शहडोल। पिछले कुछ दिनों से पुलिस अवैध शराब माफियाओं पर लगातार एक्शन मोड में नजर आ रही है. इसकी वजह से शराब माफियाओं के बीच हड़कंप मचा हुआ है. ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए शहडोल पुलिस अवैध शराब पर रोक लगाने की कोशिश कर रही है. जैसे ही एक तरफ पुलिस एक्शन मोड पर नजर आई, तो वहीं दूसरी तरफ जिले के लाइसेंसी शराब ठेकेदारों ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया और दुकाने बंद रखकर अपना विरोध जताया.
लाइसेंसी शराब ठेकेदारों का धरना प्रदर्शन: पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई से पहले लाइसेंसी शराब ठेकेदारों ने शराब दुकानों को बंद करने की चेतावनी दी थी. इसके बावजूद पुलिस लगातार एक्शन मोड़ में है. जब मामला शांत नहीं हुआ तो शराब ठेकेदारों ने सोमवार को दुकानों को बंद कर के आबकारी अधिकारी के कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन को बढ़ता देख अधिकारियों के आश्वासन पर शराब दुकानों का संचालन एक बार फिर से शुरू कर दिया गया है.
शराब ठेकेदारों ने कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन: शहडोल के लाइसेंसी शराब ठेकेदारों ने पुलिस अवैध शराब बेचने के नाम पर जबरन उनके कर्मचारियों पर कार्रवाई करने का आरोप लगाया है. इस कार्रवाई का विरोध करते हुए पहले तो जिले के शराब ठेकेदारों ने कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपा था. इसमें कहा गया था कि पुलिस अनावश्यक रूप से लाइसेंसधारियों और उनके कर्मचारियों पर मामले दर्ज कर रही है. इसकी वजह से शराब ठेकेदारों को काफी नुकसान हुआ है.
जिले के शराब ठेकेदार दुकान बंद कर दुकान की चाबियां कलेक्टर को सौंपने आए थे. जिस पर उन्होंने चाबी लेने से मना कर दिया और इस मामले में ठेकेदारों ने कलेक्टर मैडम से चर्चा की है. इस विषय पर शराब ठेकेदार की पुलिस के साथ बैठक कराकर समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया गया है. अधिकारियों के आश्वासन के बाद शराब दुकानों का संचालन फिर से शुरू किया गया है.
-सतीश कश्यप, आबकारी अधिकारी