ETV Bharat / state

कोरोना काल में कैसा है किसानों का हाल, ईटीवी भारत की सीधे ग्राउंड जीरो से रिपोर्ट

कोरोना काल में किसान परेशान हैं, ऐसे में ईटीवी भारत ने कोरोना वायरस के इस खौफ के बीच जाना किसानों का हाल..

Farmers in panic over Corona in shahdol
कोरोना काल में किसान परेशान
author img

By

Published : May 4, 2020, 5:33 PM IST

Updated : May 17, 2020, 5:46 PM IST

शहडोल। कोरोना वायरस का कहर पूरे देश में जारी है, शहडोल जिले में भी कोरोना वायरस के मरीज मिल चुके हैं, जिसके बाद से जिले में काफी खौफ का माहौल है. गांवों में लोग काफी दहशत में हैं, मोहल्लों में सन्नाटा पसरा रहता है. इतना ही नहीं मई के महीने से किसान अपनी अगली फसलों की तैयारी में जुट जाते हैं. ऐसे में इस कोरोना काल में अभी किसान फिलहाल अपने घरों पर हैं, खेतों में सन्नटा पसरा है और उसे अब बस डर सता रहा है कि आखिर इस कोरोना काल में इस बार कैसे करेंगे खरीफ की खेती. ईटीवी भारत ने कोरोना वायरस के इस खौफ के बीच जाना किसानों का हाल.

ईटीवी भारत ने जाना किसानों का हाल
ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है कि किसान अपने खेतों में न जाए, मई के महीने से किसानों की चहल-पहल खेतों में होने लग जाती है किसान अलग-अलग तरह से अपनी व्यवस्था में लग जाता है, कोई अपने ख़राब खेतों की मरम्मत में जुट जाता है. कोई सूखी जुताई करवाता है, कोई गोबर के खाद खेतों में पहुंचाने में जुट जाता है. कोई अपने घर के छोटे मोटे काम करवाने में लग जाता है. जिससे बरसात शुरू होने से पहले किसान की हर तरह से तैयारी पूरी रहे और जैसे ही तेज बारिश हो वो अपनी खेती शुरू कर सके. लेकिन फिलहाल खेतों में इन दिनों सन्नाटा पसरा हुआ है. खाली खेतों में इन दिनों आवारा जानवर तो अकेले घूमते नजर आ रहे हैं. लेकिन किसान खेतों में नजर नही आ रहे हैं.
Farmers in panic over Corona in shahdol
कोरोना को लेकर दहशत में किसान

खतरा लेने का कोई मतलब नहीं
किसानों का कहना है मजदूर भी घरों से निकल नहीं रहे हैं. ऐसे में अकेले वो खेतों में जाकर क्या करेंगे. वैसे भी कोरोना वायरस फैला हुआ है, तो रिस्क लेने से भी कोई मतलब नहीं. जब कोरोना वायरस खत्म हो जाए या फिर इसका कोई तोड़ निकल जाए तो फिर देखते हैं. इस कोरोना काल में कुछ किसानों ने तो साफ कहा कि जिस तरह के हालात नजर आ रहे हैं उसे देखते हुए इस बार खरीफ की फसल भगवान भरोसे ही है.

Farmers in panic over Corona in shahdol
खौफ के बीच खरीफ की तैयारी


मई से इन कामों पर किसानों का रहता है फोकस
गौरतलब है कि खरीफ की फसल के लिए किसान मई के महीने से तैयारी शुरू कर देता है. कोई अपने घरों की सफाई शुरू कर देता है, कोई अपने खपरैल घरों के छप्पर सुधारने शुरू कर देता है. कोई हल के लिए अपने नए बैलों को ट्रेनिंग देना शुरू कर देता है तो कोई खेतों की मरम्मत शुरू कर देता है. कुल मिलाकर किसान खरीफ की फसल की खेती से पहले अपनी तैयारी शुरू कर देता है, जिससे वो बरसात शुरू होते ही अपने फसलों की बुवाई खेतों में समय से कर सके. लेकिन कोरोना के इस ख़ौफ के बीच किसान चिंतित है की इस बार खेती का काम कैसे शुरू करेगा.

Farmers in panic over Corona in shahdol
कोरोना काल में किसान परेशान
इस कोरोना काल में किसान चिंतित है कि बरसात से पहले के काम वो कैसे खत्म करेगा, जिस तरह से कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है वो खेती के काम कैसे करेगा, किसान चिंतित है सोच में है कि क्या इस बार खरीफ की फसल भगवान भरोसे ही रहेगी. वैसे भी क्षेत्र में बरसात के सीजन में धान की खेती सबसे ज्यादा रकबे में की जाती है. ज्यादातर किसान बरसात के पानी के भरोसे खेती करते हैं. ऐसे में उन्हें खेती से पहले के अपने सारे काम निपटा लेने होते हैं.

शहडोल। कोरोना वायरस का कहर पूरे देश में जारी है, शहडोल जिले में भी कोरोना वायरस के मरीज मिल चुके हैं, जिसके बाद से जिले में काफी खौफ का माहौल है. गांवों में लोग काफी दहशत में हैं, मोहल्लों में सन्नाटा पसरा रहता है. इतना ही नहीं मई के महीने से किसान अपनी अगली फसलों की तैयारी में जुट जाते हैं. ऐसे में इस कोरोना काल में अभी किसान फिलहाल अपने घरों पर हैं, खेतों में सन्नटा पसरा है और उसे अब बस डर सता रहा है कि आखिर इस कोरोना काल में इस बार कैसे करेंगे खरीफ की खेती. ईटीवी भारत ने कोरोना वायरस के इस खौफ के बीच जाना किसानों का हाल.

ईटीवी भारत ने जाना किसानों का हाल
ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है कि किसान अपने खेतों में न जाए, मई के महीने से किसानों की चहल-पहल खेतों में होने लग जाती है किसान अलग-अलग तरह से अपनी व्यवस्था में लग जाता है, कोई अपने ख़राब खेतों की मरम्मत में जुट जाता है. कोई सूखी जुताई करवाता है, कोई गोबर के खाद खेतों में पहुंचाने में जुट जाता है. कोई अपने घर के छोटे मोटे काम करवाने में लग जाता है. जिससे बरसात शुरू होने से पहले किसान की हर तरह से तैयारी पूरी रहे और जैसे ही तेज बारिश हो वो अपनी खेती शुरू कर सके. लेकिन फिलहाल खेतों में इन दिनों सन्नाटा पसरा हुआ है. खाली खेतों में इन दिनों आवारा जानवर तो अकेले घूमते नजर आ रहे हैं. लेकिन किसान खेतों में नजर नही आ रहे हैं.
Farmers in panic over Corona in shahdol
कोरोना को लेकर दहशत में किसान

खतरा लेने का कोई मतलब नहीं
किसानों का कहना है मजदूर भी घरों से निकल नहीं रहे हैं. ऐसे में अकेले वो खेतों में जाकर क्या करेंगे. वैसे भी कोरोना वायरस फैला हुआ है, तो रिस्क लेने से भी कोई मतलब नहीं. जब कोरोना वायरस खत्म हो जाए या फिर इसका कोई तोड़ निकल जाए तो फिर देखते हैं. इस कोरोना काल में कुछ किसानों ने तो साफ कहा कि जिस तरह के हालात नजर आ रहे हैं उसे देखते हुए इस बार खरीफ की फसल भगवान भरोसे ही है.

Farmers in panic over Corona in shahdol
खौफ के बीच खरीफ की तैयारी


मई से इन कामों पर किसानों का रहता है फोकस
गौरतलब है कि खरीफ की फसल के लिए किसान मई के महीने से तैयारी शुरू कर देता है. कोई अपने घरों की सफाई शुरू कर देता है, कोई अपने खपरैल घरों के छप्पर सुधारने शुरू कर देता है. कोई हल के लिए अपने नए बैलों को ट्रेनिंग देना शुरू कर देता है तो कोई खेतों की मरम्मत शुरू कर देता है. कुल मिलाकर किसान खरीफ की फसल की खेती से पहले अपनी तैयारी शुरू कर देता है, जिससे वो बरसात शुरू होते ही अपने फसलों की बुवाई खेतों में समय से कर सके. लेकिन कोरोना के इस ख़ौफ के बीच किसान चिंतित है की इस बार खेती का काम कैसे शुरू करेगा.

Farmers in panic over Corona in shahdol
कोरोना काल में किसान परेशान
इस कोरोना काल में किसान चिंतित है कि बरसात से पहले के काम वो कैसे खत्म करेगा, जिस तरह से कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है वो खेती के काम कैसे करेगा, किसान चिंतित है सोच में है कि क्या इस बार खरीफ की फसल भगवान भरोसे ही रहेगी. वैसे भी क्षेत्र में बरसात के सीजन में धान की खेती सबसे ज्यादा रकबे में की जाती है. ज्यादातर किसान बरसात के पानी के भरोसे खेती करते हैं. ऐसे में उन्हें खेती से पहले के अपने सारे काम निपटा लेने होते हैं.
Last Updated : May 17, 2020, 5:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.