ETV Bharat / state

लोकसभा चुनावः शहडोल में आधी आबादी के सहारे बीजेपी को पस्त करने की तैयारी में कांग्रेस - हिंमाद्री सिंह

विंध्य अंचल की शहडोल लोकसभा सीट पर भी कांग्रेस इस बार दमदार प्रत्याशी उतारना चाहती है. कांग्रेस की तरफ से इस सीट पर दो महिला नेत्री प्रमिला सिंह और हिमाद्री सिंह की दावेदारी सबसे मजबूत मानी जा रही है. हाल ही में प्रदेश के मुखिया कमलनाथ के शहडोल दोरे के समय भी दोनों महिला नेत्रियां अपनी दावेदारी सीएम के समक्ष रख चुकी है.

हिमाद्री सिंह और प्रमिला सिंह
author img

By

Published : Mar 19, 2019, 10:28 PM IST

Updated : Mar 20, 2019, 12:00 PM IST

शहडोल। चुनावी रणभेरी बजते ही सूबे की सभी 29 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी चुने जाने के लिए सियासी दल मैराथन मंथन कर रहे हैं. विंध्य अंचल की शहडोल सीट पर कांग्रेस किसी महिला प्रत्याशी पर दांव लगा सकती है क्योंकि 2016 में हुए उपचुनाव में भले ही शहडोल सीट बीजेपी बचाने में कामयाब रही, लेकिन जीत का अंतर बहुत कम हो गया था. जिसे कांग्रेस संजीवनी मान रही है और जीत सुनिश्चित करने के लिए आधी आबादी पर दांव लगाने की तैयारी में है.

सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा है कि कांग्रेस किसी महिला को प्रत्याशी बना सकती है क्योंकि मौजूदा हालत भी कुछ ऐसे ही संकेत दे रहे हैं. प्रमिला सिंह और हिमाद्री सिंह कांग्रेस की तरफ से टिकट की दौड़ में सबसे आगे चल रही हैं. सीएम कमलनाथ खुद इस संसदीय क्षेत्र की सियासी नब्ज टटोलने की कोशिश कर चुके हैं. इस दौरान जब सीएम शहडोल गये थे, तब इन दोनों की दावेदारी सबसे मजबूत मानी गयी थी.

विधानसभा चुनाव के वक्त बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने वाली पूर्व विधायक प्रमिला सिंह की दावेदारी इस सीट से मजबूत मानी जा रही है. शहडोल सीट पर कांग्रेस की तरफ से हिमाद्री सिंह का नाम भी रेस में है. पार्टी ने उन्हें 2016 में हुए उपचुनाव में मौका दिया था, लेकिन हिमाद्री को बीजेपी प्रत्याशी ज्ञान सिंह से शिकस्त मिली थी. बस अंतर यही था कि 2014 के मुकाबले उपचुनाव में हार-जीत का अंतर बहुत कम हो गया था. जिसके चलते उम्मीद की जा रही है कांग्रेस एक बार हिमाद्री को मौका दे सकती है.

शहडोल। चुनावी रणभेरी बजते ही सूबे की सभी 29 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी चुने जाने के लिए सियासी दल मैराथन मंथन कर रहे हैं. विंध्य अंचल की शहडोल सीट पर कांग्रेस किसी महिला प्रत्याशी पर दांव लगा सकती है क्योंकि 2016 में हुए उपचुनाव में भले ही शहडोल सीट बीजेपी बचाने में कामयाब रही, लेकिन जीत का अंतर बहुत कम हो गया था. जिसे कांग्रेस संजीवनी मान रही है और जीत सुनिश्चित करने के लिए आधी आबादी पर दांव लगाने की तैयारी में है.

सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा है कि कांग्रेस किसी महिला को प्रत्याशी बना सकती है क्योंकि मौजूदा हालत भी कुछ ऐसे ही संकेत दे रहे हैं. प्रमिला सिंह और हिमाद्री सिंह कांग्रेस की तरफ से टिकट की दौड़ में सबसे आगे चल रही हैं. सीएम कमलनाथ खुद इस संसदीय क्षेत्र की सियासी नब्ज टटोलने की कोशिश कर चुके हैं. इस दौरान जब सीएम शहडोल गये थे, तब इन दोनों की दावेदारी सबसे मजबूत मानी गयी थी.

विधानसभा चुनाव के वक्त बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने वाली पूर्व विधायक प्रमिला सिंह की दावेदारी इस सीट से मजबूत मानी जा रही है. शहडोल सीट पर कांग्रेस की तरफ से हिमाद्री सिंह का नाम भी रेस में है. पार्टी ने उन्हें 2016 में हुए उपचुनाव में मौका दिया था, लेकिन हिमाद्री को बीजेपी प्रत्याशी ज्ञान सिंह से शिकस्त मिली थी. बस अंतर यही था कि 2014 के मुकाबले उपचुनाव में हार-जीत का अंतर बहुत कम हो गया था. जिसके चलते उम्मीद की जा रही है कांग्रेस एक बार हिमाद्री को मौका दे सकती है.

Intro:Note- बाकी सब मोजो से सेंड कर दिया हूँ फ़ोटो बस मेल से सेंड किया हूँ Pramila Singh के नाम से।


इस आदिवासी लोकसभा सीट पर कांग्रेस इस महिला नेता पर खेल सकती है दांव, कभी बीजेपी से थीं विधायक, अब कांग्रेस से प्रबल दावेदार

शहडोल- लोकसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है, सियासी सरगर्मियां तेज़ हो चुकी हैं, किसे टिकट मिलेगा किसे टिकट नहीं मिलेगा इसकी चर्चा भी हर चौक चौराहे पर हो रही है।

शहडोल लोकसभा सीट आदिवासी सीट है और इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों की नज़र है। इसीलिए प्रदेश में सत्ता पर आते ही मुख्यमंत्री कमलनाथ शहडोल लोकसभा सीट के दो जिलों का दौरा कर चुके हैं, तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी का सांसद अभी भले ही इस सीट पर है, लेकिन बीजेपी इस सीट पर अपनी पैनी नज़र बनाये रखे हुए है।

अभी हाल ही में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह उमरिया में आये हुए थे, तो मध्यप्रदेश के प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे भी संभागीय कार्यक्रम में शामिल होकर अलग अलग लोगों से मिलकर नब्ज टटोल चुके हैं।

कांग्रेस इस बार किसी भी तरह इस लोकसभा सीट पर जीत हासिल करना चाह रही है और इसीलिए वो एक ऐसे मज़बूत प्रत्याशी की तलाश में है जो उसे जीत दिला सके, वैसे तो इस दौड़ में कई नाम हैं, लेकिन सियासी गलियारे में इस महिला नेता की दावेदारी मज़बूत नज़र आ रही हैं, मौज़ूदा हालत भी कुछ ऐसे ही संकेत कर रहे हैं।



Body:प्रमिला की दावेदारी मज़बूत

सियासी गलियारे में इन दिनों बस एक ही चर्चा है कि आखिर कांग्रेस से टिकट किसे मिल रहा है, साथ ही राजनीतिक गलियारे से ये भी खबर निकल कर आ रही है कि कांग्रेस नेता प्रमिला सिंह शहडोल लोकसभा सीट से कांग्रेस की ओर से टिकट के दावेदारों की दौड़ में सबसे आगे चल रहीं हैं।

अभी हाल ही में जब कमलनाथ का शहडोल आगमन हुआ था तो प्रमिला सिंह के होर्डिंग से शहर पटा हुआ था जहां नजर डालिए प्रमिला की होर्डिंग ही नज़र आ रही थी। हर होर्डिंग में शहडोल लोकसभा सीट के अलग अलग नेता थे, जिससे साफ नजर आ रहा था कि वो होर्डिंग के जरिये दावेदारी के लिए अपना शक्ति प्रदर्शन कर रही हैं।

और अब कहा जा रहा है की वो इस सीट से टिकट के दावेदारों में नंबर वन पर चल रही हैं

कलेक्टर के ट्रांसफर के बाद कयासों का बाज़ार और गर्म

शहडोल लोकसभा सीट के अंतर्गत ही उमरिया जिला आता है और इस जिले के कलेक्टर अमरपाल सिंह थे जिनका ट्रांसफर अभी हाल ही में 16 मार्च को कर दिया गया जिसके बाद से प्रमिला के टिकट की दावेदारी को लेकर कयासों का बाजार और गर्म हो गया है। क्योंकि कांग्रेस नेता प्रमिला सिंह, कलेक्टर अमरपाल सिंह की पत्नी हैं, जिसके बाद सियासी गलियारों में ये चर्चा जोर पकड़ ली है कि प्रमिला सिंह की टिकट शहडोल लोकसभा सीट से लगभग तय हो चुकी है।


Conclusion:जानिये कौन हैं प्रमिला सिंह ?

शहडोल लोकसभा सीट से टिकट की दावेदार कांग्रेस नेता प्रमिला सिंह जयसिंहनगर विधानसभा सीट से विधायक रह चुकी हैं, ये बात भी काफी दिलचस्प है कि साल 2013 में प्रमिला को बीजेपी से शहडोल जिले के जयसिंहनगर विधानसभा सभा सीट से टिकट दिया गया और वो 13, 963 वोट से जीत हासिल कर विधायक बनीं थीं, और फिर से अभी कुछ महीने पहले हुए विधानसभा चुनाव में प्रमिला सिंह बीजेपी से विधायक के लिए टिकट की दावेदारी कर रहीं थीं, लेकिन उनका टिकट काट दिया गया था, जिसके बाद प्रमिला सिंह चुनाव के समय ही कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गईं थीं और अब लोकसभा चुनाव में शहडोल लोकसभा सीट से कांग्रेस से टिकट की प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं।
Last Updated : Mar 20, 2019, 12:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.