शहडोल। प्रदेश के कई जिलों में बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है, जिसे लेकर शहडोल जिले में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. बर्ड फ्लू की गंभीर समस्या को देखते हुए पशुपालन विभाग ने अपने सभी क्षेत्रीय अधिकरियों और डॉक्टर्स को चौकन्ना रहने के निर्देश दिए हैं.
- बर्ड फ्लू को लेकर शहडोल में अलर्ट
शहडोल संभाग से जुड़े डिंडौरी जिले में भी कुछ कौओं की मौत हुई थी, जिसके बाद एहतियातन पशुपालन विभाग ने अलर्ट जारी किया है. पशुपालन विभाग शहडोल के उप संचालक डॉ बी बी एस चौहान का कहना है कि यह बीमारी राजस्थान से शुरू हुई है, और इसका असर राजस्थान से जुड़े 11 जिलों में देखने को मिल रहा है, वहीं शहडोल संभाग की बात करें तो अभी तक जिला पूरी तरह से सेफ है, यहां अब तक इस तरह की किसी भी बीमारी की रिपोर्ट सामने नहीं आई है और ना ही किसी पक्षी की मौत हुई है.
- पक्षियों की मौत होने पर सैम्पल भेजे जाएंगे भोपाल
बर्ड फ्लू को लेकर अधिकारियों और डॉक्टरों की मीटिंग की गई, जिसमें कहा गया कि अगर क्षेत्र में किसी तरह से पक्षियों की मौत होती है, तो उसके सैम्पल भोपाल भेजें. और पूरे इलाके में नजर बनाए रखें.
- मरे कौओं में मिले H5N8 वायरस
जिन कौओं की मौत हो रही है, उनमें H5N8 वायरस मिला है, और यह वायरस कौओं पर ही असर डाल रहा है, इसके कई स्ट्रेन देखने को मिले हैं, जो विभिन्न प्रकार के पक्षियों में बीमारी पैदा कर रहे हैं जैसे मुर्गियों में H1N1 वायरस मिल रहा है, जो इंसानों को भी इफ़ेक्ट करता है, लेकिन शहडोल जिले में अब तक ऐसी बीमारी सामने नहीं आई है.
हालांकि बर्ड फ्लू की दस्तक के बाद शहडोल जिला पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है, और पक्षियों पर डॉक्टर और अधिकारी नजर बनाए हुए हैं.