सिवनी। पढ़ेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया. ये स्लोगन बोलने में ठीक लग रहा है. सुनने में भी ठीक लग रहा है. लेकिन वाकई में स्कूलों में ऐसा कुछ नहीं हो रहा है. मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के शासकीय स्कूल से एक वीडियो सामने आया है. यहां देर रात स्कूल में शिक्षक और उनके साथी बैठकर जाम पीये जा रहे हैं.
ये वीडियो लखनादौन विकासखंड के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल, गणेशगंज का है, जो कि सोशल मीडिया पर काफी चर्चाएं बटोर रहा है. बटोरे भी क्यों नहीं. आखिर इस वीडियो में स्कूल के शिक्षक और उनके साथी देर रात शराब पीते जो नजर आ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक लगातार पिछले कुछ दिनों से गणेशगंज हायर सेकेंडरी स्कूल के शिक्षक अपने साथियों स्कूल में शराब पीते आ रहे हैं, जिनकी पोल अब वायरल वीडियो ने खोल दी है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि चार लोगों ने पाठशाला को मधुशाला बना दिया है.
प्राचार्य ने जवाब देने से मुंह फेरा
वीडियो वायरल होने के बाद स्कूल कई सवालों के घेरे में आ गया है. इस मामले में जब स्कलू के प्राचार्य पीके गजभिये से बात की गई तो उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देना मुनासिब न समझते हुए मुंह फेर लिया. उन्होंने कहा कि हम अपने स्तर पर कार्रवाई कर रहे हैं.
भिंड में हुआ था कुछ ऐसा
भिंड के शासकीय मिडिल स्कूल हरीक्षा में अवैध शराब की फैक्ट्री संचालित की जा रही थी, जहां पुलिस ने छापा मारकर सैकड़ों लीटर शराब जब्त किया था.
भिंड: शिक्षा का मंदिर बना शराब बनाने का अड्डा
शासकीय मिडिल स्कूल हरीक्षा में पुलिस को अवैध शराब बनाने की सूचना मिली थी, इसी सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने स्कूल पर छापा मारा, पुलिस ने मौके से 50 लीटर ओपी, 100 लीटर देसी मसाला शराब और 115 क्वॉर्टर देसी मसाले को जब्त किया था. वहीं स्कूल के पास रखी करब में करीब 3,100 क्वार्टर का खाली बारदाना भी जब्त किया था.
सरकारी स्कूल में रखी थी कच्ची शराब
जबलपुर में एक सरकारी स्कूल में रखी अवैध शराब बरामद की गई थी. आरोपियों ने पुलिस और आबकारी विभाग से बचने के लिए बंद सरकारी स्कूल को शराब रखने का गोदाम बना रखा था.
जबलपुर: सरकारी स्कूल में रखी थी कच्ची शराब, आबकारी विभाग ने मारा छापा
अवैध शराब बनाने वाले लोग आबकारी और पुलिस से बचने के लिए सरकारी स्कूल का उपयोग कर रहे थे. खास बात ये है कि इस पूरे मामले की स्कूल में पदस्थ कर्मचारी और वहां पदस्थ लोगों को जानकारी ही नहीं थी.