शहडोल। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों ने जमीनी स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं. खासकर बीजेपी इस बार बूथ स्तर पर टोलियां बनाकर तैयारी कर रही है, जबकि पिछली बार केवल दो सीटें जीतने वाली कांग्रेस प्रदेश की आधी से ज्यादा लोकसभा सीटों पर कब्जा जमाने का दावा कर चुकी है.
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी का राष्ट्रीय नेतृत्व प्रदेश पर फोकस करने वाला है. अमित शाह आगामी दो मार्च को प्रदेश का दौरा करेंगे. शहडोल लोकसभा सीट की तैयारी को परखने और पार्टी कार्यकर्ताओं में जान फूंकने के लिए शाह उमरिया में बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करेंगे.
इस कार्यक्रम में उमरिया, अनूपपुर, शहडोल, और कटनी जिले की बड़वारा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता भी शामिल होंगे, जिसमें बूथ संयोजक, बूथ समिति के सदस्य, ग्राम और नगर केंद्र के पालक संयोजक सहित भाजपा के कई कार्यकर्ताओं के शामिल होने की बात कही गयी है. संसदीय क्षेत्र के मीडिया प्रभारी चंद्रेश द्विवेदी ने बताया कि चुनाव से पहले बीजेपी का ये बड़ा कार्यक्रम है, जिसमें 20 से 25 हजार कार्यकर्ताओं के शामिल होने की संभावना है.
शहडोल की जगह उमरिया में करेंगे कार्यक्रम
बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन पहले शहडोल में होने वाला था, लेकिन अब ये उमरिया में होगा. संसदीय क्षेत्र के मीडिया प्रभारी चंद्रेश द्विवेदी के मुताबिक कार्यक्रम स्थल बदलने का फैसला इसलिए लिया गया है, क्योंकि ये कार्यकर्ताओं का सम्मेलन है और शहडोल संसदीय क्षेत्र में बड़वारा से लेकर अमरकंटक तक का क्षेत्र आता है. ऐसे में कार्यक्रम का सेंटर उमरिया तय किया गया है, जिससे कार्यकर्ताओं को आवागमन में आसानी हो.