ETV Bharat / state

अगले कुछ दिनों में बारिश का अनुमान, किसानों को कृषि वैज्ञानिकों की सलाह - Shahdol Weather News

मंगलवार को दिनभर बारिश के बाद शहडोल में मौसम वैज्ञानिकों ने अगले कुछ दिनों में बारिश की संभावना जताई है, वहीं मौसम को देखते हुए कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को कुछ सलाह दी है.

Chance of rain in Shahdol in next few days
मौसम
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 7:33 PM IST

शहडोल। जिले में बीते मंगलवार को दिनभर बारिश हुई बारिश की वजह से तापमान में गिरावट देखने को मिली, मौसम भी ठंडा हो गया और बुधवार को दिन भर सूर्यदेव और बादलों के बीच आंख मिचोली देखने को मिली, आसमान में घने बादल छाए रहे, जानिए मौसम को लेकर मौसम वैज्ञानिकों और कृषि वैज्ञानिकों का क्या कहना है.

दिनभर छाए रहे बादल

बीते मंगलवार को दिनभर रिमझिम बारिश होती रही, जिसकी वजह से तापमान में गिरावट देखने को मिली. वहीं बुधवार सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए रहे. पूरे दिन सूर्य देव और बादलों के बीच आंख मिचोली देखने को मिली.

Chance of rain in Shahdol in next few days
मौसम

हालांकि जिस तरह के बादल छाए रहे उससे यही लग रहा था कि कब बारिश हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता. शाम होते-होते थोड़ी-बहुत मौसम जरूर खुला है, लेकिन जिस तरह से मौसम लगातार करवट बदल रहा है कुछ कहा नहीं जा सकता.

जानिए 5 दिन का रिपोर्ट

मौसम वैज्ञानिकों ने जो अगले 5 दिनों के लिए जो पूर्वानुमान जारी किया है. उसके मुताबिक अगले 5 दिनों के दौरान शहडोल जिले में 18 फरवरी को बारिश होने की संभावना है. अधिकतम तापमान 29 से 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 से 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह के समय आद्रता 64 से 75% एवं दोपहर में 25 से 33% और तथा हवा दक्षिण पूर्व दिशा में 6.0 से 7.0 किलोमीटर प्रति घंटा की औसत गति से चलने का पूर्वानुमान है.

मौसम को लेकर कृषि वैज्ञानिकों की सलाह

कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को सलाह दी है कि गेहूं की फसल में 75 से 85 दिनों की अवस्था में गेहूं आ चुके हैं, उनमें दाना भरने का समय है. अगर आवश्यकता से अधिक सिंचाई करते हैं तो फसल गिर सकती है. अनाज में दूधिया धब्बे दिखाई देते हैं और पैदावार घट जाती है. इसलिए थोड़ी सावधानी रखें.

साथ ही कृषि वैज्ञानिकों ने सलाह दी है कि आने वाले 24 घंटों में शहडोल जिले में एक या दो स्थानों पर वर्षा और ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है. इसलिए किसानों को अपनी कटी हुई फसल को सुरक्षित स्थान पर रखने और सिंचाई बंद करने की भी सलाह दी गई है.

गौरतलब है कि मौसम वैज्ञानिकों ने 18 फरवरी को बारिश होने की संभावना जताई है. ऐसे में कृषि वैज्ञानिकों ने भी किसानों को कुछ सावधानियां बताए हैं. बता दें कि शहडोल जिले में रबी सीजन की फसल में गेहूं, चना, मसूर, सरसों इनकी खेती प्रमुखता से की जाती.

शहडोल। जिले में बीते मंगलवार को दिनभर बारिश हुई बारिश की वजह से तापमान में गिरावट देखने को मिली, मौसम भी ठंडा हो गया और बुधवार को दिन भर सूर्यदेव और बादलों के बीच आंख मिचोली देखने को मिली, आसमान में घने बादल छाए रहे, जानिए मौसम को लेकर मौसम वैज्ञानिकों और कृषि वैज्ञानिकों का क्या कहना है.

दिनभर छाए रहे बादल

बीते मंगलवार को दिनभर रिमझिम बारिश होती रही, जिसकी वजह से तापमान में गिरावट देखने को मिली. वहीं बुधवार सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए रहे. पूरे दिन सूर्य देव और बादलों के बीच आंख मिचोली देखने को मिली.

Chance of rain in Shahdol in next few days
मौसम

हालांकि जिस तरह के बादल छाए रहे उससे यही लग रहा था कि कब बारिश हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता. शाम होते-होते थोड़ी-बहुत मौसम जरूर खुला है, लेकिन जिस तरह से मौसम लगातार करवट बदल रहा है कुछ कहा नहीं जा सकता.

जानिए 5 दिन का रिपोर्ट

मौसम वैज्ञानिकों ने जो अगले 5 दिनों के लिए जो पूर्वानुमान जारी किया है. उसके मुताबिक अगले 5 दिनों के दौरान शहडोल जिले में 18 फरवरी को बारिश होने की संभावना है. अधिकतम तापमान 29 से 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 से 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह के समय आद्रता 64 से 75% एवं दोपहर में 25 से 33% और तथा हवा दक्षिण पूर्व दिशा में 6.0 से 7.0 किलोमीटर प्रति घंटा की औसत गति से चलने का पूर्वानुमान है.

मौसम को लेकर कृषि वैज्ञानिकों की सलाह

कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को सलाह दी है कि गेहूं की फसल में 75 से 85 दिनों की अवस्था में गेहूं आ चुके हैं, उनमें दाना भरने का समय है. अगर आवश्यकता से अधिक सिंचाई करते हैं तो फसल गिर सकती है. अनाज में दूधिया धब्बे दिखाई देते हैं और पैदावार घट जाती है. इसलिए थोड़ी सावधानी रखें.

साथ ही कृषि वैज्ञानिकों ने सलाह दी है कि आने वाले 24 घंटों में शहडोल जिले में एक या दो स्थानों पर वर्षा और ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है. इसलिए किसानों को अपनी कटी हुई फसल को सुरक्षित स्थान पर रखने और सिंचाई बंद करने की भी सलाह दी गई है.

गौरतलब है कि मौसम वैज्ञानिकों ने 18 फरवरी को बारिश होने की संभावना जताई है. ऐसे में कृषि वैज्ञानिकों ने भी किसानों को कुछ सावधानियां बताए हैं. बता दें कि शहडोल जिले में रबी सीजन की फसल में गेहूं, चना, मसूर, सरसों इनकी खेती प्रमुखता से की जाती.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.