शहडोल : कोरोना काल के शुरू होते ही यात्री ट्रेनों के आवागमन को भी रोक दिया गया था और यात्री ट्रेनों के रोके जाने की वजह से एक जगह से दूसरी जगह पर यात्रा करने वाले लोगों को काफी असुविधा होती रही है. शहडोल जिले से भी होकर कई यात्री ट्रेनें गुजरती थी. लेकिन कोरोना काल के बाद से यात्री ट्रेनें तो कई शुरू हो गई. लेकिन शहडोल जिले से होकर कुछ गिनती की ट्रेन ही गुजर रही हैं. ऐसे में शहडोल जिले के लिए अच्छी खबर है कि शहडोल संभाग से होकर एक और स्पेशल ट्रेन शुरू हो रही है जिसमें बिलासपुर से इंदौर रूट में सफर करने वाले यात्रियों को फायदा होगा. यह ट्रेन बिलासपुर से चलेगी जो शहडोल संभाग होते हुए कटनी जबलपुर भोपाल होते हुए इंदौर जाएगी. ऐसे में इस रूट के यात्रियों को इस ट्रेन के चलने से बहुत फायदा होगा.
खासकर उन यात्रियों के लिए अच्छी खबर है जो भोपाल-इंदौर-जबलपुर-बिलासपुर ऐसी जगहों के लिए सफर करते हैं दरअसल बिलासपुर इंदौर बिलासपुर स्पेशल ट्रेन की सुविधा 26 दिसंबर से फिर से शुरू की जा रही है रेल यात्रियों की सुविधा एवं मांग को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने बिलासपुर एवं इंदौर के बीच बिलासपुर_इंदौर बिलासपुर स्पेशल ट्रेन की सुविधा प्रदान की है. यह स्पेशल ट्रेन बिलासपुर से 08234 बिलासपुर इंदौर स्पेशल ट्रेन के नंबर से और इंदौर से 08233 इंदौर बिलासपुर स्पेशल ट्रेन के नंबर से चलेगी. यह स्पेशल ट्रेन बिलासपुर से हर दिन 26 दिसंबर 2020 से और इंदौर से प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन 27 दिसंबर से चलेगी. ये स्पेशल ट्रेन अगले आदेश तक चलती रहेगी. पूर्व में चल रही 18234/18233 बिलासपुर इंदौर बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन में कोचों की संख्या यथावत रहेगी.
इस बार जो यह स्पेशल ट्रेन शुरू की गई हैं. इसमें एक अच्छी बात यह है कि नर्मदा एक्सप्रेस से ज्यादा इस ट्रेन की गति बढ़ाई गई है तो वहीं कुछ बड़े स्टेशनों पर ही यह ट्रेन रुकेगी. जिससे यात्रियों को कम समय में यात्रा करने का फायदा मिलेगा. बिलासपुर से यह ट्रेन 11:45 में प्रस्थान करेगी जो उसलापुर पेंड्रा होते हुए शहडोल संभाग के अनूपपुर में दोपहर में 2:35 मिनट में पहुंचेगी. इसके बाद अमलाई स्टेशन पर 2:51 मिनट में पहुंचेगी, इसके बाद शहडोल जिले के बुढार स्टेशन पर 3:02 से छूट जाएगी, शहडोल रेलवे स्टेशन पर दोपहर में 3:30 बजे पहुंचेगी जो कि 3:40 पर यहां से छूट जाएगी फिर यह उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली में 4:12 मिनट में पहुंचेगी जो 4:14 में छूटेगी फिर उमरिया जिले के नौरोजाबाद में 4:22 पहुंचेगी और 4:24 में छूटेगी और फिर उमरिया जिले में 4:45 पहुंचेगी 4:45 में छूट जाएगी, और फिर कटनी होते हुए जबलपुर और वहां से कई स्टेशन रुकते हुए भोपाल पहुंचेगी और भोपाल से होते हुए इंदौर पहुंचेगी दूसरे दिन सुबह 10:55 पर इंदौर पहुंचेगी.
यह ट्रेन इंदौर से शाम को 4:00 बजे चला करेगी और इसी तरह उस के दूसरे दिन शहडोल संभाग के उमरिया जिले में 8:30 सुबह सुबह पहुंचेगी नौरोजाबाद में 8: 40 मिनट में पहुंचेगी बिरसिंहपुर पाली में 8:50 मिनट में पहुंचेगी शहडोल रेलवे स्टेशन में 9: 35 मिनट में पहुंचेगी, बुढ़ार रेलवे स्टेशन में 10:01 मिनट में पहुंचेगी अमलाई रेलवे स्टेशन में 10:12 मिनट में पहुंचेगी और अनूपपुर रेलवे स्टेशन में 10: 35 मिनट में पहुंचेगी और इस तरह से पेंड्रा रोड उसलापुर होते हुए यह ट्रेन बिलासपुर में दोपहर में 1:30 में पहुंचेगी।
इनको मिलेगा फायदा
गौरतलब है कि पहले शहडोल संभाग के रेलवे स्टेशन से होते हुए इंदौर के लिए सीधी ट्रेन एकमात्र इंदौर बिलासपुर ट्रेन थी. लेकिन कोरोना काल के शुरू होते ही ट्रेनों को बंद कर दिया गया. जिसमें यह ट्रेन भी शामिल थी और उसके बाद से शहडोल से जो ट्रेनें चल रही थी. उसमें कुछ गिने-चुने ट्रेन ही चल रही थी. ऐसे में जबलपुर भोपाल और इंदौर जाने के लिए सीधी ट्रेन बहुत कम थी. खासकर इंदौर जाने के लिए तो अब तक एक भी ट्रेन नहीं थी. कोरोना काल के बाद से ऐसे में इस स्पेशल ट्रेन के शुरू हो जाने से शहडोल संभाग की यात्रियों को बहुत फायदा होगा. खासकर छात्र वर्ग को बहुत फायदा होने वाला है, क्योंकि शहडोल संभाग के अधिकतर छात्र इंदौर भोपाल और जबलपुर जैसे बड़े शहरों में पढ़ते हैं. खासकर इंदौर और भोपाल में तो अधिकतर छात्र पढ़ते हैं और इस तरह से ट्रेन के न चलने से उनको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन ट्रेन के शुरू हो जाने से अब इन्हें भी बहुत फायदा मिलने वाला है.