ETV Bharat / state

शहर का ये व्यस्त इलाका बन गया डेंजर जोन! PPE KIT पहने सड़कों पर घूमता लापरवाह

शहडोल में सिटी स्कैन के लिए दूसरे जिले तक से कोरोना मरीज स्कैन के लिए पहुंचते हैं और मरीजों को लेकर आने वाले लोग बकायदे पीपीईकिट पहनकर सड़कों पर ही बिना मास्क घूमते नजर आते हैं.

author img

By

Published : Apr 17, 2021, 8:08 PM IST

Updated : Apr 17, 2021, 10:26 PM IST

Careless ambulance driver
लापरवाह एम्बुलेंस चालक

शहडोल। पहले ही शहडोल जिले में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. हर दिन कोरोना के नए संक्रमितों का आंकड़ा 100 के पार ही होता है, जिले में कोरोना की वजह से विकराल की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में जिला मुख्यालय में राजेंन्द्र टॉकीज के पास एक प्राइवेट सिटी स्कैन सेंटर के आसपास लगता है. डेंजर जोन बन गया है, क्योंकि वहां पर सिटी स्कैन के लिए दूसरे जिले तक से कोरोना मरीज स्कैन के लिए पहुंचते हैं और मरीजों को लेकर आने वाले लोग बकायदे पीपीईकिट पहनकर सड़कों पर ही बिना मास्क घूमते नजर आते हैं. पीपीईकिट वालों को तो लोग पहचान भी लेते हैं बिना पीपीईकिट वाले तो आम लोगों के साथ घूमते ही रहते होंगे. ऐसे में वहां संक्रमण का खतरा ज्यादा बना हुआ है.

PPE KIT पहने सड़कों पर घूमता लापरवाह

कोरोना मरीजों को लाते हैं और सड़क पर घूमते हैं

शहडोल जिला मुख्यालय में राजेंद्र टाकीज के समीप चरक सिटी स्कैन संचालित है. जहां सामान्य बीमारी के मरीजों के साथ-साथ कोरोना संक्रमितों का भी सिटी स्कैन किया जा रहा है. सिटी स्कैन के लिए ही अनूपपुर जिले के बुजुरी से एक शख्स जिसने अपना नाम रविंद्र शर्मा ने बताया उन्होंने दो कोरोना संक्रमितों का सिटी स्कैन कराने के लिये शहडोल चरक सिटी स्कैन सेंटर लेकर आये थे और खुद बिना मास्क लगाए यहां वहां पर पीपीईकिट में घूमते और लोगों के आवाजाही के बीच बैठा नजर आया और गन्ने के जूस का आनंद ले रहा है.

MP में अब ओपन बुक प्रणाली से होगी स्नातक-स्नातकोत्तर की परीक्षाएं

ये एरिया बन गया डेंजर जोन

जिस तरह से जिला मुख्यालय के इस चहल पहल वाले इलाके में सिटी स्कैन के लिए कोरोना मरीज लाए जाते हैं और उन्हें लाने वाले लोग इधर उधर इस भीड़ भाड़ वाले इलाके में घूमते हैं, उससे ये इलाका अब किसी डेंजर जोन से कम नहीं है क्योंकि इससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है, वैसे भी इस जगह पर आसपास दुकानें हैं, मेडिकल दुकान भी है, इसके अलावा जहां दुकान के सामने जाकर लोग आसपास घूमते रहते हैं. वहां गन्ना रस की दुकान कई सब्जी वालों के ठेले, इसके अलावा शाम को दूध बेचने वाले भी आते हैं इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि वहां चहल पहल बनी रहती होगी, लेकिन इस तरह की लापरवाही अगर लगातार बरती गई तो संक्रमण का बड़ा खतरा पैदा हो सकता है.

अभी हाल ही में कुछ दिन पहले ही उसी जगह पर एक एम्बुलेंस में एक संक्रमित को लेकर कुछ लोग घंटे लोगों के आवाजाही के बीच संक्रमित को साथ में रखकर गन्ने के जूस का आनंद ले रहे थे. जिसके बाद सीएमएचओ की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने लापरवाह एम्बुलेंस चालक के खिलाफ मामला भी कायम कर लिया था.

शहडोल। पहले ही शहडोल जिले में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. हर दिन कोरोना के नए संक्रमितों का आंकड़ा 100 के पार ही होता है, जिले में कोरोना की वजह से विकराल की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में जिला मुख्यालय में राजेंन्द्र टॉकीज के पास एक प्राइवेट सिटी स्कैन सेंटर के आसपास लगता है. डेंजर जोन बन गया है, क्योंकि वहां पर सिटी स्कैन के लिए दूसरे जिले तक से कोरोना मरीज स्कैन के लिए पहुंचते हैं और मरीजों को लेकर आने वाले लोग बकायदे पीपीईकिट पहनकर सड़कों पर ही बिना मास्क घूमते नजर आते हैं. पीपीईकिट वालों को तो लोग पहचान भी लेते हैं बिना पीपीईकिट वाले तो आम लोगों के साथ घूमते ही रहते होंगे. ऐसे में वहां संक्रमण का खतरा ज्यादा बना हुआ है.

PPE KIT पहने सड़कों पर घूमता लापरवाह

कोरोना मरीजों को लाते हैं और सड़क पर घूमते हैं

शहडोल जिला मुख्यालय में राजेंद्र टाकीज के समीप चरक सिटी स्कैन संचालित है. जहां सामान्य बीमारी के मरीजों के साथ-साथ कोरोना संक्रमितों का भी सिटी स्कैन किया जा रहा है. सिटी स्कैन के लिए ही अनूपपुर जिले के बुजुरी से एक शख्स जिसने अपना नाम रविंद्र शर्मा ने बताया उन्होंने दो कोरोना संक्रमितों का सिटी स्कैन कराने के लिये शहडोल चरक सिटी स्कैन सेंटर लेकर आये थे और खुद बिना मास्क लगाए यहां वहां पर पीपीईकिट में घूमते और लोगों के आवाजाही के बीच बैठा नजर आया और गन्ने के जूस का आनंद ले रहा है.

MP में अब ओपन बुक प्रणाली से होगी स्नातक-स्नातकोत्तर की परीक्षाएं

ये एरिया बन गया डेंजर जोन

जिस तरह से जिला मुख्यालय के इस चहल पहल वाले इलाके में सिटी स्कैन के लिए कोरोना मरीज लाए जाते हैं और उन्हें लाने वाले लोग इधर उधर इस भीड़ भाड़ वाले इलाके में घूमते हैं, उससे ये इलाका अब किसी डेंजर जोन से कम नहीं है क्योंकि इससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है, वैसे भी इस जगह पर आसपास दुकानें हैं, मेडिकल दुकान भी है, इसके अलावा जहां दुकान के सामने जाकर लोग आसपास घूमते रहते हैं. वहां गन्ना रस की दुकान कई सब्जी वालों के ठेले, इसके अलावा शाम को दूध बेचने वाले भी आते हैं इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि वहां चहल पहल बनी रहती होगी, लेकिन इस तरह की लापरवाही अगर लगातार बरती गई तो संक्रमण का बड़ा खतरा पैदा हो सकता है.

अभी हाल ही में कुछ दिन पहले ही उसी जगह पर एक एम्बुलेंस में एक संक्रमित को लेकर कुछ लोग घंटे लोगों के आवाजाही के बीच संक्रमित को साथ में रखकर गन्ने के जूस का आनंद ले रहे थे. जिसके बाद सीएमएचओ की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने लापरवाह एम्बुलेंस चालक के खिलाफ मामला भी कायम कर लिया था.

Last Updated : Apr 17, 2021, 10:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.