शहडोल : जिले में नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है. वहीं दूसरी ओर आबकारी विभाग भी अवैध शराब के ठिकानों पर लगातार छापा मार रही है और नशे के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इस दौरान शहडोल के वृत्त बुढार में आबकारी विभाग के कर्मचारियों ने अवैध शराब ठिकानों पर दबिश दी.
अवैध शराब ठिकानों पर आबकारी विभाग की दबिश
जिले के बुढार वृत्त में आबकारी विभाग की टीम ने जगह-जगह जाकर अवैध शराब के ठिकानों पर दबिश दी. इस दौरान बुढार में वार्ड क्रमांक 6 इमली, टोला में 1 प्रकरण, गोपालपुर में 2 प्रकरण, सिरौजा में 2, इस प्रकार कुल 5 प्रकरण दर्ज किए गए हैं. जिसमें 16 लीटर हाथ भट्टी शराब और 60 केजी महुआ लाहन जब्त कर आरोपियों के खिलाफ मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की के तहत कार्रवाई की गई है.