सीधी: जिले के संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र में सोमवार को पर्यटकों को एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला. जहां पर्यटकों की गाड़ी के ठीक सामने से एक बाघ गुजरता हुआ दिखाई दिया. जंगल में सफारी के दौरान बाघ को बेहद करीब से देखने का पर्यटकों को पहली बार मौका मिला. सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे वीडियो में बाघ दो गाड़ियों के बीच से बिलकुल शांत भाव से आगे चलता दिखाई दिया.
पास आता देख पर्यटकों के उड़े होश
दरअसल, वायरल वीडियो सोमवार (27 जनवरी) का बताया जा रहा है. सुबह करीब 8 बजे मॉर्निंग सफारी के दौरान जब पर्यटक संजय टाइगर रिजर्व के बीट वस्तुआ की तरफ गुजरे उस समय उन्हें अचानक एक बाघ दिखा. जो कि 50 मीटर की दूरी से गुजर रहा था. जिसके बाद पर्यटकों के होश उड़ गए. हालांकि, रोमांच से भरपूर कर देने वाला यह नजारा पर्यटकों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया. जो कि अब सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है.
- चीता अग्नि बना शिकारी, मीलों की रफ्तार से शिकार पर ऐसे झपटा कि कूनो पार्क हुआ पार
- शिकार करने बैठी खूंखार बाघिन खुद हो गई शिकार, पेंच टाइगर रिजर्व में मिला शव
'प्रबंधन के लिए खास और खूशी की खबर'
वहीं, इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए सीसीएफ अमित दुबे ने कहा, ''26 जनवरी के बाद एक बार फिर से पर्यटकों का आगमन शुरू हो रहा है. आज (सोमवार) पर्यटक बाघ देखने के लिए बीट वस्तुआ की तरफ गए थे. हालांकि, उन्हें सुबह-सुबह बड़ी आसानी से दिलचस्प नजारा भी दिखाई दिया. जो कि संजय टाइगर रिजर्व प्रबंधन के लिए भी एक खास और खुशी वाली खबर है.''