शहडोल। भू-माफियाओं के खिलाफ हो रही कार्रवाई पर प्रदेश भर में भारतीय जनता पार्टी का प्रदर्शन जारी है. इसी कड़ी में शहडोल में भी बीजेपी नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट के सामने पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया और राज्यपाल लालजी टंडन के नाम पर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान बड़ी तादाद में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे.
वहीं बीजेपी के प्रदर्शन पर प्रभारी मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने कहा कि बीजेपी के लोग नकारात्मक राजनीति के साथ काम करने में अपनी पूरी एनर्जी लगाती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी हमेशा नकारात्मक राजनीति को बढ़ावा देती है. इसलिए तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित कर रही है.