ETV Bharat / state

जब पर्यटकों के पास से गुजरा जंगल का राजा, बाघ की मदमस्त चाल देख उड़े होश - SANJAY TIGER RESERVE TIGER VIDEO

सीधी जिले के संजय टाइगर रिजर्व में सफारी के दौरान बाघ पर्यटकों के करीब से गुजरा, जिसे देख टूरिस्ट्स के होश उड़ गए.

SANJAY TIGER RESERVE SIDHI
संजय टाइगर रिजर्व में सफारी के दौरान दिखा बाघ (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 27, 2025, 1:54 PM IST

सीधी: जिले के संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र में सोमवार को पर्यटकों को एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला. जहां पर्यटकों की गाड़ी के ठीक सामने से एक बाघ गुजरता हुआ दिखाई दिया. जंगल में सफारी के दौरान बाघ को बेहद करीब से देखने का पर्यटकों को पहली बार मौका मिला. सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे वीडियो में बाघ दो गाड़ियों के बीच से बिलकुल शांत भाव से आगे चलता दिखाई दिया.

पास आता देख पर्यटकों के उड़े होश

दरअसल, वायरल वीडियो सोमवार (27 जनवरी) का बताया जा रहा है. सुबह करीब 8 बजे मॉर्निंग सफारी के दौरान जब पर्यटक संजय टाइगर रिजर्व के बीट वस्तुआ की तरफ गुजरे उस समय उन्हें अचानक एक बाघ दिखा. जो कि 50 मीटर की दूरी से गुजर रहा था. जिसके बाद पर्यटकों के होश उड़ गए. हालांकि, रोमांच से भरपूर कर देने वाला यह नजारा पर्यटकों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया. जो कि अब सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है.

पर्यटकों के 50 मीटर की दूरी से गुजरा बाघ (ETV Bharat)

'प्रबंधन के लिए खास और खूशी की खबर'

वहीं, इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए सीसीएफ अमित दुबे ने कहा, ''26 जनवरी के बाद एक बार फिर से पर्यटकों का आगमन शुरू हो रहा है. आज (सोमवार) पर्यटक बाघ देखने के लिए बीट वस्तुआ की तरफ गए थे. हालांकि, उन्हें सुबह-सुबह बड़ी आसानी से दिलचस्प नजारा भी दिखाई दिया. जो कि संजय टाइगर रिजर्व प्रबंधन के लिए भी एक खास और खुशी वाली खबर है.''

सीधी: जिले के संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र में सोमवार को पर्यटकों को एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला. जहां पर्यटकों की गाड़ी के ठीक सामने से एक बाघ गुजरता हुआ दिखाई दिया. जंगल में सफारी के दौरान बाघ को बेहद करीब से देखने का पर्यटकों को पहली बार मौका मिला. सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे वीडियो में बाघ दो गाड़ियों के बीच से बिलकुल शांत भाव से आगे चलता दिखाई दिया.

पास आता देख पर्यटकों के उड़े होश

दरअसल, वायरल वीडियो सोमवार (27 जनवरी) का बताया जा रहा है. सुबह करीब 8 बजे मॉर्निंग सफारी के दौरान जब पर्यटक संजय टाइगर रिजर्व के बीट वस्तुआ की तरफ गुजरे उस समय उन्हें अचानक एक बाघ दिखा. जो कि 50 मीटर की दूरी से गुजर रहा था. जिसके बाद पर्यटकों के होश उड़ गए. हालांकि, रोमांच से भरपूर कर देने वाला यह नजारा पर्यटकों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया. जो कि अब सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है.

पर्यटकों के 50 मीटर की दूरी से गुजरा बाघ (ETV Bharat)

'प्रबंधन के लिए खास और खूशी की खबर'

वहीं, इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए सीसीएफ अमित दुबे ने कहा, ''26 जनवरी के बाद एक बार फिर से पर्यटकों का आगमन शुरू हो रहा है. आज (सोमवार) पर्यटक बाघ देखने के लिए बीट वस्तुआ की तरफ गए थे. हालांकि, उन्हें सुबह-सुबह बड़ी आसानी से दिलचस्प नजारा भी दिखाई दिया. जो कि संजय टाइगर रिजर्व प्रबंधन के लिए भी एक खास और खुशी वाली खबर है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.