ETV Bharat / state

Lunar Eclipse 2022: चंद्र ग्रहण में रहें सावधान, सूर्य ग्रहण से ज्यादा घातक होता है, देखें - किस राशि के लोग संभलकर रहें - चंद्रग्रहण 2022

आज चंद्र ग्रहण (lunar eclipse) है. इसको लेकर ज्योतिष के जानकार लगातार सावधान रहने की सलाह दे रहे हैं, क्योंकि इस बार चंद्र ग्रहण कई राशियों को प्रभावित कर रहा है. शास्त्रों में ऐसा माना गया है कि सूर्य ग्रहण से ज्यादा घातक (More deadly than solar eclipse) चंद्र ग्रहण होता है. ऐसे में वो जातकों को ज्यादा प्रभावित करता है. इसलिए चंद्र ग्रहण में सावधानी बरतनी बहुत जरूरी है. थोड़ी सी लापरवाही बहुत ज्यादा नुकसान कर सकती है.

Lunar Eclipse 2022
चंद्रग्रहण में रहें सावधान सूर्यग्रहण से ज्यादा घातक होता है,
author img

By

Published : Nov 8, 2022, 12:26 PM IST

शहडोल। ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री कहते हैं कि चंद्र ग्रहण में लोगों को बहुत ज्यादा सावधान रहना चाहिए. क्योंकि थोड़ी सी असावधानी भारी पड़ सकती है. चंद्र ग्रहण और सूर्य ग्रहण धार्मिक मान्यताओं के अनुसार वैसे तो बराबर माने गए हैं. लेकिन चंद्र ग्रहण को ज्यादा घातक माना गया है. ज्योतिष के जानकार इसकी वजह बताते हैं. उनके मुताबिक चंद्र ग्रहण रात में होता है. रात में होने के कारण चंद्रमा कमजोर होता है और विरोधी राहु-केतु ताकतवर होते हैं, जो पूर्णरूपेण सभी ग्रहों को प्रभावित करते हैं. इसके अलावा रात में निशाचारों का भी निकलना होता है. जिसकी वजह से भी राहु-केतु मजबूत हो जाते हैं. चंद्रमा जब कमजोर हो जाता है तो अलग-अलग राशि के जातकों को परेशानियों में डालता है.

दोनों ग्रहण के सूतक काल में अंतर : सूर्य ग्रहण में इतनी ज्यादा परेशानियां नहीं आती हैं. अलग-अलग राशि के जातक इतने प्रभावित नहीं होते हैं जितने चंद्र ग्रहण में होते हैं. चंद्र ग्रहण और सूर्य ग्रहण के सूतक काल में भी फर्क होता है. चंद्र ग्रहण में ग्रहण शुरू होने के 8 घंटे पहले से सूतक शुरू हो जाता है. वहीं सूर्य ग्रहण में ग्रहण शुरू होने के 12 घंटे पहले से सूतक काल लग जाता है. ज्योतिष शास्त्र की मानें तो चंद्र ग्रहण में ज्यादा राशियां प्रभावित होती हैं अपेक्षा सूर्य ग्रहण के. जैसे इस बार अलग-अलग राशियों में देखने को मिल रहा है.

Lunar Eclipse 2022: आज है 2022 का आखिरी चंद्र ग्रहण, यहां देखें देश के सभी शहरों में ग्रहण निकलने का समय

चंद्र ग्रहण में किस राशि पर क्या प्रभाव :

मेष राशि - इस बार मेष राशि में ही ग्रहण पड़ रहा है. भारी नक्षत्र में इसमें जितने भी जातक हैं उनको घात है. मतलब इस राशि के जातकों को बहुत ही सावधानीपूर्वक रहना होगा. गाड़ी चलाते समय, कहीं ऊपर चढ़ते समय, सोते समय, या फिर कहीं घूमते समय काफी सजग और सावधान रहें.

वृष राशि- चंद्रग्रहण का असर वृष राशि पर भी पड़ रहा है. वृष राशि में हानि होगी. मतलब इस दौरान जो भी धंधा, व्यवसाय, ठेकेदारी या अन्य कोई भी कार्य करें तो उसमें काफी सावधान रहें.

सिंह राशि- इस राशि के जातकों के लिए चंद्रग्रहण नुकसानदायक है. उनके मान- सम्मान में कमी होगी. कहीं भी उनका अपयश हो सकता है. इसलिए सावधान रहें. यह ध्यान रखें कि कहीं बेतुकी बात ना करें, भले ही उनको उल्टी बात सुनना पड़े. अगर बात नपी तुली नहीं करते हैं किसी से उलझते हैं तो मान सम्मान का खतरा है.

कन्या राशि - इस राशि वालों में मृत्यु तुल्य कष्ट है. इसलिए इस राशि के जातक बहुत ही सावधानी रखें. चंद्रग्रहण किसी भी रूप में ना देखें और इस दौरान ना घूमें और बाहर तो बिल्कुल भी ना निकलें. अपने घर के अंदर रहें और चंद्रमा की छाया परछाई में ना जाएं. नहीं तो उनको कोई भयंकर रोग हो सकता है.

तुला राशि - इस राशि वाले जो भी जातक हैं उन्हें भी सावधान रहना है क्योंकि उनके राशि में पत्नी कष्ट है. तुला राशि वाले चंद्रमा की छाया ना देखें और बाहर ना निकलें, और अगर ऐसा करते हैं तो पत्नी को कष्ट उठाना पड़ सकता हैय

धनु राशि- इस राशि वालों के लिए चिंता रहेगी. मतलब कोई ना कोई ऐसी बात आएगी कि वो चिंतित होंगे. वो उसे लेकर परेशान रहेंगे.

मकर राशि- इस राशि वाले जातकों के लिए घात और व्यथा है. इस राशि के जातक सावधान रहें, क्योंकि कोई भी अचानक घात आपको परेशान कर सकता है. दुर्घटना होने की संभावना है, उसी से परेशान होंगे और अनावश्यक धन खर्च होने की संभावना है.

मीन राशि - इस राशि वालों को हानि होने की संभावना है. ऐसे जातक जब ग्रहण पड़े तो चंद्रमा को ना देखें और ग्रहण के दौरान बाहर ना निकलें, सावधान रहें.

शहडोल। ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री कहते हैं कि चंद्र ग्रहण में लोगों को बहुत ज्यादा सावधान रहना चाहिए. क्योंकि थोड़ी सी असावधानी भारी पड़ सकती है. चंद्र ग्रहण और सूर्य ग्रहण धार्मिक मान्यताओं के अनुसार वैसे तो बराबर माने गए हैं. लेकिन चंद्र ग्रहण को ज्यादा घातक माना गया है. ज्योतिष के जानकार इसकी वजह बताते हैं. उनके मुताबिक चंद्र ग्रहण रात में होता है. रात में होने के कारण चंद्रमा कमजोर होता है और विरोधी राहु-केतु ताकतवर होते हैं, जो पूर्णरूपेण सभी ग्रहों को प्रभावित करते हैं. इसके अलावा रात में निशाचारों का भी निकलना होता है. जिसकी वजह से भी राहु-केतु मजबूत हो जाते हैं. चंद्रमा जब कमजोर हो जाता है तो अलग-अलग राशि के जातकों को परेशानियों में डालता है.

दोनों ग्रहण के सूतक काल में अंतर : सूर्य ग्रहण में इतनी ज्यादा परेशानियां नहीं आती हैं. अलग-अलग राशि के जातक इतने प्रभावित नहीं होते हैं जितने चंद्र ग्रहण में होते हैं. चंद्र ग्रहण और सूर्य ग्रहण के सूतक काल में भी फर्क होता है. चंद्र ग्रहण में ग्रहण शुरू होने के 8 घंटे पहले से सूतक शुरू हो जाता है. वहीं सूर्य ग्रहण में ग्रहण शुरू होने के 12 घंटे पहले से सूतक काल लग जाता है. ज्योतिष शास्त्र की मानें तो चंद्र ग्रहण में ज्यादा राशियां प्रभावित होती हैं अपेक्षा सूर्य ग्रहण के. जैसे इस बार अलग-अलग राशियों में देखने को मिल रहा है.

Lunar Eclipse 2022: आज है 2022 का आखिरी चंद्र ग्रहण, यहां देखें देश के सभी शहरों में ग्रहण निकलने का समय

चंद्र ग्रहण में किस राशि पर क्या प्रभाव :

मेष राशि - इस बार मेष राशि में ही ग्रहण पड़ रहा है. भारी नक्षत्र में इसमें जितने भी जातक हैं उनको घात है. मतलब इस राशि के जातकों को बहुत ही सावधानीपूर्वक रहना होगा. गाड़ी चलाते समय, कहीं ऊपर चढ़ते समय, सोते समय, या फिर कहीं घूमते समय काफी सजग और सावधान रहें.

वृष राशि- चंद्रग्रहण का असर वृष राशि पर भी पड़ रहा है. वृष राशि में हानि होगी. मतलब इस दौरान जो भी धंधा, व्यवसाय, ठेकेदारी या अन्य कोई भी कार्य करें तो उसमें काफी सावधान रहें.

सिंह राशि- इस राशि के जातकों के लिए चंद्रग्रहण नुकसानदायक है. उनके मान- सम्मान में कमी होगी. कहीं भी उनका अपयश हो सकता है. इसलिए सावधान रहें. यह ध्यान रखें कि कहीं बेतुकी बात ना करें, भले ही उनको उल्टी बात सुनना पड़े. अगर बात नपी तुली नहीं करते हैं किसी से उलझते हैं तो मान सम्मान का खतरा है.

कन्या राशि - इस राशि वालों में मृत्यु तुल्य कष्ट है. इसलिए इस राशि के जातक बहुत ही सावधानी रखें. चंद्रग्रहण किसी भी रूप में ना देखें और इस दौरान ना घूमें और बाहर तो बिल्कुल भी ना निकलें. अपने घर के अंदर रहें और चंद्रमा की छाया परछाई में ना जाएं. नहीं तो उनको कोई भयंकर रोग हो सकता है.

तुला राशि - इस राशि वाले जो भी जातक हैं उन्हें भी सावधान रहना है क्योंकि उनके राशि में पत्नी कष्ट है. तुला राशि वाले चंद्रमा की छाया ना देखें और बाहर ना निकलें, और अगर ऐसा करते हैं तो पत्नी को कष्ट उठाना पड़ सकता हैय

धनु राशि- इस राशि वालों के लिए चिंता रहेगी. मतलब कोई ना कोई ऐसी बात आएगी कि वो चिंतित होंगे. वो उसे लेकर परेशान रहेंगे.

मकर राशि- इस राशि वाले जातकों के लिए घात और व्यथा है. इस राशि के जातक सावधान रहें, क्योंकि कोई भी अचानक घात आपको परेशान कर सकता है. दुर्घटना होने की संभावना है, उसी से परेशान होंगे और अनावश्यक धन खर्च होने की संभावना है.

मीन राशि - इस राशि वालों को हानि होने की संभावना है. ऐसे जातक जब ग्रहण पड़े तो चंद्रमा को ना देखें और ग्रहण के दौरान बाहर ना निकलें, सावधान रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.