शहडोल। सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक और युवती की कुछ युवक जमकर पिटाई कर रहे हैं. इतना ही नहीं इस वीडियो में युवती को कुछ युवक तो थप्पड़ भी मारते नजर आ रहे हैं. जिसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, बताया जा रहा है कि वीडियो बुढ़ार थाना क्षेत्र स्थित किसी रेस्टोरेंट का है.
सोशल मीडिया में पिटाई का वीडियो वायरल
इस मामले को लेकर शिकायतकर्ता अभिषेक यादव ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. उसने कहा है कि कॉलेज के सामने कैफे में गुरुवार की दोपहर एक युवक और युवती नाश्ता करने आए थे. तभी कुछ युवक वहां पहुंच गए और किसी बात को लेकर युवक से जमकर मारपीट करने लगे. जब लड़की ने इसका विरोध किया तो उसके साथ भी मारपीट की. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
बर्बरता! ससुराल में मायके वालों ने महिला को लाठी-डंडों से पीटा
वहीं इस बारे में एडिशनल एसपी मुकेश वैश्य ने कहा कि घटना थाना बुढ़ार स्थित किसी रेस्टोरेंट की है. उसके मालिक अभिषेक यादव ने शिकायत की है, जिस पर मामला दर्ज किया गया. अमितेश दुबे नाम के व्यक्ति पर मारपीट का मामला दर्ज है, पुलिस मामले की जांच कर रही है.