ETV Bharat / state

पंजाब से कर्नाटक जा रहा परचून से भरा खड़ा ट्रक पलटा, गलत तरीके से लोडिंग किए जाने पर हुआ हादसा - छपारा थाना

NH-7 पर ट्रक पंजाब से परचून भरकर कर्नाटक जा रहा था. एक तरफ अधिक लोड होने के कारण ट्रक अनबैलेंस हो कर पलट गया.

truck full of groceries overturned
पंजाब से कर्नाटक जा रहा परचून से भरा खड़ा ट्रक पलटा
author img

By

Published : Dec 15, 2019, 7:36 PM IST

सिवनी। जिले के छपारा थाना अंतर्गत NH-7 पर ट्रक पंजाब से परचून भरकर कर्नाटक जा रहा था. ट्रक को ग्राम घुनई घाट के पहले दो दिन से खड़ा किया गया था, दूसरे दिन दोपहर लगभग डेढ़ बजे एक तरफ अधिक लोड होने के कारण ट्रक अनबैलेंस हो कर पलट गया.

पंजाब से कर्नाटक जा रहा परचून से भरा खड़ा ट्रक पलटा

ड्राइवर ने बताया कि गाड़ी में लोडिंग गलत तरीके से की गई थी. परचून के बड़े बण्डल एक तरफ होने के कारण ट्रक में माल का भार एकतरफा हो गया था. जिसके कारण गाड़ी पलट गयी. दुर्घटना के चलते वाहन में भरे हुए कार्टून सड़क पर बिखर गए, जिससे एक तरफ की रोड भी बंद होने से आवागमन प्रभावित हुआ.

पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर एक तरफ की रोड ब्लॉक की गई एवं जेसीबी से रोड पर फैले बंडल्स को किनारे पर किया गया.

सिवनी। जिले के छपारा थाना अंतर्गत NH-7 पर ट्रक पंजाब से परचून भरकर कर्नाटक जा रहा था. ट्रक को ग्राम घुनई घाट के पहले दो दिन से खड़ा किया गया था, दूसरे दिन दोपहर लगभग डेढ़ बजे एक तरफ अधिक लोड होने के कारण ट्रक अनबैलेंस हो कर पलट गया.

पंजाब से कर्नाटक जा रहा परचून से भरा खड़ा ट्रक पलटा

ड्राइवर ने बताया कि गाड़ी में लोडिंग गलत तरीके से की गई थी. परचून के बड़े बण्डल एक तरफ होने के कारण ट्रक में माल का भार एकतरफा हो गया था. जिसके कारण गाड़ी पलट गयी. दुर्घटना के चलते वाहन में भरे हुए कार्टून सड़क पर बिखर गए, जिससे एक तरफ की रोड भी बंद होने से आवागमन प्रभावित हुआ.

पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर एक तरफ की रोड ब्लॉक की गई एवं जेसीबी से रोड पर फैले बंडल्स को किनारे पर किया गया.

Intro:परचून से भरा खड़ा ट्रक पलटा, कोई हताहत नही
Body:सिवनी:-
जिले के छपारा थाना अंतर्गत घुनई घाटी पर राष्ट्रीय राजमार्ग- सात पर पंजाब से परचून भरकर कर्नाटक जा रहा ट्रक ग्राम घुनई घाट के पहले मोड़ पर दो दिन से खड़ा किया गया था। दूसरे दिन दोपहर लगभग डेढ़ बजे एकतरफ अधिक लोडेड होने के कारण अनबैलेंस के चलते पलट गया
ड्राइवर ने बताया कि गाड़ी में लोडिंग ही गलत तरीके से की गई थी परचून के बड़े बण्डल एक तरफ होने के कारण ट्रक में माल का भार एकतरफा हो गया। जिसके कारण गाड़ी पलट गयी उक्त दुर्घटना के चलते वाहन में भरे हुए कार्टून सड़क पर बिखर गये। जिससे एक तरफ की रोड भी बंद होने से आवागमन प्रभावित हुआ।
उक्त ट्रक क्रमाँक टीएन 52 एच 5861 के ड्राइवर और हेल्पर ने बताया इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है, वहीं परचून के बण्डल्स को जेसीबी की सहायता से सड़क के किनारे किया जा रहा है।Conclusion:पुलिस द्वारा मोके पर पहुँचकर एक तरफ की रोड ब्लॉक की गई एवं जेसीबी से रोड पर फैले बंडल्स को किनारे पर किया गया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.