ETV Bharat / state

एक ही परिवार के 24 लोग कोरोना संक्रमित - कोरोना वायरस

शहडोल जिले में कोरोना वायरस के मरीज बढ़ते ही जा रहे हैं, जहां एक ही परिवार के 24 लोग कोरोना संक्रमित हो गए.

24 people of the same family corona infected
24 लोग कोरोना संक्रमित
author img

By

Published : Mar 28, 2021, 11:08 AM IST

शहडोल। कोरोना का कहर जहां एक बार फिर से देश में देखने को मिल रहा है, तो वहीं जिला भी इससे अछूता नहीं है. यहां दिनोंदिन कोरोना वायरस के मरीज बढ़ते ही जा रहे हैं. आलम यह है कि जिले में भी एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसके बाद भी लोगों में मास्क और सोशल डिस्टेंस को लेकर गंभीरता देखने को नहीं मिल रही है. अब तक जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 109 हो चुकी है, जिसमें होम आइसोलेशन में इलाजरत मरीजों की संख्या 81 है, तो मेडिकल कॉलेज में इलाजरत मरीजों की संख्या 28 है.

18 पॉजिटिव मिले
कोरोना वायरस के 369 सैंपल टेस्ट की रिपोर्ट आई, जिसमें से 18 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. वहीं 337 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिले में अब तक 80,713 लोगों के सैंपल लिए जा चुके है, जिसमें से 3,153 लोग कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए थे. इसमें से 3,014 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हो चुके हैं.

कोरोना संक्रमण पर प्रशासन सख्त, चलाया रोको टोको अभियान



एक ही परिवार के 24 लोग संक्रमित
कोरोना वायरस का असली बम गुरुवार को फूटा था, जब जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 20 घरौला मोहल्ला में एक ही परिवार के 24 लोग एक साथ कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उस दिन टोटल 27 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी, जिसमें से 24 लोग तो एक ही परिवार के रहे.

उस परिवार के मुताबिक, उनकी माता का निधन 6 मार्च को हुआ था. 17 मार्च को अस्थि विसर्जन करने वो लोग इलाहाबाद गए हुए थे. इस दौरान घर में आए मेहमानों में से किसी से कोरोना का संक्रमण हुआ है. इसमें सबसे पहले उनकी भाभी प्रभावित हुई. गुरुवार को घर के 24 सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. हालांकि परिवार के अधिकतर सदस्यों में कोरोना के लक्षण परिलक्षित नहीं हो रहे हैं. देर शाम अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा सहित अन्य अधिकारी स्थिति का जायजा लेने भी पहुंचे थे. घर के आसपास के क्षेत्र को सैनिटाइज भी कराया गया.

शहडोल। कोरोना का कहर जहां एक बार फिर से देश में देखने को मिल रहा है, तो वहीं जिला भी इससे अछूता नहीं है. यहां दिनोंदिन कोरोना वायरस के मरीज बढ़ते ही जा रहे हैं. आलम यह है कि जिले में भी एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसके बाद भी लोगों में मास्क और सोशल डिस्टेंस को लेकर गंभीरता देखने को नहीं मिल रही है. अब तक जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 109 हो चुकी है, जिसमें होम आइसोलेशन में इलाजरत मरीजों की संख्या 81 है, तो मेडिकल कॉलेज में इलाजरत मरीजों की संख्या 28 है.

18 पॉजिटिव मिले
कोरोना वायरस के 369 सैंपल टेस्ट की रिपोर्ट आई, जिसमें से 18 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. वहीं 337 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिले में अब तक 80,713 लोगों के सैंपल लिए जा चुके है, जिसमें से 3,153 लोग कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए थे. इसमें से 3,014 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हो चुके हैं.

कोरोना संक्रमण पर प्रशासन सख्त, चलाया रोको टोको अभियान



एक ही परिवार के 24 लोग संक्रमित
कोरोना वायरस का असली बम गुरुवार को फूटा था, जब जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 20 घरौला मोहल्ला में एक ही परिवार के 24 लोग एक साथ कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उस दिन टोटल 27 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी, जिसमें से 24 लोग तो एक ही परिवार के रहे.

उस परिवार के मुताबिक, उनकी माता का निधन 6 मार्च को हुआ था. 17 मार्च को अस्थि विसर्जन करने वो लोग इलाहाबाद गए हुए थे. इस दौरान घर में आए मेहमानों में से किसी से कोरोना का संक्रमण हुआ है. इसमें सबसे पहले उनकी भाभी प्रभावित हुई. गुरुवार को घर के 24 सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. हालांकि परिवार के अधिकतर सदस्यों में कोरोना के लक्षण परिलक्षित नहीं हो रहे हैं. देर शाम अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा सहित अन्य अधिकारी स्थिति का जायजा लेने भी पहुंचे थे. घर के आसपास के क्षेत्र को सैनिटाइज भी कराया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.