शहडोल। कोरोना वायरस के चलते पूरे विश्व में हाहाकार मचा हुआ है, और हर कोई सावधानी बरतने की बात कह रहा है. वहीं इस वायरस से बचाव सावधानी है, इसी के तहत आज जिला मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर अंतरा गांव में स्थित अंतरा वाली कंकाली माता मंदिर जिनके दर्शन के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं, वहीं नवरात्र में माता के दर्शन के लिए यहां लंबी कतार लगती हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए और फैलते कोरोना वायरस के चलते मंदिर ट्रस्ट ने बैठक कर मंदिर के पट को बंद करने का फैसला लिया है.
कंकाली माता मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष वीरेंन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस और उससे सुरक्षा को लेकर मंदिर में ट्रस्ट की बैठक बुलाई गई थी. जिसमें कई अहम फैसले लिए गए, जिसमें मंदिर के पट को बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. माता कि सुबह शाम विधिवत पूजा की जाएगी. लेकिन श्रद्धालुओं के लिए पट आगामी 3 तारीख तक के लिए बंद रहेंगे. इसके बाद जो भी उस समय के हालात रहेंगे. उसके हिसाब से फैसला लिया जाएगा तब तक सभी भक्त अपना सहयोग दें.