ETV Bharat / state

हाथ नहीं, मुंह थाली से लगाकर मौन व्रत तोड़ते हैं ये लोग, महिला लिबास में नजर आते हैं पुरुष

आदिवासी बाहुल्य जिले शहडोल में कई अलग-अलग ऐसी अनोखी परंपराए हैं जो काफी अद्भुत हैं, जिनके बारे में जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. दिवाली के समय में एक ऐसी ही आदिवासियों की परंपरा मौनी व्रत की है. जिसमें आदिवासी एक अजब गजब तरीके से व्रत को पूरा करते हैं...जानिए कैसे मनाया जाता है यह व्रत.

shahdol
मौनी व्रत
author img

By

Published : Nov 14, 2020, 10:41 PM IST

Updated : Nov 15, 2020, 10:46 AM IST

शहडोल। मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहुल्य जिले शहडोल में कई अलग-अलग ऐसी अनोखी परंपराए हैं जो काफी अद्भुत हैं, जिनके बारे में जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. दिवाली के समय में एक ऐसी ही आदिवासियों की परंपरा मौनी व्रत की है.जिसमें आदिवासी एक अजब गजब तरीके से व्रत को पूरा करते हैं. परंपरा के अनुसार मौन व्रत रहना गाय के बछिया की पूजा करना फिर गाय की तरह ही चार पैर बनाकर बिना हाथ के इस्तेमाल से मुंह से भोजन करके व्रत तोड़ने की काफी अनोखी परंपरा है.

अनोखी परंपरा!

आदिवासियों की अद्भुत परंपरा मौनी व्रत

मौनी व्रत आदिवासियों की एक ऐसी परंपरा है जो वाकई अद्भुत है. जिसमें अजब गजब अंदाज भी हैं. छल्कू बैगा जो कभी अपने समय में मौनी व्रत किया करते थे वह बताते हैं कि अब तो बहुत कुछ बदल गया है. लेकिन जब उनके जमाने में मौनी व्रत हुआ करता था तो काफी नियम से होता था और बहुत कुछ होता था छल्कू बैगा का कहना है कि मौनी व्रत में जो भी आदिवासी वर्ग या जो भी लोग मौनी व्रत करने का संकल्प लेता है, वो फिर 7 साल तक लगातार व्रत रहता है. तभी उस व्रत का पुण्य माना जाता है.

shahdol
आदिवासियों की अनोखी परंपरा

लड़कियों के वस्त्र पहनने पड़ते हैं

इस मौनी व्रत में एक और बात जो काफी अलग होती है जो व्यक्ति इस मौनी व्रत को करता है. वह उस दिन महिलाओं के वस्त्र धारण करता है फिर चाहे साड़ी पहने या फिर आम लड़कियों की तरह सलवार सूट पहने, सुबह से ही व्रत की शुरुआत हो जाती है. जिसमें गांव में ही एक स्थल बनाया जाता है. जहां पर केले के पत्ते से सजाया जाता है और वहां पर एक गाय के छोटे बच्चे की पूजा की जाती है उसे फूल माला पहनाई जाती है और उस मंडप में गौ लक्ष्मी की पूजा होती है.

shahdol
आदिवासियों की अनोखी परंपरा

24 घंटे नहीं बोलने की परंपरा

कहा जाता है कि जिस गाय की बछिया की पूजा की जाती है उसे माला पहनाया जाता है और चंदन टीका किया जाता है. इसके बाद जो भी लोग व्रत रहते हैं उस गाय की बछिया के पैर के नीचे से 7 बार फेरे लगाते हैं, उसके चारों पैर को पखारते हैं, और फिर वहीं से व्रत की शुरुआत हो जाती है, जिसमें दिनभर वह जंगल में जाकर गायों को चराते हैं उस पूरे दिन 24 घंटे तक वह किसी से बोलेंगे नहीं.

shahdol
24 घंटे नहीं बोलने की परंपरा

व्रत में 14 लोगों का होता है जोड़ा

मुन्ना बैगा जो खुद मौनी व्रत के जानकार हैं कई सालों तक इस व्रत को करते आये हैं वो बताते हैं कि इस व्रत को जोड़ें में जोड़ीदार के साथ ही किया जाता है, मतलब एक और साथी तैयार करना पड़ता है और इस व्रत को पुरुष वर्ग ही करता है, जिसे जोड़ीदार को आदिवासी भाषा में जोटटी बोला जाता है और 7 लोगों की जोड़ी मतलब 14 लोग ज्यादा जोड़ीदार भी हो सकते हैं, अपने जोड़ीदार के साथ ही व्रत की शुरुआत करते हैं और जोड़ीदार के साथ ही पूरा करते हैं. और जो एक बार इस व्रत को करता है वह 7 सालों तक लगातार इस व्रत को करता है. मौनी व्रत करने वाले लोग सुबह 4 बजे से ही उठकर पूजा पाठ शुरू कर देते हैं और काफी उत्साह के साथ करते हैं.

shahdol
गाय के बछिया के नीचे से निकलते लोग

सदियों से है परंपरा

पिछले कई साल मौनी व्रत रख चुके रद्दु बैगा बताते हैं कि वह तो कई सालों तक मौन व्रत रहे और काफी उत्साह के साथ रहे और आज भी जब कहीं मौनी व्रत कोई रहता है या कार्यक्रम होता है तो वहां वह पहुंचते हैं. इस व्रत को तोड़ने की परंपरा भी बिल्कुल अलग है. इसमें दिन भर जो भी व्यक्ति व्रत रखता है वह मौनी व्रत का पालन करता है. आज के समय में अब बहुत कम लोग मौनी व्रत नहीं कर रहे हैं, लेकिन सदियों से लोग करते आ रहे हैं.

shahdol
आदिवासियों की अद्भुत परंपरा मौनी व्रत

आधुनिकता के दौर में लोग भूल रहे हैं पंरपरा

हालांकि इस मौनी व्रत की परंपरा पर युवाओं का रुझान क्यों ज्यादा नहीं है इसके बारे में जब आदिवासी समाज के कुछ बुजुर्गों से बात की गई तो उनका कहना था कि आज का युवा आधुनिकता के दौर में आधुनिकता का शिकार हो रहा है. युवा मोबाइल खरीदना पसंद करेगा लेकिन अपनी पुरानी परंपराओं को रीति-रिवाजों को अपनाना पसंद नहीं कर रहा है. इसके साथ ही नशे के गिरफ्त में भी युवा काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है. जिसमें फंसता जा रहा है जिसके चलते इस तरह के रीति-रिवाजों में उसका ध्यान नहीं रहता है.

शहडोल। मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहुल्य जिले शहडोल में कई अलग-अलग ऐसी अनोखी परंपराए हैं जो काफी अद्भुत हैं, जिनके बारे में जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. दिवाली के समय में एक ऐसी ही आदिवासियों की परंपरा मौनी व्रत की है.जिसमें आदिवासी एक अजब गजब तरीके से व्रत को पूरा करते हैं. परंपरा के अनुसार मौन व्रत रहना गाय के बछिया की पूजा करना फिर गाय की तरह ही चार पैर बनाकर बिना हाथ के इस्तेमाल से मुंह से भोजन करके व्रत तोड़ने की काफी अनोखी परंपरा है.

अनोखी परंपरा!

आदिवासियों की अद्भुत परंपरा मौनी व्रत

मौनी व्रत आदिवासियों की एक ऐसी परंपरा है जो वाकई अद्भुत है. जिसमें अजब गजब अंदाज भी हैं. छल्कू बैगा जो कभी अपने समय में मौनी व्रत किया करते थे वह बताते हैं कि अब तो बहुत कुछ बदल गया है. लेकिन जब उनके जमाने में मौनी व्रत हुआ करता था तो काफी नियम से होता था और बहुत कुछ होता था छल्कू बैगा का कहना है कि मौनी व्रत में जो भी आदिवासी वर्ग या जो भी लोग मौनी व्रत करने का संकल्प लेता है, वो फिर 7 साल तक लगातार व्रत रहता है. तभी उस व्रत का पुण्य माना जाता है.

shahdol
आदिवासियों की अनोखी परंपरा

लड़कियों के वस्त्र पहनने पड़ते हैं

इस मौनी व्रत में एक और बात जो काफी अलग होती है जो व्यक्ति इस मौनी व्रत को करता है. वह उस दिन महिलाओं के वस्त्र धारण करता है फिर चाहे साड़ी पहने या फिर आम लड़कियों की तरह सलवार सूट पहने, सुबह से ही व्रत की शुरुआत हो जाती है. जिसमें गांव में ही एक स्थल बनाया जाता है. जहां पर केले के पत्ते से सजाया जाता है और वहां पर एक गाय के छोटे बच्चे की पूजा की जाती है उसे फूल माला पहनाई जाती है और उस मंडप में गौ लक्ष्मी की पूजा होती है.

shahdol
आदिवासियों की अनोखी परंपरा

24 घंटे नहीं बोलने की परंपरा

कहा जाता है कि जिस गाय की बछिया की पूजा की जाती है उसे माला पहनाया जाता है और चंदन टीका किया जाता है. इसके बाद जो भी लोग व्रत रहते हैं उस गाय की बछिया के पैर के नीचे से 7 बार फेरे लगाते हैं, उसके चारों पैर को पखारते हैं, और फिर वहीं से व्रत की शुरुआत हो जाती है, जिसमें दिनभर वह जंगल में जाकर गायों को चराते हैं उस पूरे दिन 24 घंटे तक वह किसी से बोलेंगे नहीं.

shahdol
24 घंटे नहीं बोलने की परंपरा

व्रत में 14 लोगों का होता है जोड़ा

मुन्ना बैगा जो खुद मौनी व्रत के जानकार हैं कई सालों तक इस व्रत को करते आये हैं वो बताते हैं कि इस व्रत को जोड़ें में जोड़ीदार के साथ ही किया जाता है, मतलब एक और साथी तैयार करना पड़ता है और इस व्रत को पुरुष वर्ग ही करता है, जिसे जोड़ीदार को आदिवासी भाषा में जोटटी बोला जाता है और 7 लोगों की जोड़ी मतलब 14 लोग ज्यादा जोड़ीदार भी हो सकते हैं, अपने जोड़ीदार के साथ ही व्रत की शुरुआत करते हैं और जोड़ीदार के साथ ही पूरा करते हैं. और जो एक बार इस व्रत को करता है वह 7 सालों तक लगातार इस व्रत को करता है. मौनी व्रत करने वाले लोग सुबह 4 बजे से ही उठकर पूजा पाठ शुरू कर देते हैं और काफी उत्साह के साथ करते हैं.

shahdol
गाय के बछिया के नीचे से निकलते लोग

सदियों से है परंपरा

पिछले कई साल मौनी व्रत रख चुके रद्दु बैगा बताते हैं कि वह तो कई सालों तक मौन व्रत रहे और काफी उत्साह के साथ रहे और आज भी जब कहीं मौनी व्रत कोई रहता है या कार्यक्रम होता है तो वहां वह पहुंचते हैं. इस व्रत को तोड़ने की परंपरा भी बिल्कुल अलग है. इसमें दिन भर जो भी व्यक्ति व्रत रखता है वह मौनी व्रत का पालन करता है. आज के समय में अब बहुत कम लोग मौनी व्रत नहीं कर रहे हैं, लेकिन सदियों से लोग करते आ रहे हैं.

shahdol
आदिवासियों की अद्भुत परंपरा मौनी व्रत

आधुनिकता के दौर में लोग भूल रहे हैं पंरपरा

हालांकि इस मौनी व्रत की परंपरा पर युवाओं का रुझान क्यों ज्यादा नहीं है इसके बारे में जब आदिवासी समाज के कुछ बुजुर्गों से बात की गई तो उनका कहना था कि आज का युवा आधुनिकता के दौर में आधुनिकता का शिकार हो रहा है. युवा मोबाइल खरीदना पसंद करेगा लेकिन अपनी पुरानी परंपराओं को रीति-रिवाजों को अपनाना पसंद नहीं कर रहा है. इसके साथ ही नशे के गिरफ्त में भी युवा काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है. जिसमें फंसता जा रहा है जिसके चलते इस तरह के रीति-रिवाजों में उसका ध्यान नहीं रहता है.

Last Updated : Nov 15, 2020, 10:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.