ETV Bharat / state

शर्मनाकः शिक्षा के मंदिर में गुरुजी छलका रहे जाम - viral video of teachers drinking alchol

सिवनी जिले के लखनादौन विकासखंड के गणेशगंज शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल का एक वीडियो है, जो सोशल मीडिया पर काफी चर्चाएं बटोर रहा है. बटोरे भी क्यों नहीं. आखिर इस वीडियो में स्कूल के शिक्षक और उनके साथी देर रात शराब पीते जो नजर आ रहे हैं.

teachers drinking alchol at school
गुरुजी छलका रहे जाम
author img

By

Published : Feb 27, 2021, 8:57 AM IST

Updated : Feb 27, 2021, 9:25 AM IST

सिवनी। पढ़ेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया. ये स्लोगन बोलने में ठीक लग रहा है. सुनने में भी ठीक लग रहा है. लेकिन वाकई में स्कूलों में ऐसा कुछ नहीं हो रहा है. मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के शासकीय स्कूल से एक वीडियो सामने आया है. यहां देर रात स्कूल में शिक्षक और उनके साथी बैठकर जाम पीये जा रहे हैं.

स्कूल में गुरुजी छलका रहे जाम

ये वीडियो लखनादौन विकासखंड के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल, गणेशगंज का है, जो कि सोशल मीडिया पर काफी चर्चाएं बटोर रहा है. बटोरे भी क्यों नहीं. आखिर इस वीडियो में स्कूल के शिक्षक और उनके साथी देर रात शराब पीते जो नजर आ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक लगातार पिछले कुछ दिनों से गणेशगंज हायर सेकेंडरी स्कूल के शिक्षक अपने साथियों स्कूल में शराब पीते आ रहे हैं, जिनकी पोल अब वायरल वीडियो ने खोल दी है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि चार लोगों ने पाठशाला को मधुशाला बना दिया है.

प्राचार्य ने जवाब देने से मुंह फेरा

वीडियो वायरल होने के बाद स्कूल कई सवालों के घेरे में आ गया है. इस मामले में जब स्कलू के प्राचार्य पीके गजभिये से बात की गई तो उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देना मुनासिब न समझते हुए मुंह फेर लिया. उन्होंने कहा कि हम अपने स्तर पर कार्रवाई कर रहे हैं.

government higher secondary ganeshganj
गणेशगंज शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल

भिंड में हुआ था कुछ ऐसा

भिंड के शासकीय मिडिल स्कूल हरीक्षा में अवैध शराब की फैक्ट्री संचालित की जा रही थी, जहां पुलिस ने छापा मारकर सैकड़ों लीटर शराब जब्त किया था.

भिंड: शिक्षा का मंदिर बना शराब बनाने का अड्डा

शासकीय मिडिल स्कूल हरीक्षा में पुलिस को अवैध शराब बनाने की सूचना मिली थी, इसी सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने स्कूल पर छापा मारा, पुलिस ने मौके से 50 लीटर ओपी, 100 लीटर देसी मसाला शराब और 115 क्वॉर्टर देसी मसाले को जब्त किया था. वहीं स्कूल के पास रखी करब में करीब 3,100 क्वार्टर का खाली बारदाना भी जब्त किया था.

सरकारी स्कूल में रखी थी कच्ची शराब

जबलपुर में एक सरकारी स्कूल में रखी अवैध शराब बरामद की गई थी. आरोपियों ने पुलिस और आबकारी विभाग से बचने के लिए बंद सरकारी स्कूल को शराब रखने का गोदाम बना रखा था.

जबलपुर: सरकारी स्कूल में रखी थी कच्ची शराब, आबकारी विभाग ने मारा छापा

अवैध शराब बनाने वाले लोग आबकारी और पुलिस से बचने के लिए सरकारी स्कूल का उपयोग कर रहे थे. खास बात ये है कि इस पूरे मामले की स्कूल में पदस्थ कर्मचारी और वहां पदस्थ लोगों को जानकारी ही नहीं थी.

सिवनी। पढ़ेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया. ये स्लोगन बोलने में ठीक लग रहा है. सुनने में भी ठीक लग रहा है. लेकिन वाकई में स्कूलों में ऐसा कुछ नहीं हो रहा है. मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के शासकीय स्कूल से एक वीडियो सामने आया है. यहां देर रात स्कूल में शिक्षक और उनके साथी बैठकर जाम पीये जा रहे हैं.

स्कूल में गुरुजी छलका रहे जाम

ये वीडियो लखनादौन विकासखंड के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल, गणेशगंज का है, जो कि सोशल मीडिया पर काफी चर्चाएं बटोर रहा है. बटोरे भी क्यों नहीं. आखिर इस वीडियो में स्कूल के शिक्षक और उनके साथी देर रात शराब पीते जो नजर आ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक लगातार पिछले कुछ दिनों से गणेशगंज हायर सेकेंडरी स्कूल के शिक्षक अपने साथियों स्कूल में शराब पीते आ रहे हैं, जिनकी पोल अब वायरल वीडियो ने खोल दी है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि चार लोगों ने पाठशाला को मधुशाला बना दिया है.

प्राचार्य ने जवाब देने से मुंह फेरा

वीडियो वायरल होने के बाद स्कूल कई सवालों के घेरे में आ गया है. इस मामले में जब स्कलू के प्राचार्य पीके गजभिये से बात की गई तो उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देना मुनासिब न समझते हुए मुंह फेर लिया. उन्होंने कहा कि हम अपने स्तर पर कार्रवाई कर रहे हैं.

government higher secondary ganeshganj
गणेशगंज शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल

भिंड में हुआ था कुछ ऐसा

भिंड के शासकीय मिडिल स्कूल हरीक्षा में अवैध शराब की फैक्ट्री संचालित की जा रही थी, जहां पुलिस ने छापा मारकर सैकड़ों लीटर शराब जब्त किया था.

भिंड: शिक्षा का मंदिर बना शराब बनाने का अड्डा

शासकीय मिडिल स्कूल हरीक्षा में पुलिस को अवैध शराब बनाने की सूचना मिली थी, इसी सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने स्कूल पर छापा मारा, पुलिस ने मौके से 50 लीटर ओपी, 100 लीटर देसी मसाला शराब और 115 क्वॉर्टर देसी मसाले को जब्त किया था. वहीं स्कूल के पास रखी करब में करीब 3,100 क्वार्टर का खाली बारदाना भी जब्त किया था.

सरकारी स्कूल में रखी थी कच्ची शराब

जबलपुर में एक सरकारी स्कूल में रखी अवैध शराब बरामद की गई थी. आरोपियों ने पुलिस और आबकारी विभाग से बचने के लिए बंद सरकारी स्कूल को शराब रखने का गोदाम बना रखा था.

जबलपुर: सरकारी स्कूल में रखी थी कच्ची शराब, आबकारी विभाग ने मारा छापा

अवैध शराब बनाने वाले लोग आबकारी और पुलिस से बचने के लिए सरकारी स्कूल का उपयोग कर रहे थे. खास बात ये है कि इस पूरे मामले की स्कूल में पदस्थ कर्मचारी और वहां पदस्थ लोगों को जानकारी ही नहीं थी.

Last Updated : Feb 27, 2021, 9:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.