शहडोल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहले ही निर्देश दे चुके हैं कि सभी जिलों में माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर उनका सफाया किया जाएं. पिछले कुछ दिनों से शहडोल जिले में भी माफियाओं पर सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वालों पर पुलिस और प्रशासन का एक्शन जारी है. इसी कड़ी में जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है. वहीं अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई को लेकर कलेक्टर सत्येंन्द्र सिंह ने भी साफ कर दिया है कि आगे भी एक्शन जारी रहेगा.
होती रहेगी कार्रवाई- कलेक्टर
कलेक्टर सत्येंन्द्र सिंह ने बताया कि अभी माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई चल रही है. चाहे फिर वो रेत माफिया हों चाहे भू माफिया हो, चाहे ड्रग माफिया हो, या लोगों की जमीन हड़पने वाले लोग हों. प्रशासन सभी के विरुद्ध कार्रवाई कर रहा है. कलेक्टर के मुताबिक इस मुहिम में अब तक 50 एकड़ से ज्यादा की सरकारी जमीन मुक्त करा ली गई है और लगभग 70 दुकानें हमने तोड़ने की कार्रवाई हैं.
कलेक्टर सत्येंन्द्र सिंह ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि प्रशासन का बुढ़ार, शहडोल, धनपुरी, ब्यौहारी और जयसिंह नगर में पहले से ही लगातार अभियान चालू है और जो भी इस तरह के लोग हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ बेदखल की कार्रवाई की जा रही है.