जबलपुर : नए साल के पहले दिन जबलपुर के पिकनिक स्पॉट्स पर्यटकों से गुलजार रहे, तो वहीं धार्मिक स्थलों पर भी लोगों की भारी भीड़ रही. बरगी डैम, ग्वारीघाट, भेड़ाघाट से लेकर तमाम पिकनिक स्पॉट्स पर हजारों-लाखों की तादाद में लोग पहुंचे, जिस वजह से कई इलाकों में भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति भी निर्मित हो गई. इसकी वजह से आम जनता को साल के पहले ही दिन सड़कों पर जाम के हालातों से दो-चार होना पड़ा.
ग्वारीघाट-भेड़ाघाट पहुंचे लाखों लोग
नव वर्ष 2025 के पहले दिन सबसे ज्यादा भीड़ नर्मदा घाटों पर रही. लाखों की तादाद में लोग नर्मदा घाटों पर पहुंचे. शहर के प्रमुख नर्मदा घाट ग्वारीघाट में भक्तों ने नर्मदा स्नान व दर्शन कर नए साल का जश्न मनाया. वहीं भेड़ाघाट के धुआंधार में पूरे दिन पर्यटकों की आवाजाही रही. यहां सैकड़ों लोगों ने बोटिंग कर संगमरमरीय वादियों का भी दीदार किया. यही वजह रही कि जबलपुर-भेड़ाघाट रूट पर आम दिनों के मुकाबले काफी ज्यादा ट्रैफिक रहा.
बरगी डैम पर जमकर चली पिकनिक
पर्यटन स्थल के रूप में तब्दील हो चुके बरगी डैम पर भी नए साल के पहले दिन हजारों की संख्या में लोग पहुंचे. यहां पिकनिक और वॉटर स्पोर्ट्स के लिए लोग परिवार और दोस्तों के साथ पहुंचे. लेकिन हर बार की तरह बरगी डैम के आसापस भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति बन हई और इससे निपटने के लिए न तो ट्रैफिक पुलिस मौजूद थी और न ही पर्याप्त पुलिस बल. इसी बीच क्षेत्र से गुजर रही एंबुलेंस भी जाम में फंस गई.
बैक वॉटर में क्रूज और डैम साइड में पिकनिक का मजा
नए साल के पहले दिन को खास बनाने के लिए लोगों ने यहां क्रूज राइड लेकर एंजॉय किया तो वहीं डैम के पास के इलाकों में पिकनिक भी मनाई. इस तरह शहर के अन्य पिकनिक स्पॉट्स और धार्मिक स्थलों पर पहुंचकर लोगों ने अपने-अपने तरीके से साल के पहले दिन को एंजॉय किया, जिससे सड़कों पर भारी ट्रैफिक भी देखने मिला.
यह भी पढ़ें-