शहडोल। होली के त्योहार को लेकर लंबे समय से लोग अपनी तैयारियों में जुटे हुए थे. बाजार भी सज चुके हैं और लोगों की भीड़ भी देखने को मिल रही है. कोई रंग, कोई गुलाल तो कोई पिचकारी खरीद रहा है. लोग किसी न किसी तरीके से अपनी होली को खुशहाल बनाने की कोशिश में जुटे हुए हैं. इस बीच ज्योतिष और वास्तु के सलाहकार पंडित श्रवण त्रिपाठी बताते हैं कि होली के इस पर्व को अपनी राशि के हिसाब से अलग अलग दान दान पुण्य करके भी खुशहाल और समृद्धशाली बनाया जा सकता है.अपने भाग्य को बदला जा सकता है. किस राशि को जातक को किस तरह के दान पुण्य करना चाहिए, जिससे उन्हें लाभ होगा. जानिए ज्योतिष और वास्तु के सलाहकार से.
ज्योतिष और वास्तु के सलाहलर पंडित श्रवण त्रिपाठी कहते हैं कि निश्चय ही होली के समय में लोगों के मन में तरह-तरह की बातें आती हैं. कई लोगों के मन में यह होता है कि हम ऐसा क्या करें कि ये होली का ये पर्व हमारे लिए खुशहाली लेकर आए. 12 राशियों के जातकों को इस होली में क्या करना चाहिए, जिससे उनके जीवन में धन, धान्य, खुशियां और आरोग्यता लेकर आए.
मेष राशि- मेष राशि को चाहिए कि इस होली में यथा संभव हो सके तो वो गरीबों को वस्त्र का और गुड़ का दान करें. निश्चित तौर से ऐसा करने से उनके आत्मसम्मान में वृद्धि होगी एवं धनधान्य की पूर्ति होगी.
वृषभ राशि- होली के इस पर्व में वृषभ राशि के जातकों को भी चमकीले वस्तुओं का दान करना चाहिए. यथासंभव अनाज का भी दान करना चाहिए. इससे उनके जीवन में खुशहाली आएगी, निश्चित तौर से ये उनको धन-धान्य से परिपूर्ण करेगा.
मिथुन राशि- मिथुन राशि के जातकों की बात करें तो मिथुन राशि के जातकों को चाहिए कि वो हरे मूंग का दान करें. वस्त्रों का दान भी कर सकते हैं. गणेश भगवान को दूर्वा अर्पित करें, एवं गौ माता को हरा चारा खिलाएं. ऐसा करने से उनके जीवन में निश्चित ही ये पर्व बहुत सारी समृद्धि लेकर आएगा. उनको अन्य कई तरह के लाभ होंगे.
कर्क राशि- कर्क राशि के जातकों को चाहिए कि गरीबों को यथासंभव हो सके तो चावल का दान करें. गरीब बच्चे को दूध का दान दें, ऐसा करने से उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा. धनधान्य की पूर्ति होगी.
सिंह सिंह- सिंह राशि के जातकों को गेहूं का दान करना चाहिए. किसी भी जरूरतमंद को गेहूं का दान करें अथवा टॉर्च या मोमबत्ती का दान कर सकते हैं. कोई भी रोशनी वाली चीजों का दान करना इनके लिए बहुत ही शुभकारी और हितकारी होगा.
कन्या कन्या- राशि के जातकों को यथा संभव हो सके जितना उनका सामर्थ्य हो गरीबों को भोजन कराएं एवं घर के नजदीक मंदिर में जाकर कपास का दान कर सकते हैं. ऐसा करने से उनका आत्मविश्वास और मनोबल बढ़ेगा एवं घर में चली आ रही किसी भी पुरानी समस्याओं का बहुत जल्द ही निवारण होगा.
तुला राशि- तुला राशि के जातक किसी मंदिर में जरूरतमंद को शक्कर, धनिया अथवा मिश्री का दान करें. ऐसा करने से उनके भी जीवन में मनोवांछित फल की प्राप्ति होगी, एवं उनके घर में भी आरोग्यता का आगमन होगा.
वृश्चिक राशि- वृश्चिक राशि के जातकों को चाहिए कि मसूर के दाल का दान करें एवं लाल वस्त्र का दान करें. अगर इस राशि के जातक या इस लग्न के जातक ऐसा इस दिन करते हैं, तो ऐसा करने से निश्चित ही उन्हें धन धान्य की प्राप्ति होगी एवं भूमि भवन का भी लाभ हो सकता है.
धनु राशि- धनु राशि के जातकों को चाहिए कि चने की दाल या पीला भोजन किसी भी जरूरतमंद को कराएं. सामर्थ्य के हिसाब से वह धन का दान भी कर सकते हैं. ऐसा करने से उन्हें सामाजिक जीवन में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी एवं धन-धान्य की प्राप्ति होगी.
मकर राशि- मकर राशि के जातकों को चाहिए कि इस दिन श्रीफल और अथवा लोहे की वस्तुएं या लोहे की चीजें जरूरतमंदों को दान करें. ऐसा करने से इस राशि के जातक या इस लग्न के जातकों को निश्चित ही उनके नौकरी व्यवसाय में आशातीत सफलता मिलेगी एवं उनका खोया हुआ आत्मविश्वास प्राप्त होगा.
कुंभ राशि- कुम्भ राशि के जातकों को चाहिए कि खड़े उड़द के दाल का दान करें. संभव हो सके तो कंबल या किसी गरीब को चरण पादुका का दान करें. ऐसा करने से उन्हें धन धान्य की प्राप्ति एवं उनका मनोबल बढ़ेगा.
मीन राशि- मीन राशि के जातकों को चाहिए कि किसी भी जरूरतमंद को वो नए वस्त्रों का दान करें. हो सके तो सात प्रकार के अनाज का किसी भी मंदिर में या किसी भी जरूरतमंद को दान करें ऐसा करने से उन्हें भी मनोवांछित फल की प्राप्ति होगी.