शहडोल। मध्यप्रदेश में नशाखोरी के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. राज्य सरकार द्वारा सभी जिलों में नशाखोरी में लिप्त आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं. इसी कड़ी में शहडोल जिले के अमलाई थाने की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, जहां अमलाई थाने की पुलिस ने घेराबंदी कर गांजा तस्करों को पकड़ा है. जहां गांजा तस्कर बाइक की सीट के नीचे गांजा छिपाकर ले जा रहे थे. लेकिन अमलाई थाने की पुलिस ने उन्हें दबोच लिया.
ओडिशा से उसलापुर लेकर जा रहे थे गांजा
गांजा तस्कर मोटरसाइकिल से गांजा तस्करी कर रहे थे. आरोपियों ने अपनी बाइक की सीट के नीचे गांजा छिपाकर रखा था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर बाइक सवारों को रोका, जिसमें एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. लेकिन कुछ बाइक सवार आरोपी पुलिस को देखकर मौके से भागने में सफल हो गए. जानकारी के मुताबिक चार बाइक सवार उड़ीसा से गांजा लेकर अमलाई थाना क्षेत्र से होते हुए उसलापुर जा रहे थे. पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार कर तीस किलो गांजा और चार बाइक जब्त की है. वहीं पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है.