शहडोल। जिले में लगातार कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज हो गई है. हर दिन नए-नए मरीज सामने आ रहे हैं. बीते बुधवार को एक बार फिर से शहडोल जिले में 30 कोरोना के नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जबकि एक व्यक्ति की तो मौत भी हो गई है. वहीं 24 लोग ठीक भी हुए हैं जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है और घर भेज दिया गया है. जिले में लगातार एक्टिव केस की संख्या बढ़ रही है. जिसके बाद टोटल एक्टिव केस की संख्या 164 है.
मरने वालों की संख्या 4
इतना ही नहीं जिले में कोरोना ने अब अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है, अब तक जिले में जितने भी कोरोना मरीज मिल रहे थे वह ठीक भी हो जा रहे थे. लेकिन मरने वालों की संख्या जीरो थी वहीं अगस्त महीने में कोरोना से लोगों की मौत का सिलसिला शुरु हो गया है जो बढ़कर 4 हो गया है. बुधवार को भी एक 55 साल की महिला कोरोना से जंग हार गई है.
24 लोगों ने जीती कोरोना से जंग
जहां एक ओर कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. वहीं ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़ रही है. बुधवार को एक साथ 24 लोग ठीक हुए जिन्हें डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया. वहीं शहडोल में अबतक 271 लोग कोरोना से पूरी तरह से ठीक हो गए हैं.
जिले में अब तक 11,170 लोगों के कोरोना सैंपल लिए जा चुके हैं, जिसमें से 10,571 लोगों की रिपोर्ट भी आ चुकी है. जिले में अब तक 439 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है. जिसमें से 164 एक्टिव केस हैं और इनका इलाज जारी है.