शहडोल। जिले के जयसिंहनगर थाने की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, पुलिस ने चोरी की वारदात का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल शहडोल जिले के ग्राम सीधी में कियोस्क सेंटर चलाने वाले करकी निवासी दीपक शुक्ला ने शिकायत दर्ज कराई थी. कि 13 सितंबर को दुकान बंद करके लैपटॉप, दो फिंगर प्रिंट डिवाइस, बैंक से संबंधित कागजात और नगदी सहित 50 हजार का सामान बैग में रखा था,रात 3 बजे के करीब नींद खुली तो देखा की बैग गायब था, वहीं अगले दिन पिता के एटीएम से तीन बार में 7000 रुपए निकालने का मैसेज भी आया. जिसके बाद उन्होंने बैंक में जानकारी देकर पहले एटीएम को ब्लॉक कराया और फिर इसकी सूचना पुलिस को दी.
शिकायत के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए आरोपियों के खिलाफ धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया और जांच शुरू की. वहीं पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली, जिसके बाद शुक्रवार को पुलिस ने दबिश देकर आरोपी सरवन सिंह कंवर 45 वर्ष और विकास खटीक 26 साल निवासी करकी गांव को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही आरोपियों के पास से चोरी का सामान भी बरामद कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.