ETV Bharat / state

हैंडपंप के पास बनाया जा रहा शौचालय, ग्रामीणों ने जताई आपत्ति

सिवनी जिले के गणेशगंज पंचायत में हैंडपंप और आंगनबाड़ी के पास शौचालय का निर्माण किया जा रहा है. जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया है, उन्होंने मांग की है कि शौचालय को बस स्टैंड में बनवाया जाए, जिससे ग्रामीण दूषित पानी पीने के लिए मजबूर न हों.

Toilets being built near hand pumps in seoni
हैंडपंप के पास बनाया जा रहा शौचालय
author img

By

Published : Sep 21, 2020, 2:21 AM IST

सिवनी। जनपद पंचायत लखनादौन के अंतर्गत आने वाली गणेशगंज पंचायत में शौचालय का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जिसको लेकर अब ग्रामीणों ने आपत्ति जताई है. ग्रामीणों का कहना है कि शौचालय पेय जल के लिए प्रयोग आने वाले हैंडपंप के पास बनाया जा रहा है, जिससे लोगों को दूषित पानी पीने के लिए मजबूर होना पड़ेगा. इस कारण से ग्रामीणों में शौचालय निर्माण को लेकर रोष व्याप्त है.

शौचालय निर्माण से ग्रामीणों को आपत्ति

उन्होंने बताया कि जिस जगह पर शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है, उसी के बिल्कुल करीब एक हैंडपंप है, जो कई सालों से गांव के लोगों की प्यास बुझाते आया है. हैंडपंप के बगल से शौचालय का सेप्टिक टैंक बनाने से आने वाले समय में लोगों को दूषित पानी पीने के लिए मजबूर होना पड़ेगा. वहीं शौचालय के करीब आंगनबाड़ी भवन भी बना हुआ है. आंगनबाड़ी भवन की दीवार से सटाकर शौचालय का निर्माण करने से आने वाले समय में बच्चों को भी गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है. इसके अलावा पानी की टंकी से नल जल योजना की पाइप लाइन भी बिछी हुई है, जिससे कभी कोई टूट-फूट होने पर गंदा पानी ग्रामीणों के घर पहुंच सकता है.

ग्रामीणों ने मांग की है कि यह शौचालय बस्ती के अंदर ना बनाकर बस स्टैंड में बनाई जाए, जिससे बिना आपत्ति लोगों को सुविधा हो जाएगी. इस पूरे मामले पर जब सरपंच-सचिव से जानकारी ली गई तो वे कैमरे के सामने आने से बचते नजर आये. वहीं उच्चाधिकारियों को फोन के माध्यम से मामले से अवगत कराया गया है. जिस पर उन्होंने मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है.

सिवनी। जनपद पंचायत लखनादौन के अंतर्गत आने वाली गणेशगंज पंचायत में शौचालय का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जिसको लेकर अब ग्रामीणों ने आपत्ति जताई है. ग्रामीणों का कहना है कि शौचालय पेय जल के लिए प्रयोग आने वाले हैंडपंप के पास बनाया जा रहा है, जिससे लोगों को दूषित पानी पीने के लिए मजबूर होना पड़ेगा. इस कारण से ग्रामीणों में शौचालय निर्माण को लेकर रोष व्याप्त है.

शौचालय निर्माण से ग्रामीणों को आपत्ति

उन्होंने बताया कि जिस जगह पर शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है, उसी के बिल्कुल करीब एक हैंडपंप है, जो कई सालों से गांव के लोगों की प्यास बुझाते आया है. हैंडपंप के बगल से शौचालय का सेप्टिक टैंक बनाने से आने वाले समय में लोगों को दूषित पानी पीने के लिए मजबूर होना पड़ेगा. वहीं शौचालय के करीब आंगनबाड़ी भवन भी बना हुआ है. आंगनबाड़ी भवन की दीवार से सटाकर शौचालय का निर्माण करने से आने वाले समय में बच्चों को भी गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है. इसके अलावा पानी की टंकी से नल जल योजना की पाइप लाइन भी बिछी हुई है, जिससे कभी कोई टूट-फूट होने पर गंदा पानी ग्रामीणों के घर पहुंच सकता है.

ग्रामीणों ने मांग की है कि यह शौचालय बस्ती के अंदर ना बनाकर बस स्टैंड में बनाई जाए, जिससे बिना आपत्ति लोगों को सुविधा हो जाएगी. इस पूरे मामले पर जब सरपंच-सचिव से जानकारी ली गई तो वे कैमरे के सामने आने से बचते नजर आये. वहीं उच्चाधिकारियों को फोन के माध्यम से मामले से अवगत कराया गया है. जिस पर उन्होंने मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.