शहडोल। कुशाभाऊ ठाकरे जिला अस्पताल आए दिन सुर्खियों में बना रहता है. यहां कुछ न कुछ जरूर होता रहता है. अब ताजा मामला आग लगने का सामने आया है, जहां अस्पताल में आक्सीजन सप्लाई यूनिट में शॉर्ट सर्किट होने के चलते अचानक आग लग गई, जिसे समय रहते अस्पताल कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया. गनीमत रही कि, किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई.
शॉर्ट सर्किट से लगी आग, बड़ी दुर्घटना टली
जिला अस्पताल में बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई. दरअसल, ऑक्सीजन सप्लाई यूनिट में शॉर्ट सर्किट के चलते अचानक आग लग गई, जिसे समय रहते अस्पताल कर्मचारियों ने काबू पा लिया. हालांकि इस दौरान कुछ समय के लिए ऑक्सीजन सप्लाई प्रभावित हुई. बता दें कि, यहां से ऑक्सीजन की सप्लाई एसएनसीयू और पीआईसीयू में सप्लाई होती है.
ये कैसी लापरवाहीः अस्पताल के गेट पर अटेंडर के इंतजार में नवजात ने तोड़ा दम
जानिए सीएमएचओ ने क्या कहा ?
सीएमएचओ मेघ सिंह सागर के मुताबिक, इसका एक सप्लाई प्वांइट रहता है, जहां से भरे हुए सिलेंडर से ऑक्सीजन पाइप के थ्रू जाती है, तो इसी कारण से शॉर्ट सर्किट से आग उसमें लग गई थी, लेकिन अच्छा ये हुआ कि जिस समय पर शॉर्ट सर्किट हुआ, उसी टाइम पर हमारे कर्मचारी सिलेंडर चेंज करने आ गए थे, तो तत्काल हम लोगों को पता लग गया और कोई दुर्घटना होते-होते टल गई.