ETV Bharat / state

शहडोल मेडिकल कॉलेज में अब तक 50 लोगों की कोरोना से मौत, जानिए जिले के मौजूदा आंकड़े - शहडोल कोरोना संक्रमण मरीज संख्या

जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, हालांकि अक्टूबर महीने से जिले में कोरोना के हर दिन मिलने वाले मरीजों की संख्या में भारी गिरावट आई है. लेकिन मेडिकल कॉलेज में होने वाली मौत का आंकड़ा नहीं थमा है.

Know what are the figures of Corona in the district
जानिए जिले में कोरोना के क्या हैं आंकड़े
author img

By

Published : Oct 12, 2020, 11:25 AM IST

शहडोल। जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, हालांकि अक्टूबर महीने से जिले में कोरोना के हर दिन मिलने वाले मरीजों की संख्या में भारी गिरावट आई है. लेकिन मेडिकल कॉलेज में होने वाली मौतों का आंकड़ा नहीं थमा है. शहडोल मेडिकल कॉलेज में पिछले 2 दिनों में कोरोना संक्रमण से 2 लोगों की मौत हुई है, मृतकों में एक उमरिया जिले का और एक शहडोल नगर का है. मेडिकल कॉलेज में अब तक कोरोना संक्रमण से 50 लोगों की मौत हो चुकी है.

संक्रमित मरीजों में आई गिरावट

अक्टूबर महीने से ही जिले में कोरोना का संक्रमण कम हुआ है. सितंबर महीने तक जिस तादाद में हर दिन कोरोना के नए-नए मरीज मिल रहे थे, उस संख्या में काफी गिरावट आई है और अब 20 से कम ही मरीज हर दिन सामने आ रहे हैं. तो वहीं ठीक होने वालों की संख्या भी ज्यादा रहती है. लेकिन मेडिकल कॉलेज में कोरोना से मरने वालों की संख्या में कमी नहीं आ रही है. शहडोल मेडिकल कॉलेज में पिछले 2 दिनों में कोरोना संक्रमण से दो लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में एक उमरिया जिले का और एक शहडोल नगर का रहने वाला है.

कोरोना के क्रिटिकल मरीजों को अब नहीं किया जाएगा रेफर, जिला अस्पताल में जल्द चार वेंटिलेटर की सुविधा

बढ़ रहा मौत का आंकड़ा

मेडिकल कॉलेज में अब तक कोरोना संक्रमण से 50 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से 30 शहडोल जिले के हैं और 10-10 उमरिया और अनूपपुर जिले के हैं. इस तरह से मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान 50 लोगों की मौत अबतक हुई है. शनिवार को शहडोल नगर के 78 साल के मरीज की कोरोना संक्रमण से मौत हुई. जो 3 दिन पहले ही मेडिकल कॉलेज में भर्ती हुए थे, शनिवार को दोपहर करीब ढाई बजे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. वहीं रविवार को सुबह 8:30 बजे उमरिया जिला निवासी 50 वर्षीय मरीज ने दम तोड़ दिया वो पहले से ही कोरोना पॉजिटिव थे और 7 अक्टूबर को उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था.

24 घंटों में 13 नए मामले

जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13 नए मामले सामने आए हैं, रविवार को 292 सैंपल की जांच रिपोर्ट आई. जिसमें 13 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिले में कोरोना के कुल 2 हजार 188 मामले हो चुके हैं, वहीं रविवार को 7 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया, जिसके बाद अब तक 1 हजार 968 मरीज स्वस्थ होने के बाद घर जा चुके हैं. जिले में एक्टिव मरीज 195 रह गए हैं. वहीं अब तक 30 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है.

अब तक 27 हजार से ज्यादा सैंपल की हुई जांच

जिले में 11 अक्टूबर तक 27 हजार 232 सैंपल की जांच की जा चुकी है. पिछले 1 सप्ताह से लगातार ज्यादा से ज्यादा सैंपल की जांच की जा रही है. वहीं 600 के आसपास सैंपल हर दिन कलेक्ट किए जा रहे हैं. हालांकि जिले के लिए अच्छी खबर यह है कि अक्टूबर के महीने में कोरोना संक्रमण दर घटा है, पहले जिस तादाद में कोरोना के संक्रमित मरीज सितंबर तक मिलते रहे थे तब यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा था. जिससे एक्टिव मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही थी लेकिन अब इसमें कमी आई है. जिले में अब 195 एक्टिव केस ही बचे हैं तो वहीं ठीक होने वालों की संख्या में वृद्धि हुई है. जबकि हर दिन मिलने वाले नए मरीजों की संख्या में कमी देखने को मिली है.

शहडोल। जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, हालांकि अक्टूबर महीने से जिले में कोरोना के हर दिन मिलने वाले मरीजों की संख्या में भारी गिरावट आई है. लेकिन मेडिकल कॉलेज में होने वाली मौतों का आंकड़ा नहीं थमा है. शहडोल मेडिकल कॉलेज में पिछले 2 दिनों में कोरोना संक्रमण से 2 लोगों की मौत हुई है, मृतकों में एक उमरिया जिले का और एक शहडोल नगर का है. मेडिकल कॉलेज में अब तक कोरोना संक्रमण से 50 लोगों की मौत हो चुकी है.

संक्रमित मरीजों में आई गिरावट

अक्टूबर महीने से ही जिले में कोरोना का संक्रमण कम हुआ है. सितंबर महीने तक जिस तादाद में हर दिन कोरोना के नए-नए मरीज मिल रहे थे, उस संख्या में काफी गिरावट आई है और अब 20 से कम ही मरीज हर दिन सामने आ रहे हैं. तो वहीं ठीक होने वालों की संख्या भी ज्यादा रहती है. लेकिन मेडिकल कॉलेज में कोरोना से मरने वालों की संख्या में कमी नहीं आ रही है. शहडोल मेडिकल कॉलेज में पिछले 2 दिनों में कोरोना संक्रमण से दो लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में एक उमरिया जिले का और एक शहडोल नगर का रहने वाला है.

कोरोना के क्रिटिकल मरीजों को अब नहीं किया जाएगा रेफर, जिला अस्पताल में जल्द चार वेंटिलेटर की सुविधा

बढ़ रहा मौत का आंकड़ा

मेडिकल कॉलेज में अब तक कोरोना संक्रमण से 50 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से 30 शहडोल जिले के हैं और 10-10 उमरिया और अनूपपुर जिले के हैं. इस तरह से मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान 50 लोगों की मौत अबतक हुई है. शनिवार को शहडोल नगर के 78 साल के मरीज की कोरोना संक्रमण से मौत हुई. जो 3 दिन पहले ही मेडिकल कॉलेज में भर्ती हुए थे, शनिवार को दोपहर करीब ढाई बजे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. वहीं रविवार को सुबह 8:30 बजे उमरिया जिला निवासी 50 वर्षीय मरीज ने दम तोड़ दिया वो पहले से ही कोरोना पॉजिटिव थे और 7 अक्टूबर को उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था.

24 घंटों में 13 नए मामले

जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13 नए मामले सामने आए हैं, रविवार को 292 सैंपल की जांच रिपोर्ट आई. जिसमें 13 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिले में कोरोना के कुल 2 हजार 188 मामले हो चुके हैं, वहीं रविवार को 7 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया, जिसके बाद अब तक 1 हजार 968 मरीज स्वस्थ होने के बाद घर जा चुके हैं. जिले में एक्टिव मरीज 195 रह गए हैं. वहीं अब तक 30 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है.

अब तक 27 हजार से ज्यादा सैंपल की हुई जांच

जिले में 11 अक्टूबर तक 27 हजार 232 सैंपल की जांच की जा चुकी है. पिछले 1 सप्ताह से लगातार ज्यादा से ज्यादा सैंपल की जांच की जा रही है. वहीं 600 के आसपास सैंपल हर दिन कलेक्ट किए जा रहे हैं. हालांकि जिले के लिए अच्छी खबर यह है कि अक्टूबर के महीने में कोरोना संक्रमण दर घटा है, पहले जिस तादाद में कोरोना के संक्रमित मरीज सितंबर तक मिलते रहे थे तब यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा था. जिससे एक्टिव मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही थी लेकिन अब इसमें कमी आई है. जिले में अब 195 एक्टिव केस ही बचे हैं तो वहीं ठीक होने वालों की संख्या में वृद्धि हुई है. जबकि हर दिन मिलने वाले नए मरीजों की संख्या में कमी देखने को मिली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.