शहडोल। कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने वस्तु एवं सेवा कर और ई-कॉमर्स के मुद्दे पर आज व्यापारियों द्वारा भारत बंद का आह्वान किया है, जिसका असर जिले में भी देखने को मिला.
बंद का असर
व्यापारियों के संगठन कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने माल एवं सेवा कर और ई-कॉमर्स के मुद्दे पर आज भारत बंद का आह्वान किया, जिसके समर्थन में जिला मुख्यालय में व्यापक असर देखने को मिला. जिला मुख्यालय में कोई भी ऐसी दुकाने नहीं थी, जो खुली हों.
सीधी: रामपुर में GST विरोध में बंद का नहीं दिखा असर
सब्जी मंडी बंद, चौपाटी बंद
बंद का असर छोटी और बड़ी दुकानों पर तो रहा ही. साथ ही सब्जी मंडी पर भी दिखा. सब्जी मंडी में भी एक भी दुकानें नहीं खुली रही. सब्जी मंडी में जहां आम दिनों में पैर रखने की जगह नहीं होती थी. वहां आज सन्नाटा पसरा रहा. वहीं चौपाटी सुबह 9 बजे से ही खुल जाती थी, लेकिन वहां भी एक भी ठेला नजर नहीं आया है.