से मीन राशि के जितने भी जातक हैं. कोई भी खरीददारी ना करें जो व्यवसाय में अपना पैसा फंसाना चाहते हैं. थोड़ा रुक कर करें कम से कम जनवरी या दिसंबर लास्ट से करें, क्योंकि कोई काम सोचेंगे तो उनका काम उल्टा रहेगा, बरक्कत नहीं होगी, आर्थिक तंगी हानि होने की पूर्ण संभावना है. (mangal gochar 2022) (mars transit in gemini) (16 october mangal apni chaal badal raha) (mithun me mangal ka gochar 2022)

शहडोल। 16 अक्टूबर से बहुत कुछ बदलाव होने जा रहा है, कई राशियों में मंगल का गोचर होने जा रहा है. जिससे कई राशियों में बड़े फेरबदल हो सकते हैं. उस राशि के जातकों की परेशानियां भी बढ़ सकती है. किस तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है और कहां क्या सावधानी बरत कर इससे बचा जा सकता है, इस दौरान क्या करें क्या ना करें जानिए ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री से. mangal gochar 2022, mars transit in gemini, 16 october mangal apni chaal badal raha

ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री के मुताबिक वैसे तो मंगल ग्रह उत्तम भी माना गया है, लेकिन किसी राशि में जब मंगल प्रवेश करता है तो भारी भी हो जाता है. अभी 16 अक्टूबर 2022 से मंगल कई राशियों में प्रवेश कर रहा है. जिससे कई फेरबदल होने की संभावना है.

16 अक्टूबर से मंगल बदलेगा अपनी चाल

मेष राशि: मंगल मेष राशि का हालांकि स्वामी है, लेकिन उसमें शुक्र की दृष्टि पड़ने से मंगल शुक्र को पसंद नहीं करता. इसलिए मंगल द्वेष रखेगा, इसमें परेशानी विवाद अपनों से दूरियां बढ़ेंगी. कोई भी काम सोचेंगे वह काम नहीं बनेगा.

वृषभ वृषभ: वृषभ राशि में भी मंगल का प्रभाव रहेगा. इसमें सतर्क रहने की जरूरत है. दुश्मन अटैक कर सकते हैं कोई भी कार्य करें सोच समझ कर करें और शुभ नक्षत्र देखकर करें. अगर ऐसा नहीं करते हैं तो काम पूरा नहीं होगा, वृष राशि में लोग अकारण ईर्ष्या करेंगे, ना चाहते हुए भी एक स्थान से दूसरे स्थान को जाएंगे आर्थिक तंगी रहेगी. मंगल की दृष्टि रहेगी मंगल वक्री रहेगा तो देशाटन भी होने की पूर्ण संभावना है.

Horoscope For 11 October: इन राशियों के जातकों का खुलने वाला है भाग्य, जानिए अपना शुभ रंग और उपाय

मिथुन राशि: मिथुन राशि में भी मंगल की दृष्टि रहेगी. मिथुन राशि वाले जो जातक हैं वो अस्वस्थ होंगे, 10 नवंबर तक मिथुन राशि वाले जातक कोई भी सामान की खरीदारी अभी ना करें. अगर खरीदेंगे तो इससे उन्हें नुकसान उठाना पड़ेगा. जैसे जमीन खरीदना है वाहन खरीदना है अन्य महंगे सामान खरीदना है तो इसमें थोड़ा सा रुक कर खरीदें और 10 नवंबर के बाद ही ऐसी खरीदारी करें.

कर्क राशि: कर्क राशि वाले जितने जातक हैं तो उनके अपने लोग साथ नहीं देंगे. घर वाले भी साथ नहीं देंगे, किसी मुकदमा में फंसने की पूर्ण संभावना है, वो अकेलापन महसूस करेंगे. साथ ना मिलने से और तंगी आएगी, परेशानी बढ़ेगी कर्क राशि वालों के लिए भी सावधानी रखना है.

मीन राशि: मीन राशि में भी मंगल का प्रभाव रहेगा की मीन राशि का स्वामी गुरु है और गुरु मीन राशि में बैठकर शुभ फल दे रहा है, लेकिन मंगल की क्रूर दृष्टि पड़ने से मीन राशि के जितने भी जातक हैं. कोई भी खरीददारी ना करें जो व्यवसाय में अपना पैसा फंसाना चाहते हैं. थोड़ा रुक कर करें कम से कम जनवरी या दिसंबर लास्ट से करें, क्योंकि कोई काम सोचेंगे तो उनका काम उल्टा रहेगा, बरक्कत नहीं होगी, आर्थिक तंगी हानि होने की पूर्ण संभावना है. (mangal gochar 2022) (mars transit in gemini) (16 october mangal apni chaal badal raha) (mithun me mangal ka gochar 2022)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.