शहडोल। एक बार फिर से विवाह के शुभ मुहूर्त शुरू हो रहे हैं. पंडितों की मानें तो 14 अप्रैल से फिर से विवाह के शुभ कार्य शुरू हो जाएंगे. यह 8 जुलाई तक चलेंगे. गर्मी के सीजन में इस बार विवाह के कई शुभ मुहूर्त हैं. साथ ही इस बार विवाह में महंगाई का तड़का भी लगने वाला है. ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि चैत्र नवरात्र के बाद विवाह के शुभ मुहूर्त शुरू हो जाते हैं. इस बार विवाह के कई शुभ मुहूर्त हैं. (muhurt for marriages)
विवाह के शुभ मुहूर्तः गर्मी के सीजन में जिले में सबसे ज्यादा शादियां होती हैं. इस बार पंडितों की मानें तो गर्मी के इस दो-तीन महीने में बहुत ज्यादा विवाह के लिए शुभ मुहूर्त हैं. ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि इस बार 14 अप्रैल से विवाह के शुभ मुहूर्त शुरू हो रहे हैं. हर महीने में लगातार कई शुभ मुहूर्त बन रहे हैं, जिसमें जिस विशेष मुहूर्त में लोग अपने घरों के शादी जैसे मांगलिक कार्यों को निपटा सकते हैं.
अप्रैल महीने में विवाह के शुभ मुहूर्तः 14 अप्रैल, 15 अप्रैल, 17 अप्रैल, 19 अप्रैल, 20 अप्रैल, 21 अप्रैल, 22 अप्रैल, 23 अप्रैल, 27 अप्रैल, 28 अप्रैल और 29 अप्रैल को विवाह के शुभ मुहूर्त हैं. (marriage date in april)
मई महीने में विवाह के मुहूर्तः 2 मई, 3 मई, 9 मई, 10 मई, 11 मई, 12 मई, 14 मई, 15 मई, 17 मई, 18 मई, 19 मई, 20 मई, 21 मई, 26 मई और 31 मई को विवाह के शुभ मुहूर्त हैं. (marriage date in may)
जून माह के विवाह के शुभ मुहूर्तः 1 जून, 5 जून, 6 जून, 7 जून, 8 जून, 9 जून, 10 जून, 11 जून, 12 जून, 13 जून, 14 जून, 15 जून, 22 जून और 27 जून को विवाह के शुभ मुहूर्त हैं. (marriage date in june)
जुलाई माह में विवाह के शुभ मुहूर्तः 3 जुलाई, 4 जुलाई, 5 जुलाई और 8 जुलाई को विवाह के शुभ मुहूर्त हैं. ज्योतिषाचार्य के मुताबिक यहीं से भगवान विष्णु शयन कक्ष में चले जाएंगे. इसके बाद चतुर्मास लग जाएगा. इसके साथ ही विवाह के मुहूर्त बंद हो जाएंगे. (marriage date in july)
3 महीने तक गुरु और शुक्र रहेंगे अस्त, अप्रैल में बजेगा शादी का बैंड
विवाह में लगेगा महंगाई का तड़काः गर्मी के सीजन में इस बार जहां विवाह के कई शुभ मुहूर्त हैं, तो वहीं कोरोना काल के बाद विवाह करने वाले लोगों की संख्या भी बहुत ज्यादा है. ज्योतिषाचार्यों और पंडितों की मानें तो इस बार विवाह के मुहूर्त बनवाने के लिए भी काफी संख्या में लोग पहुंचे हैं. ऐसे में इस बार शादियों में महंगाई का तड़का भी लगने वाला है.