शहडोल। शहडोल जिले के तीनों विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी जीत हासिल की है. शहडोल जिले के जयसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी की मनीषा सिंह ने बड़ी जीत हासिल की है. जीत के बाद मनीषा सिंह ने ईटीवी भारत से बात की. जहां मनीषा सिंह ने अपने जीत का श्रेय पार्टी के कार्यकर्ता और आम जनता को दिया है.
मनीषा दूसरी बार बनीं विधायक: शहडोल जिले के जयसिंहनगर विधानसभा सीट से जैसे ही भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी मनीषा सिंह ने बड़ी जीत हासिल की. उसके साथ ही मनीषा सिंह दूसरी बार विधायक भी बन गईं. मनीषा सिंह ने शहडोल जिले के जयसिंहनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ते हुए कांग्रेस के नरेंद्र मरावी को हराया है. मनीषा सिंह ने 39 हजार से भी ज्यादा वोटों से जीत हासिल की है. बता दें कि मनीषा सिंह दूसरी बार विधायक बनीं हैं.
इससे पहले मनीषा सिंह ने शहडोल जिले के जैतपुर विधानसभा सीट से जीत हासिल की थी और विधायक बनी थीं. इस बार उनकी सीट बदली गई थी और उन्हें जयसिंहनगर विधानसभा सीट से टिकट दिया गया था. इस बार जयसिंहनगर विधानसभा सीट से उन्होंने बड़े वोट के अंतर से जीत हासिल की है और दूसरी बार विधायक बनी हैं.
जीत के बाद ईटीव्ही भारत से बोलीं मनीषा: जयसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र में बड़ी जीत हासिल करने के बाद बीजेपी नेता मनीषा सिंह ने ईटीवी भारत से बात की. जहां उन्होंने कहा कि इस जीत का श्रेय पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता को जाता है. जयसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र के जनता को जाता है. जिस तरह से उन पर भरोसा जताया है, वह जमकर मेहनत करेंगी और क्षेत्र में विकास की गाथा को आगे बढ़ाएंगी.
भाजपा विधायक मनीषा सिंह का कहना है कि जब वह सुबह निकली थीं तो उन्हें उम्मीद थी कि वह जीत हासिल करेंगी, क्योंकि जिस तरह से मेहनत की थी. अपनी मेहनत पर भरोसा था, लेकिन यह उम्मीद नहीं थी कि इतनी बड़ी जीत हासिल होगी. जनता के प्यार से वो काफी खुश नजर आईं, उनका कहना था कि उन्हें इतनी बड़ी जीत की खुद भी उम्मीद नहीं थी, लेकिन जनता ने उन पर भरोसा जताया है और वह जनता के भरोसे पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे.
इस चुनाव से पहले मनीषा सिंह शहडोल जिले के जैतपुर विधानसभा सीट से विधायक रहीं. इस बार उनकी सीट बदली गई थी और जयसिंहनगर विधानसभा सीट से उन्हें टिकट दिया गया था. इस पर उनका काफी विरोध भी हुआ था. जिसे लेकर मनीषा सिंह ने कहा कि बेशक उनका विरोध हो रहा था और कई चुनौतियां भी थी नई जगह थी, लेकिन उन्हें पूरी उम्मीद थी कि वह जीत हासिल करेंगी.
क्या सरकार में मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी: जब मनीषा सिंह से सवाल किया गया कि आप लगातार दूसरी बार विधायक बन रही हैं. आदिवासी नेता हैं, क्या सरकार में आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी. इस सवाल पर उनका कहना था यह जो भी पार्टी के वरिष्ठ नेता फैसला करेंगे, उन्हें सर्वमान्य है और वह अपने क्षेत्र की जनता के हित में लगातार कार्य करती रहेंगी.