शहडोल। जिले में एक बार फिर से मौसम ने करवट बदल ली है कल शुक्रवार से आसमान में बादल छाए हुए हैं, और आज सुबह से ही मौसम इतना खराब है कि लोगों की दिनचर्या बिगड़ गई है. सुबह से कोहरा छाया हुआ है और ठंड चरम पर है. वहीं बादल छाए हुए हैं और कभी भी बारिश हो सकती है
बदल गया मौसम बढ़ गई ठंड
अभी दो दिन पहले ही तेज़ धूप की वजह से तापमान बढ़ा था लेकिन अब एक बार फिर से मौसम में बदलाव आने से ठंड तो बढ़ी ही है साथ ही लोग भी परेशान हैं. आसमान में बादल छाए हुए हैं बीते शुक्रवार से ही बारिश के आसार नजर आ रहे हैं, और बादलों को देखते हुए शनिवार को बारिश होने की संभावना है. गौरतलब है की मौसम विभाग की मानें तो ये जो मौसम बदला है इसकी वजह से शनिवार और रविवार को हल्की बारिश के आसार हैं. वहीं 22 जनवरी को कुछ ज्यादा बारिश की संभावना जताई गई है.