ETV Bharat / state

सीडीएस जनरल बिपिन मधुलिका रावत पंचतत्व में विलीन, शहडोल के लोगों ने बेटी-दामाद को ऐसे दी श्रद्धांजलि

कुन्नूर हेलीकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को शहडोल के लोगों ने अपने तरीके से श्रद्धांजलि दी, मधुलिका यहीं की थीं, इसलिए यहां के लोग बिपिन रावत को दामाद मानते थे, बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा, लोग हाथों में कैंडल लेकर निकले और अपने बेटी-दामाद को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी. शुक्रवार को रावत दंपति (CDS Bipin Madhulika Rawat funeral at Brar square crematorium) का अंतिम संस्कार किया गया.

CDS Bipin Madhulika Rawat funeral at Brar square crematorium
सीडीएस जनरल बिपिन मधुलिका रावत पंचतत्व में विलीन
author img

By

Published : Dec 11, 2021, 9:41 AM IST

Updated : Dec 11, 2021, 9:59 AM IST

शहडोल। देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत शुक्रवार को पंचतत्व में विलीन हो गए, दिल्ली के बरार स्क्वेयर घाट पर रावत दंपति का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार (Shahdol Daughter madhulika rawat died in helicopter crash) किया गया, बेटियों ने मुखाग्नि दी, इस दौरान कई राज्यों के मंत्री और कई केंद्रीय मंत्री के अलावा बड़ी संख्या में तीनों सेनाओं के जवान और नागरिक के साथ ही गणमान्य लोग मौजूद रहे. इस हादसे से पूरा देश शोक में डूबा है, लोग अपने-अपने तरीके से से श्रद्धांजलि अर्पित (people of Shahdol tribute to bipin madhulika rawat) कर रहे हैं. मधुलिका रावत शहडोल जिले के सोहागपुर गढ़ी की रहने वाली थी, लिहाजा जिले के लोग विपिन रावत को जिले का दामाद मानते थे, जबकि मधुलिका को जिले की बेटी.

CDS Bipin Madhulika Rawat funeral at Brar square crematorium
शहडोल के लोगों ने बेटी-दामाद को ऐसे दी श्रद्धांजलि

सुर्खियों में सीडीएस बिपिन-मधुलिका की शादी का कार्ड, आज दिल्ली में रावत दंपति का होगा अंतिम संस्कार

बाजारों में पसरा सन्नाटा, चौक पर दी श्रद्धांजलि

शहडोल जिला मुख्यालय पर व्यापारी संघ ने आवाहन किया था कि शुक्रवार को आधे दिन के लिए दुकानें बंद कर जिला मुख्यालय के मुख्य चौक गांधी चौक पर रावत दंपति को श्रद्धांजलि अर्पित किया जाएगा, शुक्रवार सुबह से ही दुकानें बंद रही और जिले के व्यापारी गांधी चौक पर एकत्र होकर देश के प्रथम सीडीएस बिपिन रावत और मधुलिका रावत की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

CDS Bipin Madhulika Rawat funeral at Brar square crematorium
सीडीएस जनरल बिपिन मधुलिका रावत की याद में कैंडल मार्च करते शहरवासी

दुकानों के शटर पर लगी रावत दंपति की फोटो

विपिन रावत और मधुलिका रावत की मौत के बाद शहडोल जिला भी पूरी तरह शोक में डूबा है, यहां हर दिन अपने अपने तरीके से लोग श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं, बीते गुरुवार को शहडोल जिले के सोहागपुर गढ़ी में सभी दुकानें बंद रहीं, साथ ही जिला मुख्यालय के कुछ दुकानों पर तो शटर गिराकर पोस्टर चिपका दिए गए थे, मधुलिका रावत और विपिन रावत की तस्वीरें चिपका दी गई थीं, साथ ही शाम को कुछ लोगों ने कैंडल मार्च भी निकाला और अभी भी लगातार अलग-अलग लोग अलग-अलग तरीके से विपिन रावत और मधुलिका रावत को शृद्धाजंलि अर्पित कर अपनी शोक संवेदना व्यक्त कर रहे हैं.

शहडोल। देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत शुक्रवार को पंचतत्व में विलीन हो गए, दिल्ली के बरार स्क्वेयर घाट पर रावत दंपति का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार (Shahdol Daughter madhulika rawat died in helicopter crash) किया गया, बेटियों ने मुखाग्नि दी, इस दौरान कई राज्यों के मंत्री और कई केंद्रीय मंत्री के अलावा बड़ी संख्या में तीनों सेनाओं के जवान और नागरिक के साथ ही गणमान्य लोग मौजूद रहे. इस हादसे से पूरा देश शोक में डूबा है, लोग अपने-अपने तरीके से से श्रद्धांजलि अर्पित (people of Shahdol tribute to bipin madhulika rawat) कर रहे हैं. मधुलिका रावत शहडोल जिले के सोहागपुर गढ़ी की रहने वाली थी, लिहाजा जिले के लोग विपिन रावत को जिले का दामाद मानते थे, जबकि मधुलिका को जिले की बेटी.

CDS Bipin Madhulika Rawat funeral at Brar square crematorium
शहडोल के लोगों ने बेटी-दामाद को ऐसे दी श्रद्धांजलि

सुर्खियों में सीडीएस बिपिन-मधुलिका की शादी का कार्ड, आज दिल्ली में रावत दंपति का होगा अंतिम संस्कार

बाजारों में पसरा सन्नाटा, चौक पर दी श्रद्धांजलि

शहडोल जिला मुख्यालय पर व्यापारी संघ ने आवाहन किया था कि शुक्रवार को आधे दिन के लिए दुकानें बंद कर जिला मुख्यालय के मुख्य चौक गांधी चौक पर रावत दंपति को श्रद्धांजलि अर्पित किया जाएगा, शुक्रवार सुबह से ही दुकानें बंद रही और जिले के व्यापारी गांधी चौक पर एकत्र होकर देश के प्रथम सीडीएस बिपिन रावत और मधुलिका रावत की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

CDS Bipin Madhulika Rawat funeral at Brar square crematorium
सीडीएस जनरल बिपिन मधुलिका रावत की याद में कैंडल मार्च करते शहरवासी

दुकानों के शटर पर लगी रावत दंपति की फोटो

विपिन रावत और मधुलिका रावत की मौत के बाद शहडोल जिला भी पूरी तरह शोक में डूबा है, यहां हर दिन अपने अपने तरीके से लोग श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं, बीते गुरुवार को शहडोल जिले के सोहागपुर गढ़ी में सभी दुकानें बंद रहीं, साथ ही जिला मुख्यालय के कुछ दुकानों पर तो शटर गिराकर पोस्टर चिपका दिए गए थे, मधुलिका रावत और विपिन रावत की तस्वीरें चिपका दी गई थीं, साथ ही शाम को कुछ लोगों ने कैंडल मार्च भी निकाला और अभी भी लगातार अलग-अलग लोग अलग-अलग तरीके से विपिन रावत और मधुलिका रावत को शृद्धाजंलि अर्पित कर अपनी शोक संवेदना व्यक्त कर रहे हैं.

Last Updated : Dec 11, 2021, 9:59 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.