शहडोल। नवरात्रि की शुरुआत के साथ ही अब चुनाव लड़ने वाले नेता भक्तिमय हो रहे हैं. अब चुनाव प्रचार की शुरुआत भी भक्तिमय अंदाज में होने लगी है. शहडोल जिले में आचार संहिता लगने के बाद पहली बार सीएम शिवराज सिंह चौहान चुनावी हुंकार भरने आ रहे हैं. सीएम शहडोल जिले के प्रसिद्ध कंकाली माता मंदिर और भटिया देवी मंदिर में माता के दर्शन करेंगे. वहीं से अलग-अलग जगह पर चुनावी सभा को संबोधित भी करेंगे.
ये है सीएम का कार्यक्रम : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर से शहडोल जिले के दौरे पर आ रहे हैं. आचार संहिता लगने के बाद पहली बार शिवराज सिंह चौहान शहडोल जिले के दौरे पर रहेंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को शहडोल जिले के दौरे पर रहेंगे. जहां दोपहर में 12:25 के लगभग जबलपुर से विमान से प्रस्थान करेंगे और शहडोल के जयसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र के पंचगांव हेलीपैड पहुंचेंगे. जहां पहले कंकाली देवी मंदिर में दर्शन करेंगे, पूजा अर्चना करेंगे. फिर दोपहर में 1:00 के लगभग आमसभा को संबोधित करेंगे.
स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सभा को संबोधित करने के बाद दोपहर में 3 बजे के लगभग पचगांव हेलीपैड से शहडोल जिले के ही जैतपुर विधानसभा क्षेत्र के भाटिया गांव पहुंचेंगे. जहां बहु प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां सिंह वाहिनी भटिया देवी वाली माई के दर्शन करेंगे पूजा अर्चना करेंगे और उसके बाद चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. शाम को 4:20 के लगभग जबलपुर के लिए रवाना हो जाएंगे. बता दें कि शहडोल जिले की कंकाली माता मंदिर और भटिया देवी मंदिर बहुत प्रसिद्ध मंदिर हैं.