शहडोल। कोतवाली पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी. जब कोतवाली पुलिस ने बहन की हत्या करने वाले आरोपी भाई को गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक हत्या कर फरार चल रहा था. पुलिस के मुताबिक आरोपी को मालचुआ में पकड़ा गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपनी बहन फरीदा बेगम को 28 सितंबर को चाकू से मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया था. जिसके बाद उपचार के दौरान 7 अक्टूबर को उसकी बहन की मौत हो गई थी.
बहन की मौत के बाद से ही आरोपी फरार हो गया था. जिसके बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया था और उसकी तलाश की जा रही थी जिसके बाद आरोपी को कोतवाली थाने की पुलिस ने मालाचुआ से गिरफ्तार कर लिया है.