ETV Bharat / state

Gupt Navratri 2023: कब है माघ मास की गुप्त नवरात्रि, कैसे करें पूजा जिससे होगा भाग्योदय

हिंदू पंचांग के अनुसार माघ मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से गुप्त नवरात्रि पर्व की शुरुआत होती है. इस साल 22 जनवरी 2023 से गुप्त नवरात्रि शुरू होगी और नौ दिन के दौरान मां दुर्गा के 9 अवतारों की आराधना की जाती है. जानिए शहडोल के ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री से पूजा विधि के बारे में...

gupt navratri 2023
गुप्त नवरात्रि 2023
author img

By

Published : Jan 21, 2023, 4:01 PM IST

गुप्त नवरात्रि 2023

शहडोल। मां दुर्गा की आराधना के लिए नवरात्रि के 9 दिन सबसे शुभ माने जाते हैं. नवरात्रि साल में 4 बार मनाई जाती है. 2 बार गुप्त नवरात्रि और 2 बार सामान्य नवरात्रि. इस बार माघ की गुप्त नवरात्रि 22 जनवरी 2023, रविवार से शुरू होगी और इसका समापन 30 जनवरी 2023 को होगा. आखिर ये नवरात्रि क्यों विशेष होती है, साथ ही नवरात्रि में पूजा करने के क्या फायदे होते हैं, इस सब के बारे में जानिए ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री से...

साल में गुप्त नवरात्रि कब होते हैं: ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि, शास्त्रों के अनुसार सालभर में 2 नवरात्रि गुप्त होती है. ये माघ मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को रखी जाती है. जेठ शुक्ल पक्ष प्रतिपदा से लेकर 9वीं तिथि तक भी गुप्त नवरात्रि रखी जाती है. वहीं कुमार शुक्ल पक्ष प्रतिपदा से लेकर 9वीं तक यह प्रत्यक्ष नवरात्रि है, इसी प्रकार चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा से लेकर 9वीं तक यह भी प्रत्यक्ष नवरात्रि मानी जाती है. ये गुप्त नवरात्रि 22 जनवरी से 30 जनवरी तक रहेगी.

गुप्त नवरात्रि में ऐसे करें पूजा: ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री के मुताबिक इस नवरात्रि का नियम है की जो भी जातक इस नवरात्रि में पूजा पाठ करना चाह रहे हैं, वो प्रातः कालीन ब्रह्म मुहूर्त यानी 4 से 6 बजे के बीच में स्नान करें. स्नान करने के बाद एक पटा रखें उसमें लाल कपड़ा बिछाएं, एक लोटा तांबे का हो उसमें फूल, चावल या जल भरकर आम की टेरी डालें और कलश बनाएं. उसमें लाल कपड़े से एक नारियल बांधकर रखें. वहीं पर जो पढ़े लिखे लोग हैं वह दुर्गा सप्तशती का पाठ करें या पंडित पुरोहितों को बुलवाकर वहां पाठ कराएं. पाठ कराने की व्यवस्था नहीं है तो वहां पर दुर्गा चालीसा करें, आरती करें, भोग लगाएं और क्रमशः 9 दिन तक ऐसा करें, तो पूरा फल मिलता है.

गुप्त नवरात्रि में पूजन के फायदे: ज्योतिषाचार्य के मुताबिक गुप्त नवरात्रि का त्योहार मनाने से घर में शांति मिलती है. माघ के बीच में घर में अगर विकार उत्पन्न हो गया है, अशांति हो गई है तो उसमें शांति मिलती है. धन की बरक्कत होती है. परिवार खुशहाल रहता है और अगर घर में कोई काम रुका हुआ है तो रुके हुए काम बनते हैं.

इस नवरात्रि से यह लाभ है: माना जाता है कि नवरात्रि के इन दिनों में, देवी दुर्गा अपने भक्तों की हर मुराद पूरी कर उन्हें हर प्रकार के दुख और दर्द से निजात दिलाती हैं.

गुप्त नवरात्रि और व्रत का विधान: ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री गुप्त नवरात्रि में व्रत करने के विधान को बताते हुए कहते हैं कि, गुप्त नवरात्र में भी लोग 9 दिन तक व्रत करें अच्छा होगा. पुण्य फलदाई होगा और अगर व्रत नहीं कर सकते हैं तो कम से कम प्रतिपदा, पंचमी, अष्टमी, नवमी को व्रत करके वहां पर नारियल तोड़ें और व्रत की समाप्ति करें. नौवें दिन जो करना चाहें वो हवन कन्या भोज यह सब कार्यक्रम करें, इससे घर में शांति सुख समृद्धि अवश्य बनी रहेगी.

MP Datia Maa Pitambara : दतिया की शक्तिपीठ मां पीतांबरा के दर्शन से हर मनोरथ पूर्ण, क्या है इनकी महिमा, चमत्कार और इतिहास

ऐसे लोग जरूर करें पूजा: ज्योतिष आचार्य बताते हैं कि गुप्त नवरात्रि का नियम है कि जो घर के वयस्क लोग हैं 35 वर्ष से लेकर के आगे जितनी उम्र के हैं ऐसे लोगों को गुप्त नवरात्रि का व्रत जरूर करना चाहिए पाठ करना चाहिए 9 दिन तक संयम के साथ रहें, झूठ ना बोले कोई गलत कार्य न करें ऐसा कोई काम ना करें जो निंदनीय हो सब साथ में एक नियम का पालन करते हुए अगर 9 दिन तक गुप्त नवरात्रि में अनुष्ठान करते हैं तो उनका पाप भी नष्ट होता है घर में शांति मिलती है बरकत होती है और घर में खुशहाली रहती है.

गुप्त नवरात्रि में पूजा पाठ से होगा भाग्योदय: ज्योतिषाचार्य के मुताबिक ये जो गुप्त नवरात्रि में विधिवत पूजा पाठ करने से रुके हुए कार्य होते हैं जिनका काम चल रहा है, अगर किसी कारणवश उनका काम रुक गया है, भाग्योदय रुका हुआ है तो गुप्त नवरात्रि में विधि विधान से पूजा पाठ करने से भाग्योदय होता है, क्योंकि इसका नाम ही गुप्त नवरात्रि है. कोई काम अगर अटके हुए हैं भाग्य काम नहीं कर रहा है परेशान हैं तो गुप्त नवरात्रि का व्रत करने से भाग्योदय होता है, इसीलिए गुप्त नवरात्रि के व्रत और पूजन का महत्व है.

गुप्त नवरात्रि 2023

शहडोल। मां दुर्गा की आराधना के लिए नवरात्रि के 9 दिन सबसे शुभ माने जाते हैं. नवरात्रि साल में 4 बार मनाई जाती है. 2 बार गुप्त नवरात्रि और 2 बार सामान्य नवरात्रि. इस बार माघ की गुप्त नवरात्रि 22 जनवरी 2023, रविवार से शुरू होगी और इसका समापन 30 जनवरी 2023 को होगा. आखिर ये नवरात्रि क्यों विशेष होती है, साथ ही नवरात्रि में पूजा करने के क्या फायदे होते हैं, इस सब के बारे में जानिए ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री से...

साल में गुप्त नवरात्रि कब होते हैं: ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि, शास्त्रों के अनुसार सालभर में 2 नवरात्रि गुप्त होती है. ये माघ मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को रखी जाती है. जेठ शुक्ल पक्ष प्रतिपदा से लेकर 9वीं तिथि तक भी गुप्त नवरात्रि रखी जाती है. वहीं कुमार शुक्ल पक्ष प्रतिपदा से लेकर 9वीं तक यह प्रत्यक्ष नवरात्रि है, इसी प्रकार चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा से लेकर 9वीं तक यह भी प्रत्यक्ष नवरात्रि मानी जाती है. ये गुप्त नवरात्रि 22 जनवरी से 30 जनवरी तक रहेगी.

गुप्त नवरात्रि में ऐसे करें पूजा: ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री के मुताबिक इस नवरात्रि का नियम है की जो भी जातक इस नवरात्रि में पूजा पाठ करना चाह रहे हैं, वो प्रातः कालीन ब्रह्म मुहूर्त यानी 4 से 6 बजे के बीच में स्नान करें. स्नान करने के बाद एक पटा रखें उसमें लाल कपड़ा बिछाएं, एक लोटा तांबे का हो उसमें फूल, चावल या जल भरकर आम की टेरी डालें और कलश बनाएं. उसमें लाल कपड़े से एक नारियल बांधकर रखें. वहीं पर जो पढ़े लिखे लोग हैं वह दुर्गा सप्तशती का पाठ करें या पंडित पुरोहितों को बुलवाकर वहां पाठ कराएं. पाठ कराने की व्यवस्था नहीं है तो वहां पर दुर्गा चालीसा करें, आरती करें, भोग लगाएं और क्रमशः 9 दिन तक ऐसा करें, तो पूरा फल मिलता है.

गुप्त नवरात्रि में पूजन के फायदे: ज्योतिषाचार्य के मुताबिक गुप्त नवरात्रि का त्योहार मनाने से घर में शांति मिलती है. माघ के बीच में घर में अगर विकार उत्पन्न हो गया है, अशांति हो गई है तो उसमें शांति मिलती है. धन की बरक्कत होती है. परिवार खुशहाल रहता है और अगर घर में कोई काम रुका हुआ है तो रुके हुए काम बनते हैं.

इस नवरात्रि से यह लाभ है: माना जाता है कि नवरात्रि के इन दिनों में, देवी दुर्गा अपने भक्तों की हर मुराद पूरी कर उन्हें हर प्रकार के दुख और दर्द से निजात दिलाती हैं.

गुप्त नवरात्रि और व्रत का विधान: ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री गुप्त नवरात्रि में व्रत करने के विधान को बताते हुए कहते हैं कि, गुप्त नवरात्र में भी लोग 9 दिन तक व्रत करें अच्छा होगा. पुण्य फलदाई होगा और अगर व्रत नहीं कर सकते हैं तो कम से कम प्रतिपदा, पंचमी, अष्टमी, नवमी को व्रत करके वहां पर नारियल तोड़ें और व्रत की समाप्ति करें. नौवें दिन जो करना चाहें वो हवन कन्या भोज यह सब कार्यक्रम करें, इससे घर में शांति सुख समृद्धि अवश्य बनी रहेगी.

MP Datia Maa Pitambara : दतिया की शक्तिपीठ मां पीतांबरा के दर्शन से हर मनोरथ पूर्ण, क्या है इनकी महिमा, चमत्कार और इतिहास

ऐसे लोग जरूर करें पूजा: ज्योतिष आचार्य बताते हैं कि गुप्त नवरात्रि का नियम है कि जो घर के वयस्क लोग हैं 35 वर्ष से लेकर के आगे जितनी उम्र के हैं ऐसे लोगों को गुप्त नवरात्रि का व्रत जरूर करना चाहिए पाठ करना चाहिए 9 दिन तक संयम के साथ रहें, झूठ ना बोले कोई गलत कार्य न करें ऐसा कोई काम ना करें जो निंदनीय हो सब साथ में एक नियम का पालन करते हुए अगर 9 दिन तक गुप्त नवरात्रि में अनुष्ठान करते हैं तो उनका पाप भी नष्ट होता है घर में शांति मिलती है बरकत होती है और घर में खुशहाली रहती है.

गुप्त नवरात्रि में पूजा पाठ से होगा भाग्योदय: ज्योतिषाचार्य के मुताबिक ये जो गुप्त नवरात्रि में विधिवत पूजा पाठ करने से रुके हुए कार्य होते हैं जिनका काम चल रहा है, अगर किसी कारणवश उनका काम रुक गया है, भाग्योदय रुका हुआ है तो गुप्त नवरात्रि में विधि विधान से पूजा पाठ करने से भाग्योदय होता है, क्योंकि इसका नाम ही गुप्त नवरात्रि है. कोई काम अगर अटके हुए हैं भाग्य काम नहीं कर रहा है परेशान हैं तो गुप्त नवरात्रि का व्रत करने से भाग्योदय होता है, इसीलिए गुप्त नवरात्रि के व्रत और पूजन का महत्व है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.